Find the Best थामे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअस्तित्व का दामन थामे सीरियल,
Manish Sarita(माँ )Kumar
थक हार दरिया किनारे ठहर गया मुसाफ़िर उसे कहो रास्तें बयां कर देंगे हकीकत तेरी यूं बीच सफ़र में तो राही ठहरा नहीं करते ©Manish Sarita(माँ )Kumar ठहरना #थामे #tanha
KumarGaurav
आँखों से दरिया बहाकर जज्बात थामे हैं, होठो पर मुस्कान रखकर अपने अंदर सैराट थामे हैं। करना तो चाहते थे हम भी तुझसे मुलाकात, पर सीने पर पत्थर रखकर बस हालात थामे हैं। #हालात
Abhishek Tiwary
सुकोमल तर्जनी को जो है थामे हुए , मेरे इश्क की ये मुन्द्रिका । थामे है मुझे , उमंगों के उरोज पर । हल्के स्पंदनों से तेरे , धड़कते हैं मेरे हृदय हरबार । यूँ ही सजी रहें लड़ियां हमारे प्रेम की सदा , ज्यों सजी है तेरे जिस्म पर तरुण अंगड़ाईयां । 🖋 अभिषेक तिवारी #इश्क_की_मुंद्रिका
Dr. Kulsum Hussain
जब तुम हाथ थामे मेरा साथ चलते हो ना ऐसा लगता है जैसे...... सारी कायनात अब मेरे हाथ में है ऐसा लगता है जैसे...... सारे ख्वाब मेरे पूरे होने का इंतज़ार कर रहे है पर कमबख्त कोई है ही नहीं जो हाथ थामे चले साथ मेरे सारे ज़माने की सैर पर 😄😄😄
Sudhanshu Gupta
यूँ तसल्ली दिए जा रहे है हम दिल ए बीमार को, जिस तरह थामे है कोई गिरती हुई दीवार को !! #दिल #थामे Apurva Gupta Eklavya Jain
बैरागी विवेक
कल्पना की डोर थामे चल रहा हूं सांस थामे मर चुका हूं मैं या फिर से जी उठा हूं कल्पना में। आंसूओं की बूंदों को भी रोक पाया मैं नहीं शब्द लाखों बिलखते थे बोल पाया मैं नहीं। जिस क़दर तन्हाइयों में मैं हूं सिमटा आज भी कल्पना में हूं मैं जिंदा आज भी हूं राज़ ही। #कल्पना
madhu Kurmi
कहाँ था न मैने तुझे थमे रखना हाथ मेरा सदा पूछा था न मैने हर बार तुमसे यही सदा थामे रखोगे न हाथ मेरा कही बदल तो न जाओगे जीवन के सफर मे बताओ तुम ये जारा तो फिर इस दुनिया के भीड़ मे कैसे छोड़ कर तन्हा मुझे थाम लिया तुमने हाथ किसी और का दो इस सवाल का जवाब मुझे जरा #थामे रखना हाथ सदा
#थामे रखना हाथ सदा
read morewN
आज मेरी जान मेरे ख्वाब में आया हरकतों से नाराजगी दिखी आंखो में देखने की चाह पर दिल में वही प्यार था बैठ गई उसके पास थामे उसका हाथ एक दम से हाथ छुड़ाया पता चला मजबुर था गुस्सा आया मुझे पर दिल सब समझता था आखिर हमारे बीच प्यार था जो बहुत मजबूत था देखा उसकी आंखो में जब जबरदस्ती थामे उसका हाथ हो गया था खुश पर दिखाए नाराजगी आखिर मुश्किल से अपनी जान को मनाया उसने स्मूच किया और अपने सीने से लगाया
Prem Rai
ख्वाहिशों के बाज़ार में तेरा हाथ थामे निकला था ! पर मेरे ख्वाहिश के दुकान पर तेरी ख्वाहिश थी ही नहीं !! 😢😢 #ख्वाहिशों के #बाज़ार में तेरा #हाथ #थामे निकला था ! पर मेरे ख्वाहिश के #दुकान पर तेरी #ख्वाहिश थी ही नहीं !! 😢😢#love #BrokenHeart #sadshayari #prem
#ख्वाहिशों के #बाज़ार में तेरा #हाथ #थामे निकला था ! पर मेरे ख्वाहिश के #दुकान पर तेरी #ख्वाहिश थी ही नहीं !! 😢😢love #brokenheart #sadShayari #Prem
read more