Find the Best yqhope Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Chanchal Jaiswal
पैग़ाम मोहब्बत का मासूम दिल वतन ये ले हाथ में तिरंगा जाऊं मैं इसके सदके #mylove #yqmynation #yqmypride #yqnationininmyeyes #yqhope
Chanchal Jaiswal
मुझे तुम्हें खो देने का कोई भय नहीं डर है ख़ुद को खो न दो तुम कहीं और मैं भी मुझमें ढूंढ़े तुम्हें मिलू नहीं क्या ज़रूरी है तय कर लेना गलत सही हम तुम बेहद ज़रूरी हैं एक दूसरे के लिए बात इतनी क्या ख़ुद में काफ़ी नहीं ये खूबसूरत दिल! ये पुरनूर आशियां मेरा! क्या इसमें मेरे लिए जगह ज़रा भी नहीं #toyou #yqlifeline #yqyouandme #yqlove #yqhope #yqhome
#ToYou #yqlifeline #yqyouandme #yqlove #yqhope #yqhome
read moreChanchal Jaiswal
ख़्वाब चांद सा रहने दो टुकड़ा टुकड़ा भी सुंदर हो जब आसमान में दिखे नहीं शायद मन के ही अंदर हो मुठ्ठी मत बांधों उन्मुक्त रहो तुम तो मस्त कलंदर हो #toyou #yqhope #yqstrive #yqbehappy #yqlife #yqmoon
Chanchal Jaiswal
चलो सुबह की बात करते हैं कि फिर से साथ-साथ चलते हैं अकेले तुम नहीं हो मेले में सब तन्हाई की बात करते हैं देखा नहीं सूरज कई दिन से लोग रोशनी की बात करते हैं बारिश बीत गई छप्पर पे ख़्वाब आंखों में रात करते हैं चलो जो हुआ अच्छा ही हुआ फिर से ज़िन्दगी की बात करते हैं एक प्याली भर मिठास रखते चलो फिर दोस्ती की बात करते हैं रंग के सूए खुशबुओं के लच्छे से दिल की धड़कनों को जज़्ब करते हैं बहुत दिन हुए मिले हमको चलो फिर मुलाक़ात करते हैं #toyou #yqlove #yqcompassion #yqlife #yqhelplessness #yqhope #yqrevivingcolours
Chanchal Jaiswal
मिलते जुलते रहना समरस जीवन के गलियारे में एक दीप रखना देहरी पर देखो पहले अवसानी के हार न जाए कोई ज़रूरत आँखों के अँधियारे से उम्मीदें रख देना कुछ तुम अपने झिलमिल तारों के श्वाँसे बोझिल हो जाती हैं सबकी बिना बहारों के सूख गया है जीवन जिनका हक़ उनका भी है फुहारों पे चाँद की तरह थामे लेना जीवन स्यान कछारों में कुछ आशा हो तो भर देना व्याकुल तृषित पुकारों में राग सुधा से झंकृत होना जीवन के हृदतारों में नहीं त्रास कि यशपाई हो गणना रहे हज़ारों में टूटी आशा! छूटा जीवन है क्या रखा व्यापारों में हो तो तुम पतवार बनो उसके जो नौका है मजधारों में #toyou #yqlove #yqlife #yqpeace #yqbeingwith #yqhope
Chanchal Jaiswal
हर बार बात वो ही लगती है पर इसके मायने कई होते हैं हर एहसास में तुम्हीं होते हो पर हर एहसास नए होते हैं जिस दिन तुम्हारी आंखें ये रंग छूकर देख लेंगी समझ जाओगे तुम भी ज़िन्दगी! इश्क़ में मौसम कई होते हैं हर मौसम में जो राहत तलत- ए- दिल जज़्ब किस्से कई होते हैं हर रात खलती है बेचैनी सी जब आसमान में चांद होता है और पास वो नहीं होते हैं #toyou #yqlife #yqcolours #yqlove #Yqhope #yqmoon
Chanchal Jaiswal
एक तुमसे आशना दिल एक तुमसे ही ख़फ़ा है दिल में है लौ मोहब्बत कहने को दर्द क्या है दानिश! दीवानाबर दिल फिरता यों ही रहा है ज़िन्दगी! ज़िन्दगी को इन्हीं आँखों का आसरा है #toyou #yqsoul #yqlove #yqlife #yqfaith #yqhope #yqeve
Chanchal Jaiswal
थक गईं हूँ आप मैं और तुम से क्या कहूँ हो तो आँखें मूँद लूँ बस यों ही सोती रहूँ ये तमाशा मौत का अब न देखा जाएगा ज़िन्दगी! अब मान जा और क्या तसदीक़ दूँ #toyou #yqlove #yqstopthere #yqbeholding #yqfaith #yqdeception #yqhope
Chanchal Jaiswal
यों तो आदम के ज़माने से चोटे खाई है किसका गुनाह और किसकी बेगुनाही है क़ुदरत जो बरक़त है कहर बन आई है सख्ते में आदमियत की परछाईं है मुनासिब है के अब भी होश आ जाए अब बाक़ी रही जाने कौन सी तबाही है ये वहशत! ये इंसानियत की गवाही है क़यामत है वक़्त! या ख़ुदा दुहाई है #toyou #yqfate #yqnature #yqhumanity #yqcalamity #yqhope
#ToYou #yqfate #yqnature #yqhumanity #yqcalamity #yqhope
read moreChanchal Jaiswal
ज़माने में जब कभी दौरे मजबूर क़दम चलते हैं बंद दरवाज़ों, दीवारों छतों को सच है खलते हैं भीगी बारिश में दहकती धूप से निकलते हैं दौरे फ़ितरत को इनके बुलंद हौसले बदलते हैं #toyou #yqhelplessness #yqstruggle #yqhope #yqloveforlife #yqpassion #yqchange