Find the Best yqpatience Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutyqp, tum meri neendo me ati toh roj ho shayri 0, junbai a beji ati diya, at̤rÄf meaning in hindi, ati sundar in hindi,
Chanchal Jaiswal
My little heart 💓 May you breath at ease Dreams of these eyes Colour as you please May you be blessed... God! I beseech #toyou #mydearkid #yqgetwellsoon #yq💕 #yqpatience #yqprayers
#ToYou #mydearkid #yqgetwellsoon yq💕 #yqpatience #yqprayers
read moreChanchal Jaiswal
कभी आँख से तुमने ओस की बूँदें झरते देखा है कहो कि सोते-जगते तुमने कोई सपना देखा है देखी है उसकी रंगत कुसुमित बोल कपोलों में किसी शहीद की सधवा को बोलो हँसते देखा है #toyou #yqresilience #yqcourage #yqpatience #yqlife #yqmartyrs
#ToYou #yqresilience #yqcourage #yqpatience #yqlife #yqmartyrs
read moreChanchal Jaiswal
कठिन होगा इसे पढ़ना कठिन इसको समझना है कठिन ये कहन है इसका कठिन ये मौन लिखना है रक्त सा रक्त पलता हो जिन धमनियों शिराओं में उस हृदय घट में निरन्तर सरस मानव विकसता है सहज ही रक्त की भांति अनुभव की ये थाती सुगम श्वांसों की धुन पर निलय से अलिंद तक जाती शुद्ध होते हैं अनुभव तो मन में विहस अरविंद खिलता है समर्पण हृदय का और हृदय के देश में निष्ठा ये श्रद्धा जाग जाए तो सहज आनंद मिलता है #toyou #yqlove #yqlife #yqpatience #yqwisdom #yqpeace #yqhappiness #yqdisposition
Chanchal Jaiswal
शाश्वत संजीवन की जड़ है पारिजात विश्वास में आश बचाए रखती है पतझड़ में मधुमास की मुग्ध तृप्ति है दृश्य मनोरम बात नहीं ये त्रास की और नहीं तो ख़ाली कर दें हंसकर सब एक श्वांस में धीर प्रतीक्षारत हैं नैना प्रिय के प्रेय प्रवास में मन प्रकाश पाता है नेहिल स्मृतियों के उजास में हंस दें तो कुसुम पुलक जाते कंटकपथ वनवास में नित्य सुगंधि विचरती उनकी मन के विपथ निवास में #toyou #yqparijat #yqflower #yqlove #yqpatience #yqspirituality
Chanchal Jaiswal
राहे गुज़र इस शहर की तुमसे ही आबाद है रूहे तबियत वक़्त की समझो ज़रा नासाज़ है लग रहा है कोई तो है जो बहुत नाराज़ है अहले दानिश की सुनो कोई तो इसमें राज़ है सब्र थोड़ा तो रखो बस कुछ दिनों की बात है देखो बिगड़ते जा रहें नज़ीर ख़ुद हालात हैं शियासत नहीं रंजिश नहीं एके की आवाज़ हो आवाज़ दो तुम भी कहो इंसानियत के साथ हो #toyou #yqfightingtogether #yqhumanity #yqunity #yqlove #yqpatience #yqamidstthepandemic
Chanchal Jaiswal
Love! You're there It's needed I know, Unable to accept, though In the eyes thickets grow Sharp, rough and wild All the images in a row Profusely the dreams bleed Those advances and retreat Is it true in poetic surfiet 'What you sow so shall you reap' Heaven! tell me what I did Would you please consider indeed #toyou #yqlife #yqlove #yqpatience #yqturmoil #yqnights #yqdreamsrepose
Chanchal Jaiswal
COVID 19: विषय चिंता का है पर समय गंभीर चिंतन का। सभ्यता की अपेक्षाओं के साथ सभ्यता के मूल्यों के समंजन एवं आवश्यक संशोधन का। विकास की जिस भागमभाग में हम नियम, संयम, सदाचार और मानवोचित व्यवहार की अनुशासनिक पद्धति से द्रुत गति से आगे निकल चुके हैं, जिसे हम बन्धनों से मुक्ति, या स्वतंत्र होना समझ रहें हैं, वस्तुतः इस क्रम में हम अपने भीतर ही चुनौतियों की श्रृंखला तैयार करते चल रहे हैं। वैचारिक और व्यवहारिक नियमित निवेश, जो जीवन की आशा, सुरक्षा और विकास का है उस पर हमारा कोई ध्यान नहीं है। व्यवहार साझे का है, विकास भी प्रसन्नता और दुःख भी। हमारी निरंकुश जीवन शैली का परिणाम भी साझे का है। जब विश्व असंतुलन की आपदा से जूझ रहा है, हम किसी भी प्रकोष्ठ में बैठकर स्वयं को यदि सुरक्षित समझें तो ये हमारी सबसे बड़ी भूल है। संग्रह की होड़ में समस्या हम भीतर लेकर घूम रहे हैं, समाधान भी भीतर ही है। आचरण की सभ्यता जीवन की सुरक्षा का दैनिक निवेश है। यही उद्गम है मानवता का, यही पोषण और पल्लवन है। नियमन ही स्वाभाविक नियंत्रण है। विकार जैविक हों, रासाययनिक, भौतिक या अधिभौतिक; संस्कार ही इसका संस्करण एवं परिशोधन कर सकते हैं। वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए मानवीय संचेतना की समरस साझेदारी ज़रूरी है। COVID 19 छोटी-बड़ी चेतावनियों के बीच मानवजाति को एक कड़ी चेतावनी है मानवता के मानक तय करने की। #toyou #yqpendemicthreat #yqyouaretheworld #yqhabitsarelife #yqwarning #yqpatience #practice #yqpossibilities
Chanchal Jaiswal
देखा है यह आनन कब सस्मित कुवलय से रीता है ये भीतर का आनंद मधुर बाइबल कुरान है गीता है मुस्कानों को बाहर खोजे वो एक भरम में जीता है उर भीतर ही जो पा जाता उसने हर अंतर जीता है यों हरदम ही मुस्काने को कोई पागलपन कहता है वो ही इसको गुनते जिनमें ये नित्य निरन्तर बहता है वो सबसे मुस्काकर मिलता समरस सरिता सा रहता है वो मीत मिताई मगन रहे कह ले जो जग बैरी कहता है #toyou#yqfriendship#yqsmileforall#yqtoilless#yqpatience#yq reflection
#ToYou#yqfriendship#yqsmileforall#yqtoilless#yqpatience#yq reflection
read moreChanchal Jaiswal
आंखों में उसकी आख़िरी निशानी है लगता है तुम्हें रेत याकी पानी है यों तो ख़ाली सी है कोरी कोई कहानी है इसी में दर्ज़ मोहब्बत भरी जवानी है वो लम्स आख़िरी उसने पलट के देखा था हदों में है पर ये हिज्रे नाशादमानी है #toyou#eyesentice#yqwindows#yqlove#yqpatience
Chanchal Jaiswal
बस मुस्काकर जाने कितनी तहें कुरेदे देते हो औचक आकर एक फूँक भरकर मरहम रख देते हो सचमुच प्रिय मन की थाती हो मनमानी मन की भाँति हो सन्नाटे की जमी रेत पर शीतस परचम रख देते हो उगकर नयनों में चिर प्रकाश ऊष्मित उर्जित कर देते हो उत्कट मन की अनगिन कैसी विकट परीक्षा लेते हो #toyou#yqwhy#time#yqpatience#yqlove#yqlife#yqfindingin