Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqfate Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqfate Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 8 Stories

Chanchal Jaiswal

यों तो आदम के ज़माने से चोटे खाई है
किसका गुनाह और किसकी बेगुनाही है
क़ुदरत जो बरक़त है कहर बन आई है
सख्ते में आदमियत की परछाईं है
मुनासिब है के अब भी होश आ जाए
अब बाक़ी रही जाने कौन सी तबाही है
ये वहशत! ये इंसानियत की गवाही है
क़यामत है वक़्त!  या ख़ुदा दुहाई है


     #toyou #yqfate #yqnature #yqhumanity #yqcalamity #yqhope

Chanchal Jaiswal

होठों से लिखा था तुमने यों तो वो ख़त ख़ामोश था
पढ़ लिया था बंद आँखों ने तब से इन्हें न होश था
दिल के दराज़ में ख़्याल से रखा उसे उस रोज़ था
आती-जाती धड़कनों में मजमून सोज़ो-शोख़ था
जब छुआ तब ताज़ा बोसा-ए-इमरोज़ था
बहरहाल! ख़्वाब वो ज़मीनदोज़ था


 #toyou #yqletter #yqabstract #yqfeelings #yqimagination #yqlove #yqfate

Chanchal Jaiswal

#ToYou#helplessness#yqtime#yqfate#💓mummy😣😣😥😥

read more
आज स्यान है सूरज किंचित
सकल दिशाएं बुझी - बुझी हैं
एक अलख! शून्य के पथ पर
भंग अभ्यार्थनाएं बिखरी हैं
करती हैं चीत्कार हवाएं
मौन समय सुनता जाता है
प्राण - प्राण को अकुलाता है
ईश्वर तेरा क्या जाता है?
नय था तेरे आगे मस्तक
विश्वनाथ! तू कहलाता है
शीश झुकाए सदय सदा
जग जीवन शरण तेरी आता है
ईश! तेरी वांछा श्रद्धा है
विगलित करुणा दर्शाता है
देवत्व! भव्य तेरा विशाल
ममता की समता कर पाता है?
हे वैद्यनाथ! असमय अतंर्घात!
असहाय! समय भी कहां भर पाता है
प्रतीचि पवन के छू लेने से
अंतर का दंश विकल जाता है



 
 #toyou#helplessness#yqtime#yqfate#💓mummy😣😣😥😥

Chanchal Jaiswal

It is all about to close the eyes
To see the lingering hollow wrys 
To watch the winged wish suffocate
Cool! For you It's never too late!
So gentle a smile and looks moderate
All you decide and call it the fate...

 #toyou#yqtenderness#yqlove#yqfate#yqlookingglass#yqreflections

Chanchal Jaiswal

शाम दामन में हवा आके सिमट जाती है
तल्ख़ रुखसार पे बोसा कोई रख जाती है
कुछ इस तरह तस्वीर वो आंखों में उभर आती है
रंग जिसके ये ढलती शाम लिए जाती है
शाम ढलती है... चांद उठता है
हूक उठती है और तस्वीर चटख जाती है
टूटकर भी ये सितारों सी जगमगाती है
सुनता क्यों नहीं मेरी दुआ बनाने वाले
आह मेरी आसमां तलक़ तो आती है #toyou#yqwhy#yqlove#yqtime#yqfate#yqearnestness

Chanchal Jaiswal

फूल ही सही हमारे दरम्यां रह जाएँगे
उल्फ़ते सुख़न या मेरी क़ब्र ही सजाएँगे #onlytoyou#yqfate#yqsilences#yqlove#yqlife

Chanchal Jaiswal

मेरे सितारों को आँकने वालों 
मजबूरियों में मेरी झाँकने वालों
मेरा अंदाज़े सुख़न तुम्हारे बस का नहीं
पैमाइश तुम्हारी मेरी जफ़ा नफ़स का नहीं
है साया आसमानी शिफ़ाया सर पे मेरे
मोहताज़ छत दीवारो ज़र पत्थर का नहीं
तेरी बेवफ़ाई से मोहब्बत का अदब सीखा है
मेरा अंदाज़े इश्क़ इसलिए कुछ और मीठा है
आँखों में ज़ोया ज़िन्दगी उधार मार्फ़त तो नहीं
दिली जज़्बा है! वक़्ती तूफ़ाँ फ़क़त तो नहीं
मैं भी गुज़र जाऊँगा बात तय है मगर
लौट जाऊँगा बेरंग बात कोई सच तो नहीं

 #toyou#yqpoetryempowers#findingin#yqlife#yqfate#yqpassion

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile