Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqnature Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqnature Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 51 Followers
  • 198 Stories

Chanchal Jaiswal

The child in you be blessed
With raw adventure and fun
It's life! It is to be lived dear
Not a race to be run
Look how the sky mirrors
Hearts of the moon and sun
And the blossoms blush
With the thought of dreams spun
The waves are gleefully playing 
The game of chase and run
Enjoy the miracle of the moment
Forget what's gone and'll come
Amidst the treasure island
You're happily welcome
 #toyou #yqlove #yqnature #yqthechild #yqtheartist #yqhappydays #yqadventure #yqfun

Chanchal Jaiswal

बड़ा रंगीन मौसम है
मायने हैं सब्ज़बाग
तितलियों के होंठ
रंगे खुशबुओं के रंग
और फूल फूल
फूले ना समाता
इल्म के बाग में
बहारें झूमती हैं
 #toyou #yqspring #yqnature #learninghappily #yqlessonofhappiness #yqyouandme

Chanchal Jaiswal

वो एक ख्वाबों की नाव चंचल
ये सब्ज़ नज़रें सवार जिस पर
सराहती हैं तमन्ना ए दिल
लुटा रहीं हैं प्यार इस पर
ये ख़्वाब सांचा! ये ख़्वाब साझा
रहा फक्रो ऐतबार इस पर
 #toyou #yqlove #yqnature #yqlife #yqabudance #yqhmsafar

Chanchal Jaiswal

अंक में भर दौड़ते सरपट समय को
थाम लूं और फेर दूं पीछे वलय को
लौट जाऊं धाम धन प्यारे निलय को
धूप निरख पोषती जहां किसलय को #toyou #yqmemories #yqnature #yqlove #yqhomewards #yqabidings

Chanchal Jaiswal

मेरी नज़र का गुमान है ये
जो तेरे दामन में चांद है ये
दिया है अपना चरागे दिल ये
के जिससे रोशन जहान है ये
मेरी न माने तो पूछ ख़ुद से
क्या तेरा हमज़बान है ये
फलक़ तेरे जानिब गफलतीं है
पलक तले ख़ुदबयान है ये
है मेरी आंखों का ये बाशिंदा
तेरे लिए सबे मेहमान है ये

 #toyou #yqilovemoon #yqwanderings #yqthoughtsinthenight #yqnature #yqbliss

Chanchal Jaiswal

मौन खड़ा पर्वत कांधे पर सूरज चांद उठाए
सागर की चंचल लहरें सिर धुने गुहार लगाएं
 #toyou #yqlove #yqnature #yqbonding #yqcommune #youandme

Chanchal Jaiswal

स्कन्दित पीड़ा घुल जाती है
क्षण भर में ही धुल जाती है
देख तुम्हें अंतरगत में एक
सुखराशि ज्योति पाती है
रवि की किरण पिघल सरिता में
स्वर्णधार बहती जाती है
सजल तरंगे उठती हिय में
दृष्टि तुम्हारी उमगाती है
उन्मादिनी एक प्रवण प्रणय की
किसलय कली मुकुल जाती है
और सुरभि चंचल मनहारी
रोम रोम में भर जाती है
जगती का विस्तार अलौकिक
अनुरागी आंखें पाती हैं 
पारगम्य एक बोध विकसता
जबकि धरा सिमट जाती है
 #toyou #yqtrance #yqmetaphysics #yqeyes #yqlove #yqnature

Chanchal Jaiswal

शाखों में कौतुक जगा है
चांद फुनगी पर उगा है
चांदनी में धुल गया वन
चंचल हृदय की आर्द्रता है
उस अनिश्चित सघन पथ पर
कौन निर्भय बढ़ रहा है
कौन है आंखों में जिसकी
चांद का रंग चढ़ रहा है
कौन गाता गीत ये 
निस्तब्धता को छेड़ता है
ये करुण स्वर वेदना के
रोम पुलकित कर रहें हैं
किन्तु सदय स्पंदन में घुलकर
मन को प्रमुदित कर रहें हैं
शब्दों में जैसे रच रहा हो 
सुख दुःख का कोई सार सारा
 #toyou #yqnights #yqmoon #yqlife #yqtime #yqnature

Chanchal Jaiswal

#ToYou #afterages #beingwiththemonsoon #💕inthetimesofcorona #hangout #yqnature

read more
लबों पे आशना मोहब्बतों का कारवाँ है
ज़वाब चश्मे लब सवाल महज़ प्यार का है
चलो कि बादलों के रास्ते धनक पुकारता है
ज़िन्दगी तुम्हारी है लम्हा कोई उधार का है? #toyou #afterages #beingwiththemonsoon #💕inthetimesofcorona #hangout #yqnature

Chanchal Jaiswal

राएगा मेरी सांसे नहीं जाएंगी
दास्तां ये मुसलसल कही जाएगी
मेरी रूहे कलम की ये बेचैनियां
निसाबों में सदियों पढ़ी जाएंगी
हाले दिल वो छुपाएंगे कैसे भला
हां हमें वो भूलाएंगे कैसे भला
आईना हो कि उनकी हो चश्मे खुदी
मेरी तस्वीर उसमें नज़र आएगी
सच तो है ज़िन्दगी ये गुज़र जाएगी
मौत की मेरी ज़िंदा ख़बर आएगी
बाद रुखसत के दमकश पुकारें भी तो
ख़ाकसर होके चंचल कहां आएगी
कब्र पे मेरे होगा गुलों का बशर
कच्ची मिट्टी पे दिल का तो होगा असर
अपनी रंगी कहानी कहेगा शज़र
जेरे ख़ुशबू निशानी कही जाएगी
जिसके दामन से आई ये ठंडी हवा
झूमकर वो दीवानी नहीं आएगी
बेगुनाही को वनवास उसने दिया
फिर वो राजा की रानी नहीं आएगी #toyou #yqnature #yqlife #yqtimeless #yqrumination #yqmoon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile