Nojoto: Largest Storytelling Platform
wanu9735070962035
  • 39Stories
  • 117Followers
  • 414Love
    28Views

wN

  • Popular
  • Latest
  • Video
a49b84a643977d322c139e912ee9ab68

wN

प्रेम  प्रेम सब कहे
प्रेम न जाने कोई
अगर हो राधा कृष्ण जैसा प्रेम
तो प्रेम बने अमृत
और जग में अमर होए।।


राधे राधे।।

©wN राधे राधे

#Love 
#प्रेम

राधे राधे #Love #प्रेम

a49b84a643977d322c139e912ee9ab68

wN

बंद पड़ा है भारत आज
देखो कैसा दुखमय दिन आया है।
सबको रोटी खिलाने वाला
आज सड़कों पे धक्के खा रहा है।

सरकार खड़ी है मौन 
पकड़े अपनी जिद।
किसान अगर खेती छोड़ गया
भूखे मारेगी दुनिया
सरकार जाएगी डिग।।

©Wanu #bharatband
a49b84a643977d322c139e912ee9ab68

wN

चहकती रही जब जिंदगी
क्यों नज़र उसे लग जाती है
ख़ुशी के बाद ये जिंदगी
हर बार गम क्यों दे जाती है
सदा की कहानी है
पहले खुश करके फिर रुलाती है
o my dear jindgi
तू हर बार क्यों इतना सताती है
मुस्कुराहट के साथ- साथ 
आंसू फिर से ले आती है
क्यों फूलों से बाद
कांटे बिछाती है
o my dear jindgi
तू हर बार क्यों इतना सताती है #Light
a49b84a643977d322c139e912ee9ab68

wN

हो जा शुरू ,तू गा आज
दर्द को अपने बाहर निकाल आज
बहुत जी लिया घुट -घुट कर तू
उठ और दिखा दे सबको
की क्या है तू। #World_Speech_Day
a49b84a643977d322c139e912ee9ab68

wN

चलो कुछ वक़्त निकाला जाये बीते लम्हों की किताबों के पन्नहो को
आज फिर पलटा जाए,
चलो देखें कहां से शुरुआत की थी
आज क्या मुकाम हासिल किया है
चलो  पिछली गलतियों को सुधार कर
कुछ नया और बड़ा किया जाए

a49b84a643977d322c139e912ee9ab68

wN

घर का रास्ता घर का रास्ता देख
बचपन याद आ जाता है।
छुप छुप कर घर से निकलना
और उन गलियारों में भागना
आज भी मुस्कान लाता है
जहां चलते - चलते गिरते थे
बारिश में जहां फिसलते थे
वो रास्ता बड़ा प्यारा लगता है
बेशक शहर में हो पक्के रोड
हमे तो घर का वो गलियारा
सबसे अच्छा लगता है।

a49b84a643977d322c139e912ee9ab68

wN

बीता हुआ पल कैसे वापिस लाऊ मैं।
वो दोस्तों का मज़ाक
कहां से ढूंढ लाऊ मैं??
जो कहते थे-
तेरे लिए जान भी हाज़िर है।
आज समय नहीं उनके पास
दो पल बात करने का भी!
उनकी कही बात
उनको कैसे याद दिला उ मैं??

a49b84a643977d322c139e912ee9ab68

wN

वो तीन जादुई शब्द आज, मजाक बन गए हैं।
रिश्ते आज
टाइमपास बन गए हैं।
जो शब्द पहले
प्रेम का इजहार करते थे,
आज वो रूम तक के लिए थम गए हैं।
a49b84a643977d322c139e912ee9ab68

wN

तेरी-मेरी बात शब्दों से ना होकर
दिल से होती आयी है।
और आज तू अपने रिश्ते को
शब्दों का मोहताज बना रहा है!!


ऐसा अब क्या हो गया है??
a49b84a643977d322c139e912ee9ab68

wN

पुरानी  यादें आज भी, दिल खुश कर देती हैं
बचपना और शरारतें
आज भी दिल मस्ती से
भर देती हैं

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile