Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे सितारों को आँकने वालों मजबूरियों में मेरी झा

मेरे सितारों को आँकने वालों 
मजबूरियों में मेरी झाँकने वालों
मेरा अंदाज़े सुख़न तुम्हारे बस का नहीं
पैमाइश तुम्हारी मेरी जफ़ा नफ़स का नहीं
है साया आसमानी शिफ़ाया सर पे मेरे
मोहताज़ छत दीवारो ज़र पत्थर का नहीं
तेरी बेवफ़ाई से मोहब्बत का अदब सीखा है
मेरा अंदाज़े इश्क़ इसलिए कुछ और मीठा है
आँखों में ज़ोया ज़िन्दगी उधार मार्फ़त तो नहीं
दिली जज़्बा है! वक़्ती तूफ़ाँ फ़क़त तो नहीं
मैं भी गुज़र जाऊँगा बात तय है मगर
लौट जाऊँगा बेरंग बात कोई सच तो नहीं

 #toyou#yqpoetryempowers#findingin#yqlife#yqfate#yqpassion
मेरे सितारों को आँकने वालों 
मजबूरियों में मेरी झाँकने वालों
मेरा अंदाज़े सुख़न तुम्हारे बस का नहीं
पैमाइश तुम्हारी मेरी जफ़ा नफ़स का नहीं
है साया आसमानी शिफ़ाया सर पे मेरे
मोहताज़ छत दीवारो ज़र पत्थर का नहीं
तेरी बेवफ़ाई से मोहब्बत का अदब सीखा है
मेरा अंदाज़े इश्क़ इसलिए कुछ और मीठा है
आँखों में ज़ोया ज़िन्दगी उधार मार्फ़त तो नहीं
दिली जज़्बा है! वक़्ती तूफ़ाँ फ़क़त तो नहीं
मैं भी गुज़र जाऊँगा बात तय है मगर
लौट जाऊँगा बेरंग बात कोई सच तो नहीं

 #toyou#yqpoetryempowers#findingin#yqlife#yqfate#yqpassion