Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अपने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अपने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसब अपने दिल के राजा है, कहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है lyrics, अपने बारे में कुछ बताओ in english, अपने बारे में कुछ बताइए in english, अपने बारे में 10 लाइन in english,

  • 1110 Followers
  • 1611 Stories

राय जी

#अपने लोग sad shayari on life

read more
White था मैं नींद में और मुझे इतने प्यार से सजाया जा रहा था, और बड़े ही प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था।   
ना जाने वो कौन अजब खेल मेरे घर में, बच्चो की तरह मुझे कंधो पर उठाया जा रहा था।
था पास मेरा हर अपना उस वक्त, फिर भी में हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था। 
जो कभी देखते भी न थे मोहब्बत की 
निगाहों से, उनके दिल से भी प्यारमुझ पर लुटाया जा रहा था । 
मालूम नही क्यो हैरान था हर कोई 
मुझे सोते देख कर, जोर – जोर से रोकर
मुझे जगाया जा रहा था ।
कॉप उठी मेरी रूह वो मंज़र देख कर,
जहा मुझे हमेशा के लिए सुलाया 
जा रहा था ।
मोहब्बत की इंतेहा थी जिन दिलों में मेरे लिए ,आज उन्हीं दिलों के हाथो मैं जलायाजा रहा था । 
इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता 
है।  लाश को शमशान में रखकर 
अपने लोग ही पूछते हैं और कितना वक्त लगेगा।

©राय जी #अपने लोग  sad shayari on life

love you zindagi

तुम पर हक जताऊं तो कैसे जताऊं 

        ज़माने से डर कर या अपनों से छुपकर..!!🥹

@वकील साहब

©love you zindagi #girl #ज़माना #अपने #हक #डर

सौरभ अश्क

White जन-मन की अभिलाषा हो 
तुम ही भाग्य विधाता हो
दाता के देवता तुम ठहरे
तुम ही शिव-शिवाला ठहरे
कृत्य-नृत्य के तुम दर वाले
तुम ही पत्थर-मोम पिहारे 
आशा के हैं लौ जलाते
तुम अंधकार बाटते-मिटाते 
हो असुर के तुम संहारे 
तुम ही देवी तुम ही उजियारे
तुम ही जीवन तुम ही मरण
तुम ही शांति तुम ही अमन
तुम्हें पुकारते जग के हारे
तुम जिताते उन्हें संवारते 
हैं शरण चित मेरा तुम्हारे
शरणागत हैं हम सांझ-सकारे 
तुम ही ॐ हो तुम ही नमः 
तुम ही खड्ग और बाण तुम्हीं 
जय-जय हो अभिमान तुम्हारा
जय -जय हो कृपा निधान तुम्हारा
कर जोड़ नमन
करबद्ध नमन
हो जग में अमन
हो मेरा अमन

©सौरभ अश्क #माँ  
#प्रेम 
#अपने 
#इक्षाशक्ति

Rakesh frnds4ever

#क्यामैंहूंकहीं या मैं हूं ही नहीं क्या मैं हूं कहीं या मैं हूं ही नहीं,,,, मेले के आकर्षण वाली भीड़ में, खिलौनों - झूलों में कहीं #खलती रही है सदा #मुझको किसी #अपने की #कमी

read more
White क्या मैं हूं कहीं
     या मैं हूं ही नहीं,,,,

मेले के आकर्षण वाली भीड़ में, 
खिलौनों - झूलों में कहीं 
खलती रही है सदा मुझको किसी अपने की कमी 

क्या मैं हूं कहीं 
या मैं हूं ही नहीं 

खेतों और खलिहानों में 
काम से थके हारे टूटते बदन की बहती पसीने की नमी में कही,, 
पिया है हरदम आसुओं का घूट ही,,,,

क्या मैं हूं कहीं 
या मैं हूं ही नहीं,...

............. 2..........

©Rakesh frnds4ever  #क्यामैंहूंकहीं या मैं हूं ही नहीं 

क्या मैं हूं कहीं
     या मैं हूं ही नहीं,,,,

मेले के आकर्षण वाली भीड़ में, 
खिलौनों - झूलों में कहीं 
#खलती  रही है सदा #मुझको  किसी #अपने  की #कमी

M.K Meet

#अपने 😊😊

read more

love you zindagi

जब जब मैं अपनों के काम आ न सका ,
       तब तब मैं किन्हीं मजबूरियों का शिकार रहा।। 💯

@वकील साहब

©love you zindagi #samay #मजबूरी #अपने #जब☝️ #तब

love you zindagi

सोचता हूं के फिर खिल जाऊं कलियों की तरह 
क्योंकि
 लगता है अब तुम नहीं मिलोगी अपनों की तरह।।

@वकील साहब

©love you zindagi #Leave #अपने #बिछड़ना #कलियां
#प्यार😍 #ब्रोकन

धाकड़ है हरियाणा

#कांग्रेस की पहली सूची के बाद विद्रोह शुरू #अपने चचा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे राजेश जून

read more

Aakash Dwivedi

White l#डर_जाता_हूं_मैं

डर जाता हूं मैं 
छोटी छोटी खुशियों से 
खुश होने वाला
नादां बनकर यूं सबसे
खूब ठिठोले करता हूं 
मगर पराई बातों से और 
यू अपनों की तानों से 
बिखर जाता हूं मैं 
डर जाता हूं मैं।।
तुलना खुद से करके
किसी और की खुशियां 
दर्द को दवा बनाकर 
ऐसे निखर जाता हूं
मगर दुनियां की रंगत से 
कुछ अनचाहे संगत से 
यूं ठहर जाता हूं मैं 
डर जाता हूं मैं।।
सबकी बातें सुन लेता 
ना कोई शिकायत करता हूं 
जब अपने ही न एक रहे 
रिश्ते नाते ना नेक रहे 
दिल मे कुटिल खेल को देख 
ऐसे सिहर जाता हूं मैं 
डर जाता हूं मैं।।
जीवन में दमन दाम का खेल 
ढलते सूरज से शाम का मेल 
न शाम सुहानी होती है 
न रात, रात को सोती है 
फिर भी प्रात: का मेल अरुण से 
देख संवर जाता हूं मैं 
डर जाता हूं मैं।।

  ~Aakash Dwivedi ✍️ 

#कविता #राही #अजनबी #अपने #दोस्त

©Aakash Dwivedi #GoodMorning #कविता #Like #Love #शायरी #AakashDwivedi 
#quaotes #राही #Life #Poetry

Priya Vars

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile