Find the Best इरादा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइरादा क्या है, इरादा है, इरादा meaning in hindi, और बता तेरा इरादा क्या, और बता इरादा क्या,
Khan Sahab
जो निभा न सकूं ऐसा वादा नहीं करता मैं बात अपनी औकात से ज़्यादा नहीं करता, भले तमन्ना रखता हूं आसमान छूने की मगर किसी को गिराने का इरादा नहीं रखता ,,! ©Khan Sahab #इरादा करते हैं
#इरादा करते हैं
read moreMansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 इरादा चढ़ते सूरज और ढलते सूरज के बीच जो एक जीवन का है ढंग शाम बिखेरती है अपने ही रंग भले ही सूरज संध्या से ना मिल पाए हम मन मे इरादा कर आए हम सूरज और संध्या बन रहेगे साथ उम्र भर न छूटे मेरे हाथो से तेरा हाथ मिलन के रंग मे जो है बात भला वह जुदाई मे कहां गर मनशा हो प्रेम मे प्रेम मे की डोर से बंधे रहे आज हम अपने दिल की बात तुमसे कहे गर रिश्तो को निभाने का हो तुम्हारा इरादा जिसमें मेरा कोई ना हो तुमसे झूठा वादा तुम्हारे साथ ही जीने और मरने का है इरादा कभी दूर ना होगे तुमसे आज करते है वादा सूरज की किरणो की तरह प्रेम के बिखरे रंग हम तुम जन्म जन्म हो संग स्वरचित_सुरमन_✍️ 17/11/21 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सुरमन_✍️ #इरादा #tereliye #nojato
sonamsagar1552
वो घर वालों से वादा कर चुके हैं जनाब ! वो बिछड़ने का इरादा कर चुके हैं ©sonamsagar1552 #इरादा
Ghumnam Gautam
इरादा कर चुके हो,तो चलो अब मार लो पत्थर निशां थोड़ी बनेगा पीठ पर! हमलोग पानी हैं ©Ghumnam Gautam #Sea #इरादा #पत्थर #ghumnamgautam
#Sea #इरादा #पत्थर #ghumnamgautam
read moreMohan Sardarshahari
इरादा जब पक्का हो तो मिल ही जाता है हमदम चेहरे की रंगत बदल जाती है ख्वाब बदल लेते हैं हम।। ©Mohan Sardarshahari #इरादा
बेजुबान शायर shivkumar
सिर्फ एक बार गले लगा कर , मेरे दिल की धड़कन सुन..! फिर लौटने का इरादा , हम तुम पर छोड़ देंगे..!! ©Shivkumar #hugday #hugdayspecial #hugday2024 सिर्फ एक बार #गले लगा कर , मेरे #दिल की #धड़कन सुन..! फिर #लौटने का #इरादा , हम #तुम पर #छोड़ देंगे..!!
#hugday #hugdayspecial #hugday2024 सिर्फ एक बार #गले लगा कर , मेरे #दिल की #धड़कन सुन..! फिर #लौटने का #इरादा , हम #तुम पर #छोड़ देंगे..!!
read moreShashi Bhushan Mishra
lovefingers बिछुड़ कर तुमसे जीने का इरादा तो नहीं था, मिलोगे फिर कभी इस बात का वादा तो नहीं था, मुक़म्मल हो मुहब्बत रहती है चाहत सबकी, नज़र तक फेर लोगे इसका अंदाजा तो नहीं था, -- शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #इरादा तो नहीं था#
#इरादा तो नहीं था#
read moreparas Dlonelystar
मिले थे नसीब से,थे करीब ही मगर वक़्त,ज्यादा तो न था गए हो छोड़कर,दिल तोड़कर शायद, इरादा तो न था की रहोगे साथ तुम,उम्रभर ऐसा भी कोई वादा,तो न था ©paras Dlonelystar #truefriends #parasd #नसीब #वादा #इरादा Anshu writer Yuvika Shekhawat Kajal Singh [ ज़िंदगी ] kuch pal zindagi ke MohiTRock F44
#truefriends #parasd #नसीब #वादा #इरादा Anshu writer Yuvika Shekhawat Kajal Singh [ ज़िंदगी ] kuch pal zindagi ke MohiTRock F44
read moreRabindra Kumar Ram
" फ़कत ये भी होता की तुम बात नहीं करती , जिस क़दर मुलाक़ात होती रही हैं, उस ऐबज में मुलाक़ात नहीं करती, सिलसिला जो ख़त्म करना था मिलने का कहीं कुछ इरादा ना करती. " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " फ़कत ये भी होता की तुम बात नहीं करती , जिस क़दर मुलाक़ात होती रही हैं, उस ऐबज में मुलाक़ात नहीं करती, सिलसिला जो ख़त्म करना था मिलने का कहीं कुछ इरादा ना करती. " --- रबिन्द्र राम #फ़कत #क़दर #ऐबज #मुलाक़ात
Rabindra Kumar Ram
" खैर अब इरादा क्या किया जाये उसे कुछ तो ख़बर होगी , मेरी मुख्तलिफ एक बात इस दफा उसके नज़र होगी, कौन बताये तुझे फिर मैं कहाँ और तु कहाँ गुमनाम होगी , मेरे तसब्बुर के नुमाइश में तु ही तु महफुज होगी. " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " खैर अब इरादा क्या किया जाये उसे कुछ तो ख़बर होगी , मेरी मुख्तलिफ एक बात इस दफा उसके नज़र होगी, कौन बताये तुझे फिर मैं कहाँ और तु कहाँ गुमनाम होगी , मेरे तसब्बुर के नुमाइश में तु ही तु महफुज होगी. " --- रबिन्द्र राम #इरादा #ख़बर #मुख्तलिफ #नज़र #गुमनाम #तसब्बुर #नुमाइश #महफुज