Nojoto: Largest Storytelling Platform

-: संभलने द्दो :- रोने दो बिखरने दो बिखर के टूट ज

-: संभलने द्दो :-

रोने दो बिखरने दो बिखर के टूट जाने दो
गिर गया में मुझे खुद ही संभलने दो
तुम चार दिन का सहारा बन मुहे ना कमजोर करो
मुझे अकेले ही जीना है मुझे अकेले ही चलने दो
शुक्रिया हर उस शख्स का जिसने मुझे हकीकत दिखाई
अब ख्वाबो को छोड़ दीया मुझे हकीकत में जीने दो
कहा हो पाया है कोई किसी का जूठे जहां में
में भी जूठा हु मुझे सच के साथ जाने दो
टूट गया बिखर गया खुद से बहोत रुठ गया
मुझे अकेले हँसने दो मुझे अब संभलने दो..!!

@Suresh._.Daiya.ink
-: संभलने द्दो :-

रोने दो बिखरने दो बिखर के टूट जाने दो
गिर गया में मुझे खुद ही संभलने दो
तुम चार दिन का सहारा बन मुहे ना कमजोर करो
मुझे अकेले ही जीना है मुझे अकेले ही चलने दो
शुक्रिया हर उस शख्स का जिसने मुझे हकीकत दिखाई
अब ख्वाबो को छोड़ दीया मुझे हकीकत में जीने दो
कहा हो पाया है कोई किसी का जूठे जहां में
में भी जूठा हु मुझे सच के साथ जाने दो
टूट गया बिखर गया खुद से बहोत रुठ गया
मुझे अकेले हँसने दो मुझे अब संभलने दो..!!

@Suresh._.Daiya.ink