Nojoto: Largest Storytelling Platform

खिलखिलाती है वो हंसी, चमकती है वो नजर दिल को छू ज

खिलखिलाती है वो हंसी,
चमकती है वो नजर 
दिल को छू जाती है,
प्यारी सी लड़की ये.

उसकी मुस्कान में है,
दुनिया का प्यार,
उसकी आवाज में है,
मधुरता का राग.

 खिलखिलाती हंसी,उसका 
खूबसूरत, मासूम सा चेहरा,
दिल को दीवाना बनाती है, 
यह प्यारी सी लड़की. 

उसकी हंसी में है एक 
अनोखा सा जादू,जो दिल 
को ठहर जाता है और 
खुशियों से भरा जाता है।

©shaanvi 
  #खिलखिलाती  सी हंसी
lavishalavi1148

shaanvi

New Creator

#खिलखिलाती सी हंसी #कविता

99 Views