Find the Best खिलखिलाती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
shaanvi
खिलखिलाती है वो हंसी, चमकती है वो नजर दिल को छू जाती है, प्यारी सी लड़की ये. उसकी मुस्कान में है, दुनिया का प्यार, उसकी आवाज में है, मधुरता का राग. खिलखिलाती हंसी,उसका खूबसूरत, मासूम सा चेहरा, दिल को दीवाना बनाती है, यह प्यारी सी लड़की. उसकी हंसी में है एक अनोखा सा जादू,जो दिल को ठहर जाता है और खुशियों से भरा जाता है। ©shaanvi #खिलखिलाती सी हंसी
#खिलखिलाती सी हंसी
read morePrince singh Rajawat
इश्क❤️ वजह नहीं चाहिए तुम्हें सोचने की तुम वह #ख्याल हो जो दिल से कभी जाता ही नहीं #तुम हमेशा ऐसे ही खुश रहना हंसते रहना #खिलखिलाती रहना तुम्हें देखकर मानो पतझड़ में सावन का #एहसास हो मेरा इश्क मुकम्मल भले ही ना हो लेकिन #मशहूर जरूर होगा...! तुम हमेशा मेरे किस्से और कहानियों में मिलोगी परछाई बनकर हमेशा मेरे साथ चलोगी जब रहूंगा कभी ऐसी जगह जहां कोई ना हो तुम मेरे #ख्वाबों में आकर मुझसे बातें करना तुमसे एक #गुजारिश है की जब मैं रहूंगा पोस्ट पर तो तुम मेरे हिस्से की नींद ले लिया करना मेरी नींद पूरी हो जाया करेगी....😒बहुत याद आ रही तुम्हारी मगर जो तुमने कसम दे रखी है☹️ एक बात तुमसे कहना चाहता हूं के #ख्वाब तो मैं तुम्हारे ही देखता हूं लेकिन तुम समझती कहां हो एक बात ध्यान रखना तुम.....! तेरे अलविदा कहने से चला जाऊंगा.. यह वहम ख्यालों में भी ना रखना..! मैं वह बनकर आऊंगा तेरे #ख्यालों में मेरे साथ ना होने का ख्याल ख्यालों में भी ना रखना ...!! यह बात तो सच है कि पुरुष ने सदैव अपनी पसंदीदा स्त्री को खोया है और स्त्री ने सदैव अपने नापसंद पुरुष को अपनाया है...!! इश्क तो तेरा ऐसा है जैसे स्याही की दवात हो #जिंदगी में चाहे खाली हो जाए पर रंग तेरा कभी ना उतरे सच कहूं तो मेरे तमाम दर्द एक तरफ और तेरी एक झलक का सुकून एक तरफ... और हां ऐसे ही हस्ती रहा करो बहुत अच्छी लगती हो #तुम.....🧡🧡❤❤✌✌khadoos ©AMAN SINGH #reading
Anjali Jain
जिंदगी छलछलाती नदी जिसमें खिलखिलाती मैं! जिंदगी एक सुहानी सुबह जिसमें चहचहाती मैं! जिंदगी तपतपआती दोपहर जिसमें कभी न थकती मैं! जिंदगी बहुत ही शीतल शाम जिसमें हँसती - गाती मैं! जिंदगी जगमगाती रात जिसमें गुनगुनाती मैं! जिंदगी ईश्वर का उपहार जिसको गले लगाती मैं!! #Life #खिलखिलाती मैं #06. 07.20
#Life #खिलखिलाती मैं 06. 07.20
read more🌹kashu 💓sharma🌹
#वो स्त्री , जो सचमुच तुमसे प्यार करती है तुमको #छोड़कर जाने का फैसला एक #पल में नहीं करती। महीनों वो खुद को समझाती है और जिस दिन वो तुम्हारे बिना खुद को सम्हालना और समझाना सीख जाती है , ठीक उसी पल वो तुमको छोड़कर सिर्फ़ ख़ुद की हो जाती है। तुमको उस दिन से डरना चाहिए जिस दिन स्त्री प्रेम और स्वाभिमान में से , #स्वाभिमान को चुनती है। क्योंकि उसी दिन स्त्री तुमसे मिले प्रेम को #हीरे की तरह दिल में रख लेती है औऱ सारी दुनिया के लिए दिल के दरवाज़े सदा के लिए बंद कर लेती है। ये उसका अंतिम फैसला होता है तुमको छोड़ कर जाने का। स्त्री सहज #विद्रोही नहीं होती, विद्रोह करने से पहले वो बार-बार तुमको #एहसास कराती है कि " अब पहले जैसा प्रेम महसूस नहीं हो रहा है , प्रेम को कुछ वक्त दिया करो " तुम उसे और उसकी बातों को लापरवाही से टाल देते हो , और एक दिन वो तमाम यादें और प्रेम समेट कर तुमसे #दूर चली जाती है। एक बार प्रेम तज कर और प्रेम समेट कर जा चुकी स्त्री कभी पहली सी नहीं रह जाती। तुम्हारे जिस प्रेम ने उसे #कोमल और संतुलित बनाया था , तुम्हारा वही प्रेम उसे #जीवन भर के लिए कठोर और #निष्ठुर बना देता है। तुम लापरवाही में कभी जान ही नहीं पाते कि #मरते दम तक वो स्त्री दुबारा वैसी कभी नहीं बन पाती, जैसी वो तुमसे मिलने से पहले थी। अपनी #मौज में चलते तुम कभी जान ही नहीं पाते कि - "तुम एक हरी-भरी , खिली औऱ #खिलखिलाती स्त्री की हत्या कर चुके हो... . #WorldEnvironmentDay
Anjuman_e_alfaaz (Govind kushwah)
कभी मुस्कुराती कभी खिलखिलाती कभी मुझसे प्यार भरी बाते किया करती है मगर आज ना जाने क्यों जिंदगी मेरी मुझसे दूर जाकर बैठी है जिंदगी #मुस्कुराती #खिलखिलाती #pyar #bate #jindagi #door #Nojoto #NojotoApp #nojotwriters #Nojotopoetry
जिंदगी #मुस्कुराती #खिलखिलाती #Pyar #Bate #Jindagi #Door #nojotoapp #nojotwriters #nojotopoetry
read moreRahul Dwivedi
#DaughtersDay घर के किसी आगन में खिलखिलाती है बेटियां अपने पापा की प्यारी और मां की लाडली है बेटियां लडके साथ दे न दे अपने मां बाप का तो दुख बाटती है बेटियां। बेटों को मांगते अपनी मन्नत में क्यों नहीं मांगते है बेटियां बेटा अगर चिराग है तो खुशहाली है बेटियां। घर के किसी आगन में खिलखिलाती है बेटियां अपने पापा की प्यारी और मां की लाडली है बेटियां। #बेटियां
Nitin
माना कि मोहब्बत करना खता थी हमारी पर कुछ इल्ज़ाम तुमपे भि होना चाहिए इतने प्यारे जो हो तुम कैसे न मोहब्बत कर बैठते!!!! #खिलखिलाती हसी तुम्हारी चार चांद लगा देती है ख़ूबसूरती मे तुम्हारी....
#खिलखिलाती हसी तुम्हारी चार चांद लगा देती है ख़ूबसूरती मे तुम्हारी....
read more✍️ लिकेश ठाकुर
नन्ही सी परीया हैं तू, माँ बाबा की गुड़िया, नयनों के सपनों को जीती, खुशियों की तू पुड़ियां। अम्माँ की सखियाँ है तू, आँचल में ममता लेके, बन जाती तू तकिया, हँसती खिलखिलाती तू बिटिया, जग की रोशन तू चिड़िया। दिल की भोली है तू, अरमानों को जीवित रखके, तोड़ती बन्धन बेड़ियां, नन्हीं सी परीया हैं तू माँ बाबा की गुड़िया... बेटी ब्याहे जब तू, सूनी है घर की सीढ़ियां, झनकार आती पायल की, खनक उठती चूड़ियां। सौभाग्य है धान्य हमारा, जन्म लेती घर बिटिया। यादें जब तेरी आती, सपनों में खिलखिलाती, गम को हँसके दबाती, ख़ुद न खायें बच्चों को खिलाती, नन्ही सी परीया हैं तू माँ बाबा की गुड़िया... ज़िन्दगी के ताने बाने, घर को तू संभाले, तुझसे ही चलती पीढ़ियां.. ममता इन आँखों मे होती, पावन तेरे चरणों की मिट्टीया.. नन्हीं सी परीया हैं तू माँ बाबा की गुड़िया, नयनों के सपनो को जीती, खुशियों की तू पुड़िया।...... #gif *नन्हीं सी परीया है तू* नन्ही सी परीया हैं तू, माँ बाबा की गुड़िया, नयनों के सपनों को जीती, खुशियों की तू पुड़ियां। अम्माँ की सखियाँ है तू, आँचल में ममता लेके,
*नन्हीं सी परीया है तू* नन्ही सी परीया हैं तू, माँ बाबा की गुड़िया, नयनों के सपनों को जीती, खुशियों की तू पुड़ियां। अम्माँ की सखियाँ है तू, आँचल में ममता लेके,
read moreHarish Jangir
दीप माला से घर सजे हैं,हर घर खुशियां छाई हैं हर्ष मन से स्वागत करो,धन-लक्ष्मी घर आयी हैं दुःख दरिद्रता को दूर कर,सुखों का पैगाम लायी हैं मुस्कुराती,खिलखिलाती,फिर से दिवाली आयी हैं। 'आशीष' लेकर अपनों से, हर शख्सियत मुस्कुराई है 'मृदुल' पावन इस त्यौहार से,घर घर रौनक आई हैं 'पीयूष' बरसे हर आँगन,ये मनोकामना संग लायी है मुस्कुराती,खिलखिलाती,फिर से दिवाली आयी हैं। घर घर दीप जलाकर देखो,उमंग हृदय में भर आयी हैं घर आँगन में रंगोली देखो,बना कर बहन इतराई है मिठाई,पेठा और पान, देख जुबान ललचायी हैं मुस्कुराती,खिलखिलाती,फिर से दिवाली आयी हैं। कहीं 'पायल' की रूनझुन हैं,कही दिव्य घटा छायी हैं मीत तल से शीर्ष का संदेश ,सुबह की किरण लायी हैं पद्मा,एकदंत के हाथों से,'हरीश' ने तक़दीर लिखाईं है मुस्कुराती,खिलखिलाती,फिर से दिवाली आयी हैं। #Diwali #Friends #Nojoto #nojotohindi
Harish Jangir
दीप माला से घर सजे हैं,हर घर खुशियां छाई हैं हर्ष मन से स्वागत करो,धन-लक्ष्मी घर आयी हैं दुःख दरिद्रता को दूर कर,सुखों का पैगाम लायी हैं मुस्कुराती,खिलखिलाती,फिर से दिवाली आयी हैं। आशीष लेकर अपनों से, हर शख्सियत मुस्कुराई है मृदुल- पावन इस त्यौहार से,घर घर रौनक आई हैं पीयूष बरसे हर आँगन,ये मनोकामना संग लायी है मुस्कुराती,खिलखिलाती,फिर से दिवाली आयी हैं। घर घर दीप जलाकर देखो,उमंग हृदय में भर आयी हैं घर आँगन में रंगोली देखो,बना कर बहन इतराई है मिठाई,पेठा और पान, देख जुबान ललचायी हैं मुस्कुराती,खिलखिलाती,फिर से दिवाली आयी हैं। कहीं पायल की रूनझुन हैं,कही दिव्य घटा छायी हैं मीत तल से शीर्ष का संदेश ,सुबह की किरण लायी हैं पद्मा,एकदंत के हाथों से,हरीश ने तक़दीर लिखाईं है मुस्कुराती,खिलखिलाती,फिर से दिवाली आयी हैं। #Diwali #poet #nojoto #nojotohindi
#Diwali #Poet #Nojoto #nojotohindi
read more