आज मेरी जान मेरे ख्वाब में आया हरकतों से नाराजगी दिखी आंखो में देखने की चाह पर दिल में वही प्यार था बैठ गई उसके पास थामे उसका हाथ एक दम से हाथ छुड़ाया पता चला मजबुर था गुस्सा आया मुझे पर दिल सब समझता था आखिर हमारे बीच प्यार था जो बहुत मजबूत था देखा उसकी आंखो में जब जबरदस्ती थामे उसका हाथ हो गया था खुश पर दिखाए नाराजगी आखिर मुश्किल से अपनी जान को मनाया उसने स्मूच किया और अपने सीने से लगाया