Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहाँ था न मैने तुझे थमे रखना हाथ मेरा सदा पूछा था

कहाँ था न मैने तुझे
थमे रखना हाथ मेरा सदा
पूछा था न मैने
हर बार तुमसे यही सदा
थामे रखोगे न हाथ मेरा
कही बदल तो न जाओगे
जीवन के सफर मे 
बताओ तुम ये जारा
तो फिर इस दुनिया के भीड़ मे
कैसे छोड़ कर तन्हा मुझे
थाम लिया तुमने 
हाथ किसी और का
दो इस सवाल का जवाब 
मुझे जरा #थामे रखना हाथ सदा
कहाँ था न मैने तुझे
थमे रखना हाथ मेरा सदा
पूछा था न मैने
हर बार तुमसे यही सदा
थामे रखोगे न हाथ मेरा
कही बदल तो न जाओगे
जीवन के सफर मे 
बताओ तुम ये जारा
तो फिर इस दुनिया के भीड़ मे
कैसे छोड़ कर तन्हा मुझे
थाम लिया तुमने 
हाथ किसी और का
दो इस सवाल का जवाब 
मुझे जरा #थामे रखना हाथ सदा
madhukurmi8366

madhu Kurmi

New Creator