Find the Best yqletter Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Chanchal Jaiswal
बुझे मन से दिया बुझाया ना करो इस तरह रात में आंखों में चांद दिल में सूरज की उम्मीद बुझ जाती है बेरूखी की ये तासीर ना इस कदर लाया करो बात में जज़्बात ठिठक जाते हैं आवाज़ सुलग जाती है #toyou #yqnights #yqlamp #yqletter #yqplea #yqlove
Chanchal Jaiswal
रिहाइश को न छत थी बरसात ख़ूब हुई गुंजाइश थी न कुरबत थी मुलाक़ात ख़ूब हुई उनकी सरगोशी की इनायात ख़ूब हुई मोहब्बत की रस्मों रवायत थी एहतियात ख़ूब हुई जानो लब उसकी ही शफ़कत थी आरज़ू समात ख़ूब हुई मौज़ू तन्हाई की बरक़त थी रहने दो बात ख़ूब हुई #toyou #yqsilence #yqabstraction #yqlove #yqseasonedheart #yqpathos #yqletter
Chanchal Jaiswal
प्राणों का पर्व! सुरभि कब लाओगे कहो प्रिय! पारिजात कब लगाओगे कहो रात्रि शरद चंद्रमा के बोल छल रहें मुझे भूमन पे तारे कब सजाओगे कहो केसर सुगंधि वर्ण कोमल सी ओस को अधरों पे मेरे कब रमाओगे कहो आश मेरी प्यासी है पंथ ठगे नैन हरसिंगार हुआ मौसम कब आओगे कहो #toyou #yqnature #yqlovefor🌸🌸#yqyouandme #yqletter #yqseasonof💕
#ToYou #yqnature yqlovefor🌸🌸#yqyouandme #yqletter yqseasonof💕
read moreChanchal Jaiswal
इतनी भी कोई कठिन नहीं प्रेम की अभिव्यक्ति सूरज के मुस्का देने से हंस देती है सृष्टि तापस धरा उन्माद हृदय का बादल रिमझिम वृष्टि भय की संशय की बिजली कौंधी पल दो पल मचली सरल प्रेम सरसा सहसा कि सोंधी हुई ये मिट्टी कोर हृदय की मिटी अंकुरित नवजीवन दृष्टि नेह नयन को दुर्लभ क्या मौन मेह की तृप्ति और बोल के फूल सुहसित सुरभि प्रीत की चिठ्ठी #toyou #yqlove #yqletter #yqsweetness #blessings #yqskies #yqhappiness
Chanchal Jaiswal
इतनी भी कोई कठिन नहीं प्रेम की अभिव्यक्ति सूरज के मुस्का देने से हंस देती है सृष्टि तापस धरा उन्माद हृदय का बादल रिमझिम वृष्टि भय की संशय की बिजली कौंधी पल दो पल मचली सरल प्रेम सरसा सहसा कि सोंधी हुई ये मिट्टी कोर हृदय की मिटी अंकुरित नवजीवन दृष्टि नेह नयन को दुर्लभ क्या मौन मेह की तृप्ति और बोल के फूल सुहसित सुरभि प्रीत की चिठ्ठी #toyou #yqlove #yqletter #yqsweetness #blessings #yqskies #yqhappiness
Chanchal Jaiswal
Shall I call one Shall I share Shall I let things All threadbare Shall it be treated Will one care All is opaque Shall I dare Shall I write In ink forever With enticing Cover fare To the moon The session, chair Shall I sing The song rare Will the state And aesthets The will decree Shall I be caged Or be set free #toyou #yqcourt #yqpoeticjustice #yqlove #yqletter #yqyouandme
Chanchal Jaiswal
मन की बाती लौ आँखों की और स्याही यादों की... लिखी तुम्हें ये पाती प्रियतम नीलम स्वप्निल रातों की छाँह तुम्हारे कर पल्लव की टिमटिम ज्योतित बातों की नेह निलय सनेह सींचते प्राण किरण विन्यासों की #toyou #yqlove #yqletter #yqfaith #yqwatercandle #yqflotingdreams
Chanchal Jaiswal
तलब को इतनी तसल्ली कि प्याला भरा तो हो चारों सिम्त हो सेहरा ख़्वाब आँखों में हरा तो हो वो लिखते नहीं ज़वाब उन्हें फुरसत हो कि न हो लफ्ज़े नम को चाहिए कमसेकम ख़त पढ़ा तो हो धड़कन ये सम्हल जाए खुलकर मुस्कुरा तो दो कह दो के हरहाल में मेरे हो तुम चाहे जहाँ भी हो #toyou #yqlove #yqletter #yqfaith #yqsharingsmiles #yqyouandme
#ToYou #yqlove #yqletter #yqfaith #yqsharingsmiles #yqyouandme
read moreChanchal Jaiswal
होठों से लिखा था तुमने यों तो वो ख़त ख़ामोश था पढ़ लिया था बंद आँखों ने तब से इन्हें न होश था दिल के दराज़ में ख़्याल से रखा उसे उस रोज़ था आती-जाती धड़कनों में मजमून सोज़ो-शोख़ था जब छुआ तब ताज़ा बोसा-ए-इमरोज़ था बहरहाल! ख़्वाब वो ज़मीनदोज़ था #toyou #yqletter #yqabstract #yqfeelings #yqimagination #yqlove #yqfate
Chanchal Jaiswal
तुम्हें आज ख़त लिखा है ख़ास लबे कलम! मिले तो बताना ज़रा मिठास कहना अगर तुमको भी आ जाए याद स्याही में अपने रंगो वाली बात ख़ुशबू! फ़रमाना ज़रा समाद बहार-ए-सबा में घुली-घुली बरसात भीगा-भीगा! खिला-खिला! एहसास सोंधी मिट्टी के दिल की बात तुम्हें भेजा है चाँद के हाथ #toyou #yqlove #yqletter #yqsmile #yqnature #yqwings #yqmoon