Nojoto: Largest Storytelling Platform

संभलने दे ज़रा अभी नासूर बन गम रिस रहा है, ज़ख्म

संभलने दे ज़रा 
अभी नासूर बन गम रिस रहा है,
ज़ख्म ताज़ा हैं अभी, घाव भी नया-नया है ।

न उम्मीदें लगा मुझसे यूँ मुस्कुराने की,
तू क्या जाने जो खोया उसकी कीमत क्या है ?

संभलने दे ज़रा 
तपती रेत पर चल कर आई हूँ दूर से,
अभी तेरे संगमरमर भी मेरे पाँव के छालों को जलाते हैं ।

न चिराग जला मेरी खातिर दहलीज़ पर,
मुझे रोशनी की एक किरन भी आँखों में चुभती है ।

संभलने दे ज़रा 
अभी कमज़ोर हैं कदम, लड़खड़ा जाते हैं, 
सहारे की आदत न हो जाए बस इस बात से डरती हूँ ।

चलने दे अकेला कुछ दूर, यादें मुझको सताती हैं, 
अभी महफिल में शिरकत मुझे तन्हा कर जाती है ।

-Copywrite 2019 Meenakshi Sethi, Wings Of Poetry 








 #संभलने दे ज़रा #collab #yqbhaijan 
#wingsofpoetry
संभलने दे ज़रा 
अभी नासूर बन गम रिस रहा है,
ज़ख्म ताज़ा हैं अभी, घाव भी नया-नया है ।

न उम्मीदें लगा मुझसे यूँ मुस्कुराने की,
तू क्या जाने जो खोया उसकी कीमत क्या है ?

संभलने दे ज़रा 
तपती रेत पर चल कर आई हूँ दूर से,
अभी तेरे संगमरमर भी मेरे पाँव के छालों को जलाते हैं ।

न चिराग जला मेरी खातिर दहलीज़ पर,
मुझे रोशनी की एक किरन भी आँखों में चुभती है ।

संभलने दे ज़रा 
अभी कमज़ोर हैं कदम, लड़खड़ा जाते हैं, 
सहारे की आदत न हो जाए बस इस बात से डरती हूँ ।

चलने दे अकेला कुछ दूर, यादें मुझको सताती हैं, 
अभी महफिल में शिरकत मुझे तन्हा कर जाती है ।

-Copywrite 2019 Meenakshi Sethi, Wings Of Poetry 








 #संभलने दे ज़रा #collab #yqbhaijan 
#wingsofpoetry