Find the Best onlytoyou Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutonly love can break your heart lyrics, love and love only images in malayalam 720, only you i love quotes, only love can hurt like this lyrics, only love can hurt like this,
Chanchal Jaiswal
फूल ही सही हमारे दरम्यां रह जाएँगे उल्फ़ते सुख़न या मेरी क़ब्र ही सजाएँगे #onlytoyou#yqfate#yqsilences#yqlove#yqlife
Chanchal Jaiswal
Once I see you Once I feel you Once you sense me Once I reveal you Once I say, "you" Once you sing "me" Once I pray you Once you sting me Once I kiss you Once you prick me Once you drink "me" Always, I sip "you" Once you read "me" Forever I seep in Once I smell "you" You always breeze in #onlytoyou#steppingin#yqtravel#yqlife#yqlove#yqbaba
Chanchal Jaiswal
मुस्कुराने का अदब सीखे कोई उनसे कभी मुस्कुराहट! करती बयाँ ख़ामुशी, रज़ा, नाराज़गी एक तबस्सुम पर्दादार!राज़े दिल अंदाज़ भी एक जो बयाँ करे धड़कन के सारे राज़ भी एक कशमकश, कसक, कुवे जाँ नासाज़ भी एक इज़हारे मोहब्बत एक संगदिल बेरुखी एक खोलकर जंजीर करती नफ़स आज़ाद भी और एक घुटती गले में परिंदा कफ़स में जैसे कि #onlytoyou#smile#yqcolours#yqshades#yqlife#yqyou
Chanchal Jaiswal
भूल जाना भी अच्छा है कभी-कभी याद तह तक जमी जीने देती नहीं है मुसलसल बहा जा रहा ये समय धार आँखों की ये भी ठहरती नहीं #onlytoyou#missingu#loveumummy
#onlytoyou#MissingU#loveumummy
read moreChanchal Jaiswal
दृग मेरे जलतरी हैं दृष्टि ये जलधारा प्राण-प्राण रम रही, ओ माँ तुझे पुकारा! मेरी नैया में माँ अभिराम... ओ गंगा मैया! धीरे बहो मेरी नैया में चारों धाम... ओ गंगा मैया धीरे बहो! करूँ अनगिन प्रीति प्रणाम ओ गंगा मैया धीरे बहो! मेरी नैया में बचपन की ठाम ओ गंगा मैया धीरे बहो! #onlytoyou#eternity#currentsconcurrent#dedication#mummyandmaganga#vaccanteyes#floatingdreams#yqlove
Chanchal Jaiswal
कैसे तुमको दूँ तर्पण माँ! ये सजल नयन है अर्पण माँ! तुम मूँद चली आँखें जग से हमपे नेहिल दृष्टि रखना माँ! तुम पापा से कहना दादी-बाबा से कहना, हाँ! जीवित हैं सब अनुप्रेरण माँ! प्राणों में जीवन सा जगना है कौन भला इस जग में माँ जिसे आकुल मन माने अपना इस आतुरता को अंक लगा भर देना मन में साहस माँ जब यत्न मेरे सब वृथा लगे जीवन का कण-कण व्यथा लगे मुस्काकर फिर से कह देना एक और प्रयत्न हे धीरमना! मन ढाँढ़स कुछ पा जाएगा ये बार-बार दुहरायेगा... तुमको मुझमें है जीना माँ सपनें तेरे मेरा सपना सपन नयन! फिर से कहना मेरे संबल को आ गहना आमुख मौन तू गुन लेना ये सकल सपन है अर्पण माँ जीवनजल अविरल तर्पण माँ! तेरी छवि सम्मुख दर्पण माँ! #onlytoyou#yqdreams#yqdedication#loveumummy#yqpatience
Chanchal Jaiswal
लौट आ फिर मुस्कुरा दे फिर से कह वो ही कहानी या बता दे किससे ठानूँ ज़िद वो अपनी मैं पुरानी #onlytoyou#tellmeonceagain#thesun#themoon#thevoidinabundance #missualot
Chanchal Jaiswal
क्या कहें जी का ये मंज़र धुआँ-धुआँ है ज़िंदगानी सुलग रहीं साँसों में मुसलसल अपने ही बचपन की कहानी तेरा होना ज़िन्दगी थी मौत है पल-पल निभानी किससे जी चुपचाप कह ले हो धुआँ ये पानी-पानी एक तेरे हौसले के दम पे अमान पाए ये नम वीरानी तेरे दिल का सब्र पाए बेचैनियों की ये रवानी माँ! अच्छा होता माँ ही रहती कहती किस्से-और कहानी क्या ज़रूरी था इतना जाना बन गई क्यों ख़ुद कहानी ना कटें बेसब्र रातें फिर सुना दे कोई कहानी #onlytoyou#storieshardtolistento#lifeandgraf#thepitaphoflife#yqlove#loveumummy
Chanchal Jaiswal
ठहर जाए ख़्वाब तेरा ख़्वाब हो आँखों का पानी हौसला बन लब पे खिलना मेरी शिद्दत तेरी कहानी #onlytoyou#power#motivation#eternalquest#youandme#loveumummy
Chanchal Jaiswal
तुम्हारा आँचल ये आसमानी फिर आँखों में क्यों खारा पानी जी समंदर सिर क्यों धुनता तुम दुआ हो ख़ुद शादमानी तेरा नशेमन ये बागबानी! तल्ख़ और मौसम है तूफ़ानी... दिल के साहिल पे चोट कितनी कितने लहरों की ज़ुबानी हर लहर माँ! "माँ" कह रही है हज़ार किस्से और कहानी घर की चौखट! और दीवारें... घर का दिल!सब तेरी निशानी तेरे आँचल में खेले बन के चाँद! सूरज! घटा दीवानी झूम जाए दिल ये काफ़िर चैन आए वो रूहानी... लिपटाए आँचल ये आसमानी बरसे बादल भीगे पानी तेरे शबनमी जी का ज़ादू खिले ज़मीं पे धानी-धानी जैसे आँखों में सब्ज़ तेरी तस्वीर खिलती है सुहानी हो कोई मौसम कोई आलम सर पे तेरा आँचल आसमानी रहती दुनियाँ तक रहे तू और जज़्ब तेरी हर निशानी #onlytoyou#mymummy#mylove#mylife#yqlife#yqeternity