Nojoto: Largest Storytelling Platform

यों तो आदम के ज़माने से चोटे खाई है किसका गुनाह और

यों तो आदम के ज़माने से चोटे खाई है
किसका गुनाह और किसकी बेगुनाही है
क़ुदरत जो बरक़त है कहर बन आई है
सख्ते में आदमियत की परछाईं है
मुनासिब है के अब भी होश आ जाए
अब बाक़ी रही जाने कौन सी तबाही है
ये वहशत! ये इंसानियत की गवाही है
क़यामत है वक़्त!  या ख़ुदा दुहाई है


     #toyou #yqfate #yqnature #yqhumanity #yqcalamity #yqhope
यों तो आदम के ज़माने से चोटे खाई है
किसका गुनाह और किसकी बेगुनाही है
क़ुदरत जो बरक़त है कहर बन आई है
सख्ते में आदमियत की परछाईं है
मुनासिब है के अब भी होश आ जाए
अब बाक़ी रही जाने कौन सी तबाही है
ये वहशत! ये इंसानियत की गवाही है
क़यामत है वक़्त!  या ख़ुदा दुहाई है


     #toyou #yqfate #yqnature #yqhumanity #yqcalamity #yqhope