Nojoto: Largest Storytelling Platform
amansingh7518
  • 95Stories
  • 3Followers
  • 855Love
    860Views

Prince singh Rajawat

  • Popular
  • Latest
  • Video
e5f622623f0a6c0f9b3067ba1ce4c88f

Prince singh Rajawat

अब बदल गया हूँ मैं और तुम भी तो यही चाहती थी! अब घंटों फ़ोन हाथों में नही रहता है,ना ही कोई Notification आने पे चेहरे पे मुस्कान रहती है!
ना ही कोई उम्मीद रहती है तुम्हारे उस एक मैसेज का,,, अब कोई Unknown नंबर से फ़ोन भी आये तो अब उत्सुकता नही रहती है ये सोच के की तुम होगी!
अब ना ही तुम्हारा #लास्ट_सीन देखता हूँ ना ही तुम्हारी डीपी और क्यों देखूं? अब तुम भी तो वो नही हो जो पहले हुआ करती थी अब वो दौर भी ना रहा जब मैं बस तुमसे और खुद से इश्क़ किया करता था! अब आईने के सामने खड़ा रहना छोड़ दिया है मैंने,खुद को देख तुम्हारे वो #लफ्ज़ जो बस मेरी तारीफ किया करते थे,अब उन लफ़्ज़ों को सोचना छोड़ दिया है मैंने!
अब कोई मेरी #तारीफ करे या ना करे मुझे कोई फर्क नही पड़ता है!
जानता हूँ बहुत अकेला हूँ पर यकीन करोगी? 
अब हर वक़्त तुमको नही सोचता हूँ। और सोचना भी नही चाहता हूँ क्योंकि अब मैं बदल गया हूं!
पहले तुमको पाने की जिद्द थी!
अब बस खुद को जीने की है!


khadoos❤️

©Prince singh Rajawat
  #UskeHaath
e5f622623f0a6c0f9b3067ba1ce4c88f

Prince singh Rajawat

एक चाट वाला था। जब भी उसके पास चाट खाने जाओ तो ऐसा लगता कि वह हमारा ही रास्ता देख रहा हो। हर विषय पर बात करने में उसे बड़ा मज़ा आता था। कई बार उसे कहा कि भाई देर हो जाती है, जल्दी चाट लगा दिया करो पर उसकी बात ख़त्म ही नहीं होती।

एक दिन अचानक उसके साथ मेरी कर्म और भाग्य पर बात शुरू हो गई।

तक़दीर और तदबीर की बात सुन मैंने सोचा कि चलो आज उसकी फ़िलासफ़ी भी देख ही लेते हैं। मैंने उससे एक सवाल पूछ लिया।

मेरा सवाल उस चाट वाले से था कि, आदमी मेहनत से आगे बढ़ता है या भाग्य से ?

और उसने जो जवाब दिया उसके जवाब को सुन कर मेरे दिमाग़ के सारे जाले ही साफ़ हो गए।

वो चाट वाला मेरे से कहने लगा आपका किसी बैंक में लॉकर तो होगा?

मैंने कहा हाँ, तो उस चाट वाले ने मेरे से कहा कि उस लाकर की चाबियां ही इस सवाल का जवाब है। हर लॉकर की दो चाबियां होती हैं। एक आपके पास होती है और एक मैनेजर के पास।

आपके पास जो चाबी है वह है परिश्रम और मैनेजर के पास वाली चाबी भाग्य है।

जब तक दोनों चाबियां नहीं लगती लाॅकर का ताला नहीं खुल सकता।

आप कर्मयोगी पुरुष हैं और मैनेजर भगवान।

आपको अपनी चाबी भी लगाते रहना चाहिये। पता नहीं ऊपर वाला कब अपनी चाबी लगा दे । कहीं ऐसा न हो कि भगवान अपनी भाग्यवाली चाबी लगा रहा हो और हम अपनी परिश्रम वाली चाबी न लगा पायें और ताला खुलने से रह जाये।

©Prince singh Rajawat
  #UskeSaath
e5f622623f0a6c0f9b3067ba1ce4c88f

Prince singh Rajawat

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓

कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगी

रिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने या मंगवाने में जुटे जायेगा परिवार,

कुछ पुरुष सोने से पहले चाय की दुकान पर टहलने निकल जाएंगे।

कोई रिश्तेदार आपके बेटे या बेटी से फोन पर बात करेगा कि आपात स्थिति के कारण वह व्यक्तिगत रूप से नहीं आ पा रहा है।

और तो और इधर आपका मृत शरीर चिता पर जल रहा होगा, उधर आपको अंतिम विदाई देने आए लोगों में से कोई फोन पर किसी से बतिया रहा होगा, कोई वाट्स एप, फेसबुक पर व्यस्त होगा तो दूर झुंड बनाकर बैठे कुछ लोग घर परिवार, व्यवसाय, खेल आदि अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे होंगे।

अगले दिन रात के खाने के बाद, कुछ रिश्तेदार कम हो जाएंगे, और कुछ लोग सब्जी में पर्याप्त नमक नहीं होने की शिकायत करते होंगे।

भीड़ धीरे धीरे छंटने लगेगी ,

आपका कार्यालय या आपकी दुकान आपकी जगह लेने के लिए किसी ओर को ढूंढने में जल्दबाजी करेगा।

महीने के अंत तक आपका जीवनसाथी कोई कॉमेडी शो देख कर हंसने लगेगा।

सबका जीवन सामान्य हो जाएगा। आपको इस दुनिया में आश्चर्यजनक गति से भुला दिया जाएगा। इस बीच आपकी प्रथम वर्ष पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाई जाएगी। पलक झपकते ही साल बीत गए और आपके बारे में बात करने वाला कोई नहीं है।

एक दिन बस पुरानी तस्वीरों को देखकर आपका कोई बेहद करीबी आपको याद कर सकता है।

लोग आपको आसानी से भूलने का इंतजार कर रहे हैं, फिर आप किसके लिए दौड़ रहे हो? और आप किसके लिए चिंतित हैं?

क्या आप अपने घर, परिवार, रिश्तेदार को संतुष्ट करने के लिए जीवन जी रहे हैं? 

जिंदगी एक बार ही होती है, बस इसे जी भर के जी लो… और जितना हो सके इसके परम उद्देश्य के जितना निकट पहुंच सको, पहुंचने का कोशिश करें ।

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया .... 🌹
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् ....🌹

©Prince singh Rajawat
e5f622623f0a6c0f9b3067ba1ce4c88f

Prince singh Rajawat

मंडप में बैठी हर लड़की कुछ रुआंसी जैसी जरूर लगती है...उसकी आंखों में कुछ खोने का गम होता है,,पर जमाना उसे मान लेता है मां बाप से जुदाई का दर्द,,जमाना मान लेता है मायका छोड़ने का दर्द

पर जिन्होंने कभी भी सच में इश्क किया वो जानते हैं, अक्सर लड़की अपने सपने मार के अश्क पीने की कोशिश करते हुए पिता की इज्जत बचाते बचाते मंडप में गमगीन बैठी रहती है,,चुपचाप याद करती है पुराने वादे,,पुराने पल,,पुराने सपने....जिसकी याद का हर एक पन्ना वो मंडप के हवनकुंड में स्वाहा करती है।

उसी रात कोई सर्द हवाओं में छत पर बैठ के रात भर में डिब्बी और बोतल खाली करके मन के हर पुराने पन्ने को फाड़ रहा होता है...

लेकिन अगर हर बार इश्क मुकम्मल ही हो जाता,,तो राधा कृष्ण की कथा को कोई जगह ही नहीं मिलती 💔

©Prince singh Rajawat
  #Hum
e5f622623f0a6c0f9b3067ba1ce4c88f

Prince singh Rajawat

मिलने के समय लड़की के साथ आई सहेली केवल फ्री का #राशन_पेलने आती है।
इसलिए याद रहे,,जब भी किसी से मिलने जाएं और वो बोले कि मेरी सहेली भी आयेगी,,तो अपनी GF से तुरंत कह दें कि अपनी सहेली को बोलना अपना #अचार_पराठा लेके आए।

और अगर ये कहने में असमर्थ हों तो अपना सबसे #लफंगा_साथी लेके जाएं जो जाते ही सहेली ताड़ना शुरू करे और तब तक ताड़े जब तक कि उसकी सहेली Uncomfertable फील ना करने लगे।
फिर भी न जाए उसकी सहेली तो अपने लिए कुछ खाने का Order कर लें और उसकी सहेली को Parle-G का बिस्किट और एक कप चाय मंगवा दें.....
ताकि दोबारा उसकी आने की हिम्मत न पड़े 😄

चली आती हैं मुंह उठा के,, #कबाब_में_हड्डी बन के

©Prince singh Rajawat
e5f622623f0a6c0f9b3067ba1ce4c88f

Prince singh Rajawat

तुम लड़के हो ऐसे रोया थोड़ी जाता है......

तुम्हारे आँसुओ को तुम्हारी आंखों में 
कैद कर दिया जाता है 
तुम्हारी भावनाओ को तुम्हारे दिमाग मे 
बांध दिया जाता है
तुम्हारी काबिलियत तुम्हारे 
मार्क्स से जज की जाती है
तुम्हारी औकात तुम्हारे 
कपड़ो से ही बता दी जाती है
तुम्हारी ताकत को तुम्हारी 
बाजुओं से नाप ली जाती है
और तुम्हारी खूबसूरती तुम्हारी 
शक्ल से ही समझ ली जाती है
तुम्हारी नाकामयाबी पर 
तुम्हे कोसा जाता है
और तुम्हारे कामयाबी को 
किस्मत का टैग लगा दिया जाता है
तुम्हारे प्यार को कितना इसिली 
चुतियापा कहा जाता है
और तुम्हारे फीलिंग्स को 
पागलपन कहा जाता है
तुम्हारा दिल टूट जाने पर 
हाथ मे मदिरा थमा दिया जाता है
और तुम्हारे अधूरे प्यार को 
कटवा लिया का टैग दिया जाता है
तुम्हारे फीलिंग्स का 
गला घोंट दिया जाता है
इमोशन्स को फांसी पर 
चढ़ा दिया जाता है
और फिर बड़ी सरलता से कहते है
 तुम लड़के हो ऐसा टूटा नही करते है...!!!!
Mr. खड़ूस

©Prince singh Rajawat #Past
e5f622623f0a6c0f9b3067ba1ce4c88f

Prince singh Rajawat

मोहब्बत तो अब नही है उस #नासपीटे से मगर ,
 
उसको #ऑनलाइन देख कर सीने में

 #एसिडिटी जैसी जलन होती है।।💔

©Prince singh Rajawat #Photos
e5f622623f0a6c0f9b3067ba1ce4c88f

Prince singh Rajawat

तलब .. तुम्हें पढ़ने की ,

ख़्वाहिश .. तुम्हारे लफ़्ज़ बन इतराऊँ मैं !
❤️❤️

©Prince singh Rajawat prince#
e5f622623f0a6c0f9b3067ba1ce4c88f

Prince singh Rajawat

अरे सुनो ना #ठकुराइन.... तुम तो चली गई ,,,एकबार भी मुड के नहीं देखा .....,,,लेकिन तुमने जो सिखाया उसके लिए बहुत बहुत #धन्यवाद,,,,,तुम्हारी दी हुई सीख को मै जीवन भर अपने #सीने से लगा के रखूंगा.....
#ठकुराइन प्रेम में #धोखा खाए हुए लड़के कभी किसी पर भी #भरोसा नहीं कर पाते,,, क्योंकि उन्होंने खुद को ही खुद से अलग होते देखा है,,,,मै आज भी हंस रहा हूं,,बोल रहा हूं,,जी रहा हूं....लेकिन तुम मुझे छोड़ के भी छोड़ नहीं पाई हो ,,मैंने अपने अकेलेपन के #आसुओं को अपनी शर्ट की बांह में पोछ के दिन गुजार लिए और #तकिए पर नमकीन आसुओं के दाग आज भी नहीं मिटे......तुम्हारे माथे पर लगा हुआ #सिंदूर और तुम्हारे हाथो की खनकती हुई #चूड़ियां मुझे कहीं ना कहीं रोज #धिक्कार के कहती हैं,,,,,देख तू जिंदा है फिर भी #सिंदूर किसी और के नाम का लगाती है वो ,,,,क्या सच में जिंदा है तू ????

देख ना #ठकुराइन तूने कत्ल कर दिया मेरी मोहब्बत का ,,,किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा ....कोई नहीं जानता मेरे तेरे बीच हसी #मजाक में ही सही ,,क्या क्या #वादे हुए थे....मैंने तो नहीं कहा था तुम मुझे #सपने दिखाओ....तुमने  ही तो 18की उम्र में #शादी की बात रखी थी,,,,देख ना तू झूठी भी निकली 22 में ही निकल गई ..... दाद देनी होगी तेरे बहाने को

अरे सुनाने को कई #कहानियां हैं मेरे पास ,,पर क्या ??? किसको सुना के हंसी का पात्र बनू मै

अब लोग मुझसे #इश्क का इजहार तक करते हैं तो हाथ जोड के माफी मांग लेता हूं,,,,क्योंकि सारा इश्क तो तुम पर ही #फना कर चुका हूं.....जिंदगी में अब #मोहब्बत करने का मकसद ही नहीं बचा

अब केवल मां की खुशी के लिए जिंदा हूं...और हां सुनो ,,,अपने #बेटे को कभी किसी से #इश्क मत करने देना.....क्योंकि वो छोड़ेगी तो मर जाएगा तेरा लाल,,,,सबकी छाती #पत्थर की नहीं होती......

तेरे लिए तो मै वो #मशहूर_नीम का पेड़ हूं ,,,जिसकी दातून और पत्तियां तुमने खूब चबाई ,,,,,लेकिन जैसे ही रोग ठीक हुआ पेड़ ही #कटवा बैठी ......,,,,,
ऊपर वाला सब देखता है 
आज नहीं तो कल देखता है

©Prince singh Rajawat #Goodevening
e5f622623f0a6c0f9b3067ba1ce4c88f

Prince singh Rajawat

जब रहना है तन्हा तन्हा तो रोना कैसा....

जब था ही नहीं कोई अपना,,,तो खोना कैसा...

#सो_जाओ_प्रेमियों.....वो तुम्हारे साथ 3 और लौड़ों से बात कर रही है,,,और तुम तीनों को लग रहा है कि तुम अकेले हो जो उसके प्रेम के अधिकारी हो....,,,,जबकि उसके बच्चे का पापा उसके पापा तय करेंगे
और जिसके बच्चे के पापा तुम होगे,,वो किन्हीं 3 से बात करके उनका काट रही होगी

और जो इसका Orignal वाला होगा ना.... हां हां जिससे तुम जुटे पड़े हो,,,वो किसी और के साथ Baby Baby खेल रहा होगा

तो तुम ,,तुम्हारी वो....वो और उसका वो,,,,,,सब अलग अलग से लगे रहो 😀😀

 केवल उनके समझ में आयेगा जो बैंक की तैयारी कर रहे हैं,,,या जिनकी Reasoning बहुत अच्छी है

3_4 bar pdhne se smjh aa jyega 😀💔

©Prince singh Rajawat #jail
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile