नन्ही सी परीया हैं तू, माँ बाबा की गुड़िया, नयनों के सपनों को जीती, खुशियों की तू पुड़ियां। अम्माँ की सखियाँ है तू, आँचल में ममता लेके, बन जाती तू तकिया, हँसती खिलखिलाती तू बिटिया, जग की रोशन तू चिड़िया। दिल की भोली है तू, अरमानों को जीवित रखके, तोड़ती बन्धन बेड़ियां, नन्हीं सी परीया हैं तू माँ बाबा की गुड़िया... बेटी ब्याहे जब तू, सूनी है घर की सीढ़ियां, झनकार आती पायल की, खनक उठती चूड़ियां। सौभाग्य है धान्य हमारा, जन्म लेती घर बिटिया। यादें जब तेरी आती, सपनों में खिलखिलाती, गम को हँसके दबाती, ख़ुद न खायें बच्चों को खिलाती, नन्ही सी परीया हैं तू माँ बाबा की गुड़िया... ज़िन्दगी के ताने बाने, घर को तू संभाले, तुझसे ही चलती पीढ़ियां.. ममता इन आँखों मे होती, पावन तेरे चरणों की मिट्टीया.. नन्हीं सी परीया हैं तू माँ बाबा की गुड़िया, नयनों के सपनो को जीती, खुशियों की तू पुड़िया।...... #gif *नन्हीं सी परीया है तू* नन्ही सी परीया हैं तू, माँ बाबा की गुड़िया, नयनों के सपनों को जीती, खुशियों की तू पुड़ियां। अम्माँ की सखियाँ है तू, आँचल में ममता लेके,