Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best क़दमों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best क़दमों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutक़दमों की आवाज़, क़दमों,

  • 8 Followers
  • 29 Stories

Nirankar Trivedi

#क़दमों के निशान ही दिखेंगे तुझे , और मंजिलों को आसमान दूंगा। ऊषा माथुर चिंतन Shiza Noor aman6.1 Shipra Verma

read more
रख रहा हूं एक एक सवाल तेरा,
ऐ जमाने उनका भी जवाब दूंगा।
कदमों के निशान ही दिखेंगे तुझे,
और मंजिलों को आसमान दूंगा । #क़दमों के निशान ही दिखेंगे तुझे ,
और मंजिलों को आसमान दूंगा। ऊषा माथुर चिंतन Shiza Noor aman6.1 Shipra Verma

Ravi S. Singh 'चंचल'(Hindian)

#क़दमों के निशान

read more
पत्थर की दुनियां में कुछ
लोग मोम सा
पिघल जाते हैं।
जो दूर तक चलने का हौसला रखते हैं
वही क़दमों के निशान छोड़ जाते हैं। #क़दमों के निशान

kavi manish mann

आहट तेरे क़दमों की, अब सुनाई नहीं देती।

ख़ता क्या हो गई, क्यूंँ दिखाई नहीं देती।

कॉरोना का डर है या खफा है मुझसे।

मेरे जीत की अब क्यूंँ, बधाई नहीं देती। #आहट #तेरे #क़दमों #की
#korona

M Shubham

मै सोच रहा था कि तुमपे एक #किताब लिख जाऊं फिर सोचा #नौजवानों को क्यों #संभलने का #राह लिख जाऊं बहुत #झुक गया , अब इतना #आसान नहीं की अपना #इज्जत भी तेरे #क़दमों में #झुका पाऊं

read more
मै सोच रहा था कि तुमपे एक किताब लिख जाऊं
फिर सोचा नौजवानों को क्यों संभलने का राह लिख जाऊं
बहुत झुक गया , अब इतना आसान नहीं की अपना इज्जत भी तेरे क़दमों में झुका पाऊं मै सोच रहा था कि तुमपे एक #किताब लिख जाऊं
फिर सोचा #नौजवानों को क्यों #संभलने का #राह लिख जाऊं
बहुत #झुक गया , अब इतना #आसान नहीं की अपना #इज्जत भी तेरे #क़दमों में #झुका पाऊं

Geet

#OpenPoetry तू पुतली मेरी आंखों की,
 मैं काजल तेरी आंखों का,,
सजा ले मुझको तू इनमें,
बहा पानी से जो चाहे  ।

कि, बन जाऊं मैं तेरे दर की
कोरी ख़ाक ही चाहें,,
तेरे क़दमों से लग लग कर
मैं पा लू स्वर्ग ही सारे ।

जो पोंछे धूल क़दमों से
वो मंज़र मैं कहूं क्या अब
तेरे हाथों का वो छूना,
ना भुलूं जन्म मैं सारे ।
#geet #poetry_writing_comptition
#shayri
#nojoto

Moh Ashraf Khan

मेरी जमी पर क़दमों के निशा तेरे है मगर जमी दारी मेरी थी तूने जो तोड़ा ओ खुद्दारी मेरी थी मेरे दिए हुए गिफ्ट्स से भरी अलमारी तेरी थी तूने दिया भी तो क्या दिया मुझे इस प्यार के रिश्ते में

read more
मेरी जमी पर क़दमों के निशा तेरे थे
मगर जमी दारी मेरी थी 
तूने जो तोड़ा ओ 
खुद्दारी मेरी थी
मेरे दिए  हुए गिफ्ट्स से 
भरी अलमारी  तेरी थी
तूने दिया भी तो क्या दिया 
मुझे इस प्यार के रिश्ते में 
भरी महफिल से
चुप चाप निकल कर 
आना ये लाचारी मेरी थी
जवाब मै भी दे सकता था तुमको 
तेरी इज्जत ना उछाले इस लिए 
चुप था 
और चुप रहने में ही जमी दारी मेरी थी 
 #NojotoQuote मेरी जमी पर क़दमों के निशा तेरे है
मगर जमी दारी मेरी थी 
तूने जो तोड़ा ओ 
खुद्दारी मेरी थी
मेरे दिए  हुए गिफ्ट्स से 
भरी अलमारी  तेरी थी
तूने दिया भी तो क्या दिया 
मुझे इस प्यार के रिश्ते में

Dr.sanjay Yadav

मौत और मेरी महबूबा दोनो एक सी हैं दोनो का मुझसे मिलने का वादा है लेकिन कब,कहाँ ,कैसे मिलेंगी ???? इसका ना तो मुझे ना ही उन्हें अंदाज़ा है !!! हम दोनो के बीच में एक लुकाछिपी का खेल चल रहा है बरसों से !!

read more
मौत और मेरी महबूबा दोनो एक सी हैं 
दोनो का मुझसे मिलने का वादा है 
लेकिन कब,कहाँ ,कैसे मिलेंगी ????
इसका ना तो मुझे ना ही उन्हें अंदाज़ा है !!!

हम दोनो के बीच में 
एक लुकाछिपी का खेल चल रहा है 
बरसों से !!

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile