Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क❤️ वजह नहीं चाहिए तुम्हें सोचने की तु

इश्क❤️
         वजह नहीं चाहिए तुम्हें सोचने की तुम वह #ख्याल हो जो दिल से कभी जाता ही नहीं #तुम हमेशा ऐसे ही खुश रहना हंसते रहना #खिलखिलाती रहना तुम्हें देखकर मानो पतझड़ में सावन का #एहसास हो मेरा इश्क मुकम्मल भले ही ना हो लेकिन #मशहूर जरूर होगा...!

 तुम हमेशा मेरे किस्से और कहानियों में मिलोगी परछाई बनकर हमेशा मेरे साथ चलोगी जब रहूंगा कभी ऐसी जगह जहां कोई ना हो 
                        तुम  मेरे #ख्वाबों में आकर मुझसे बातें करना तुमसे एक #गुजारिश है की जब मैं रहूंगा पोस्ट पर तो तुम मेरे हिस्से की नींद ले लिया करना मेरी नींद पूरी हो जाया करेगी....😒बहुत याद आ रही तुम्हारी मगर जो तुमने कसम दे रखी है☹️
 एक बात तुमसे कहना चाहता हूं के #ख्वाब तो मैं तुम्हारे ही देखता हूं लेकिन तुम समझती कहां हो एक बात ध्यान रखना तुम.....!

तेरे अलविदा कहने से चला जाऊंगा..
 यह वहम ख्यालों में भी ना रखना..! 
मैं वह बनकर आऊंगा तेरे #ख्यालों में मेरे साथ ना होने का ख्याल ख्यालों में भी ना रखना ...!!

यह बात तो सच है कि पुरुष ने सदैव अपनी पसंदीदा स्त्री को खोया है और स्त्री ने सदैव अपने नापसंद पुरुष को अपनाया है...!!

इश्क तो तेरा ऐसा है जैसे स्याही की दवात हो #जिंदगी में चाहे खाली हो जाए पर रंग तेरा कभी ना उतरे
        सच कहूं तो मेरे  तमाम दर्द एक तरफ और तेरी एक झलक का सुकून एक तरफ...

      और हां ऐसे ही हस्ती रहा करो बहुत अच्छी लगती हो #तुम.....🧡🧡❤❤✌✌khadoos

©AMAN SINGH #reading
इश्क❤️
         वजह नहीं चाहिए तुम्हें सोचने की तुम वह #ख्याल हो जो दिल से कभी जाता ही नहीं #तुम हमेशा ऐसे ही खुश रहना हंसते रहना #खिलखिलाती रहना तुम्हें देखकर मानो पतझड़ में सावन का #एहसास हो मेरा इश्क मुकम्मल भले ही ना हो लेकिन #मशहूर जरूर होगा...!

 तुम हमेशा मेरे किस्से और कहानियों में मिलोगी परछाई बनकर हमेशा मेरे साथ चलोगी जब रहूंगा कभी ऐसी जगह जहां कोई ना हो 
                        तुम  मेरे #ख्वाबों में आकर मुझसे बातें करना तुमसे एक #गुजारिश है की जब मैं रहूंगा पोस्ट पर तो तुम मेरे हिस्से की नींद ले लिया करना मेरी नींद पूरी हो जाया करेगी....😒बहुत याद आ रही तुम्हारी मगर जो तुमने कसम दे रखी है☹️
 एक बात तुमसे कहना चाहता हूं के #ख्वाब तो मैं तुम्हारे ही देखता हूं लेकिन तुम समझती कहां हो एक बात ध्यान रखना तुम.....!

तेरे अलविदा कहने से चला जाऊंगा..
 यह वहम ख्यालों में भी ना रखना..! 
मैं वह बनकर आऊंगा तेरे #ख्यालों में मेरे साथ ना होने का ख्याल ख्यालों में भी ना रखना ...!!

यह बात तो सच है कि पुरुष ने सदैव अपनी पसंदीदा स्त्री को खोया है और स्त्री ने सदैव अपने नापसंद पुरुष को अपनाया है...!!

इश्क तो तेरा ऐसा है जैसे स्याही की दवात हो #जिंदगी में चाहे खाली हो जाए पर रंग तेरा कभी ना उतरे
        सच कहूं तो मेरे  तमाम दर्द एक तरफ और तेरी एक झलक का सुकून एक तरफ...

      और हां ऐसे ही हस्ती रहा करो बहुत अच्छी लगती हो #तुम.....🧡🧡❤❤✌✌khadoos

©AMAN SINGH #reading