Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqfaith Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqfaith Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 84 Stories

Chanchal Jaiswal


आदमी भी चांद सा 
ख़ाक छाने रात की
दिन भर रहा मशरूफ
फिर भी ख़्वाब में मशगूल है
ख़्वाब ऐसे दिन का जो
शदीद भी अजीज़ भी
सिर पे धुली चांदनी
और नर्म एक ज़मीन भी 
एक हसीन हमसफ़र 
जज़्ब भी जहीन भी
पर हकीक़त चांद सी
एक पथरीली ज़मीं
एक अकेला सा सफ़र
बेइंतहां बेचैन भी
 #toyou #yqmoon #lyqlove #yqpath #yqwanderings #yqfaith #yqlife

Chanchal Jaiswal


एक भरोसा जग गया है लाल मेरी आंखों में
बढ़ जो तुमने ख़ुद उठाया है तिरंगा हाथों में
नौनिहालों देश के इस देश का संबल हो तुम
तुम हृदय की आर्द्रता हो देश का भुजबल हो तुम
हो हिमालय सा पराक्रम सजग प्रहरी देश के
प्यारे तिरंगे का तपोबल दीप्ति अतुलित तेज के
     #toyou #yqlove #yqilovemyindia #yqdevotion #yqfaith #yqpower #yqpeace #happyindependanceday

Chanchal Jaiswal

धिक्कार तुम्हारी मेधा को
लाशों के ढेर पे बैठी है
कहती इसको राजगद्दी
दंभ से ऐसे ऐंठी है
है दाग़ तुम्हारे सपनों पर
ये खून के धब्बे कैसे हैं
ये कतरा कतरा बोलेगा
रोलेंगे महल वे कहते हैं
ये ध्वंस करेगा माफ़ नहीं
ये जीत कोई इंसाफ़ नहीं
दो प्रेम! धरा को जीवन दो
युद्धों का ये अभिशाप नहीं
यों बिना धड़कना भावों के
हृदय! कह दे कोई है पाप नहीं
धरती पर प्रीति की खेती से
बढ़कर पुण्य प्रताप नहीं
 #toyou #yqwarandpeace #yqmind #yqheart #lovetothemankind #yqmoon #yqfaith

Chanchal Jaiswal

प्यार इतना न करो कि ज़हर ज़हर न लगे
ख़ैर! मेरी किस्मत को मेरी ही नज़र न लगे #toyou #yqlove #yquniverse #yqfaith #yqvistasofhappiness #yqliberation

Chanchal Jaiswal

राष्ट्र हमारा हम से है ये परचम याद दिलाता है
छोटा बड़ा नहीं कोई ये हरदम याद दिलाता है
कौन यहां गा गा कर लोरी दिन को रात बताता है
तुम मीठे सपनों में खोए वो परचम पर घात लगाता है
देशप्रेम की बातें करता वर्ण बेचकर खाता है
अपने परचम से ऊपर ये झंडे नए उठाता है
जागो जनमत तुमको अपना गणतंत्र बुलाता है
बतला दो भारत अपना कैसे गणतंत्र मनाता है #toyou #yqtricolour #yqlove #yqpride #yqloyalty #yqfaith

Chanchal Jaiswal

छोड़ भी देता नहीं मुझको वो मेरे हाल पर
हाल रख देता है जी का मेरे दिए रुमाल पर
फासला रखता है तो है उसको भी है मलाल पर
महबूबी मरासिमे निशाँ देखा है उसके गाल पर

 #toyou #yqlove #yqwaves #yqstorm #yqfaith #yqyouandme #yqlove

Chanchal Jaiswal

Love! You may love me or not
Blessed to be the music of thy heart
To be heard in thy silence 
To be coloured with thine smiles
To wrap the fragrance of thy breath
To glee in every word thou said
To walk with thee hand in hand
To the thorny path or rosy bed
It's dream come true wherever we land
In each others' eyes at best we stand #toyou #yqlove #yqwonderland #yqfaith #yqwishes #yqblessings

Chanchal Jaiswal

चलो गुलों के शहर लेके तुमको चलते हैं
वही दयार कि खुशबूओं के जहाँ रस्ते हैं
बड़ी उम्मीद लिए निकलता है आफ़ताब जहाँ
सच से लगते हैं चाँदनी के सारे ख़्वाब जहाँ
दिलों से दिल जहाँ बेग़रज़ खुलके मिलते हैं
सुना है शबनमी लहज़े से ज़ख्म सिलते हैं
रंग ही रंग हैं जहाँ जहन की बरक़त 
मज़हबो ईमान वहाँ बाँटते न बँटते है
ज़िन्दगी सबके लिए जहाँ जश्न का परवाना है 
इत्र की ज़ुबाँ में चलो साथ साथ पढ़ते हैं





 #toyou #yqlove #yqfaith #yqlife #yqhappiness #yqmusings

Chanchal Jaiswal

याकि बुझा दे या जला के ख़ाक किए दे
दे कोई मुकम्मल सज़ा या माफ़ किए दे
है तेरा क्या इरादा ये ज़रा साफ़ किए दे
ज़िन्दगी बहुत हुआ अब इंसाफ़ किए दे
 #toyou #yqfire #yqbewilderment #yqpains #yqimpatience #yqfaith

Chanchal Jaiswal

सारी वसुधा का वैभव
तारक अम्बर हरसिंगार हो
भाषित मेरा हृदस्पंदन
कल छल गंगा की धार हो
अधरों पर मृदु सौरभ संचित
चंचल भावों का सार हो
और कपोल पर कोमल कोमल
कल्पित सुख संसार हो
मुखमंडल की दीप्ति विभा
माथे पर दिनकरतार हो
नयनों में ज्योत्स्ना याम की
बल संबल धीर विचार हो
तुमसे जीवन उर्वर उज्ज्वल
प्रिय! तुम वैखर प्यार हो
 #toyou #yq💕 #yqsplendor #yqlife #yqfaith #yqearnestness #yqdepth #yqinbetween
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile