Find the Best नौजवानों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनौजवानों से दो बातें, जवानों की कहानी, जवानों की, जवानों के गाना, जवानों का गाना,
entertainment intertenment&intertenment
युद्ध नहीं, सहायता! विनाश नहीं, सृजन! कलह नहीं, शांति! मतभेद नहीं, मिलन! "शीघ्र ही सारे प्रतिरोधों के बावजूद" प्रत्येक धर्म की पताका पर यह स्वर्णअक्षरों में लिखा होगा! #विवेकानंद_जयंती "श्रेयांसी बहु विघ्नामि" यानी #अच्छे कार्यों में तो विघ्न आते ही रहते हैं, लेकिन भारत के #नौजवानों तुम्हें इसकी परवाह नहीं करनी चाहिए। #विवेकानन्द जी अनंत नमन🙏 वंदन 🙏 #विवेकानंद_युवा "जब तक लाखों लोग भूख तथा अज्ञान से ग्रस्त है, मै हर उस व्यक्ति को देशद्रोही कहूंगा जो उसके खर्च पर शिक्षा पाकर भी उन पर कोई ध्यान नहीं देता" #yqdidi #yqthoughts #yqjogi
#विवेकानंद_जयंती "श्रेयांसी बहु विघ्नामि" यानी #अच्छे कार्यों में तो विघ्न आते ही रहते हैं, लेकिन भारत के #नौजवानों तुम्हें इसकी परवाह नहीं करनी चाहिए। #विवेकानन्द जी अनंत नमन🙏 वंदन 🙏 #विवेकानंद_युवा "जब तक लाखों लोग भूख तथा अज्ञान से ग्रस्त है, मै हर उस व्यक्ति को देशद्रोही कहूंगा जो उसके खर्च पर शिक्षा पाकर भी उन पर कोई ध्यान नहीं देता" #yqdidi #yqthoughts #yqjogi
read moreShailesh Kashyap
क्या फिर कभी कोई #भगत_सिंह आएगा ? नहीं , वह एक ही थे और हजारों साल के इतिहास में ऐसा कोई दूसरा नहीं आना .. एक #धूमकेतु की तरह संसार के अंधेरे में अपनी चमक बिखेरी और उतनी ही तेजी से वापस चले गए , लेकिन थोड़े समय की उस रोशनी से आज लाखों-करोड़ों #नौजवान प्रेरणा लेते हैं - बुराई रूपी अंधेरों से लड़ने की , और #इंकलाब के रास्ते पर अपना सर्वस्व निछावर करने की.. व्यक्तिगत तौर पर मेरे जीवन में उनका प्रभाव और उनकी छाप बहुत ज्यादा है परंतु अफसोस इस बात का है कि जिस महान मकसद के लिए उन्होंने हम #नौजवानों की जिम्मेदारी तय की थी हम उसको आज तक भी पूरा नहीं कर पाए हैं । वह मकसद है - आर्थिक और #सामाजिक बराबरी का मकसद , देश के गरीब किसान मजदूर को समाज में सम्मान से जीने का #अधिकार दिलाने का मकसद , व्यक्ति द्वारा व्यक्ति की लूट को खत्म करने का मकसद .. आइए आज हमारे प्रेरणा स्त्रोत शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जन्म जयंती पर महान #आत्मा को नमन करके इस महान उद्देश्य के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने का संकल्प लें और पुनः भारत राष्ट्र को एक #लोकतांत्रिक और #समतामूलक समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध हों .. शहीद भगत सिंह जन्म जयंती की सभी साथियों को #प्रेरणा दिवस के रूप में बहुत-बहुत शुभकामनाएं और परम प्रभु से प्रार्थना कि वह हमें शहीदे आजम के मकसद को पूर्ण करने के लिए शक्ति प्रदान करें .. इंकलाब जिंदाबाद..
M Shubham
मै सोच रहा था कि तुमपे एक किताब लिख जाऊं फिर सोचा नौजवानों को क्यों संभलने का राह लिख जाऊं बहुत झुक गया , अब इतना आसान नहीं की अपना इज्जत भी तेरे क़दमों में झुका पाऊं मै सोच रहा था कि तुमपे एक #किताब लिख जाऊं फिर सोचा #नौजवानों को क्यों #संभलने का #राह लिख जाऊं बहुत #झुक गया , अब इतना #आसान नहीं की अपना #इज्जत भी तेरे #क़दमों में #झुका पाऊं
Survinder kisan
हक मांग मांग कर थक गए अब छीनने की बारी है खेती को मुनाफे का सौदा बनाकर नौजवानों को खड़ा करने की तैयारी है जब तक किसान भोला रहेगा, उसका शौषण होता रहेगा ! हक मांग मांग कर थक गए अब छीनने की बारी है खेती को मुनाफे का सौदा बनाकर नौजवानों को खड़ा करने की तैयारी है भारत के किसानों को मजदूर नहीं मालिक बनाना हमारा उद्देश्य है Survinderकिसान
Bajrangautam
Happy Republic Day..... ✌️🤗🤗🇮🇳🇮🇳🤗🤗✌️ "क्या मंदिर,क्या मस्जिद,क्या गुरुद्वारा और किसी चर्च ने किसी का क्या बिगाड़ा। ये तो सिर्फ है नामो का बटवारा, जिस बटवारे ने, इस देश को कई हिस्सों में बदल डाला।
Happy Republic Day..... ✌️🤗🤗🇮🇳🇮🇳🤗🤗✌️ "क्या मंदिर,क्या मस्जिद,क्या गुरुद्वारा और किसी चर्च ने किसी का क्या बिगाड़ा। ये तो सिर्फ है नामो का बटवारा, जिस बटवारे ने, इस देश को कई हिस्सों में बदल डाला।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited