Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best संभलने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best संभलने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसंभलने पर शायरी, संभलने,

  • 16 Followers
  • 40 Stories

Nandraj Yadav

#संभलने के फिराक में हूंnojoto #shayari_dil_se #status

read more

𝕾𝖚𝖍𝖆𝖓𝖎 𝕾𝖍𝖆𝖗𝖒𝖆

हम बहुत गिरे ....








          लेकिन अब गिर कर संभलने लगे हैं!!! #गिरे
#संभलने

Meenakshi Sethi

संभलने दे ज़रा 
अभी नासूर बन गम रिस रहा है,
ज़ख्म ताज़ा हैं अभी, घाव भी नया-नया है ।

न उम्मीदें लगा मुझसे यूँ मुस्कुराने की,
तू क्या जाने जो खोया उसकी कीमत क्या है ?

संभलने दे ज़रा 
तपती रेत पर चल कर आई हूँ दूर से,
अभी तेरे संगमरमर भी मेरे पाँव के छालों को जलाते हैं ।

न चिराग जला मेरी खातिर दहलीज़ पर,
मुझे रोशनी की एक किरन भी आँखों में चुभती है ।

संभलने दे ज़रा 
अभी कमज़ोर हैं कदम, लड़खड़ा जाते हैं, 
सहारे की आदत न हो जाए बस इस बात से डरती हूँ ।

चलने दे अकेला कुछ दूर, यादें मुझको सताती हैं, 
अभी महफिल में शिरकत मुझे तन्हा कर जाती है ।

-Copywrite 2019 Meenakshi Sethi, Wings Of Poetry 








 #संभलने दे ज़रा #collab #yqbhaijan 
#wingsofpoetry

patel ji

#संभलने का हुनर #Joker

read more
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए–जिंदगी,

चलने का न सही संभलने का हुनर तो आ गया.।
💯✨

©Patel Ji #संभलने का हुनर 

#Joker

सौरभ अश्क

बे अदब
बे मिजाज
से हो गए
तुम्हारी खैरियत को
हम नजरंदाज हो गए 

भूले न कभी 
वफा तुम्हारी
खता, कहर, 
हर सितम पर
झूठा सवाल हो गए ।

अब रहें भी तो
बच क्या जायेगा
कत्ल के सारे
झूठे इल्जाम 
मेरे सर हो गए ।

दुआ चाहती है
मेरे उठे हाथों से
बचे सांस पर
मेरी रूह पर
सिर्फ तुम्हारा
नाम हो जाए।

न कहेंगे कभी
इल्जाम के हर
दरख़्त से
सुबहो शाम हो गए
हम इस तरह
तेरी खुशी में बदनाम
हो गए।

©सौरभ अश्क #love
#broken
#बेबुनियादीरिश्ते 
#संभलने 

#LateNight

M Shubham

मै सोच रहा था कि तुमपे एक #किताब लिख जाऊं फिर सोचा #नौजवानों को क्यों #संभलने का #राह लिख जाऊं बहुत #झुक गया , अब इतना #आसान नहीं की अपना #इज्जत भी तेरे #क़दमों में #झुका पाऊं

read more
मै सोच रहा था कि तुमपे एक किताब लिख जाऊं
फिर सोचा नौजवानों को क्यों संभलने का राह लिख जाऊं
बहुत झुक गया , अब इतना आसान नहीं की अपना इज्जत भी तेरे क़दमों में झुका पाऊं मै सोच रहा था कि तुमपे एक #किताब लिख जाऊं
फिर सोचा #नौजवानों को क्यों #संभलने का #राह लिख जाऊं
बहुत #झुक गया , अब इतना #आसान नहीं की अपना #इज्जत भी तेरे #क़दमों में #झुका पाऊं

be_juban

read more
क्या खोया है तूने
अरे खोया क्या है तूने...
और क्या बिगड़ा है अभी तक,

वक़्त को थोड़ा तो और ढलने दे,

क्यों कोसता है खुद को...
अरे कोसता क्यों है खुद को,

कुछ देर ठहर.....

तू......कुछ देर ठहर.....

उस ढलते वक़्त में खुद को संभलने तो दे।
उस ढलते वक़्त में खुद को संभलने तो दे।।

Suresh Daiya ink

read more
-: संभलने द्दो :-

रोने दो बिखरने दो बिखर के टूट जाने दो
गिर गया में मुझे खुद ही संभलने दो
तुम चार दिन का सहारा बन मुहे ना कमजोर करो
मुझे अकेले ही जीना है मुझे अकेले ही चलने दो
शुक्रिया हर उस शख्स का जिसने मुझे हकीकत दिखाई
अब ख्वाबो को छोड़ दीया मुझे हकीकत में जीने दो
कहा हो पाया है कोई किसी का जूठे जहां में
में भी जूठा हु मुझे सच के साथ जाने दो
टूट गया बिखर गया खुद से बहोत रुठ गया
मुझे अकेले हँसने दो मुझे अब संभलने दो..!!

@Suresh._.Daiya.ink

Xn Niku

read more
वो गुजरी मेरी गली से,तन्हाई में जीने की आशाएँ दे गई है।
भुला चुके थे जिन यादों को,फिर उन्हीं यादों की नाशाएँ दे गई है।
क्या करू यारो,
मुझे तोड़ा जिस खुदगर्ज ने,वही संभलने की दुआएँ दे गई है।।

जिन्हें कहा करते थे जानेवफा,गम-ए-महफिल में सजाएँ दे गई है।
वो ठहरा जालिम सीतमगर,मोहब्बते जख्म की दवाएँ दे गई है।
क्या करू यारो,
मुझे तोड़ा जिस खुदगर्ज ने,वही संभलने की दुआएँ दे गई है।।

--Xn niku.

Sudeep Keshri✍️✍️

#जिंदगी अपने तरीके से जीने का #इरादा रखता हूं जब कभी गिरे तो #संभलने का माद्दा रखता हूं कोई कुछ भी कर ले बस मन की सुनने की #इच्छा रखता हूं लेकिन फिर यह क्या हुआ ........ जिंदगी में एक ऐसा भी मोड़ आया जब मैं खुद को खुद के #समझ से परे पाया तब सिर्फ #मां की #सलाह काम आई उसने ही मेरे डूबती नैया को पार लगाई क्योंकि ..............

read more
जिंदगी अपने तरीके से जीने का इरादा रखता हूं 
जब कभी गिरे तो संभलने का माद्दा रखता  हूं 
कोई कुछ भी कर ले बस मन  की सुनने की इच्छा रखता हूं लेकिन फिर यह क्या हुआ ........
जिंदगी में एक ऐसा भी मोड़ आया 
जब मैं खुद को खुद के समझ से परे पाया 
तब सिर्फ मां की  सलाह  काम आई
उसने ही मेरे डूबती नैया को पार लगाई 
क्योंकि ..............
जिंदगी  अपने तरीके से जीने का इरादा रखता हूं #जिंदगी अपने तरीके से जीने का #इरादा रखता हूं 
जब कभी गिरे तो #संभलने का माद्दा रखता  हूं 
कोई कुछ भी कर ले बस मन  की सुनने की #इच्छा रखता हूं लेकिन फिर यह क्या हुआ ........
जिंदगी में एक ऐसा भी मोड़ आया 
जब मैं खुद को खुद के #समझ से परे पाया 
तब सिर्फ #मां की  #सलाह  काम आई
उसने ही मेरे डूबती नैया को पार लगाई 
क्योंकि ..............
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile