Find the Best निशाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिशाँ शायरी,
'मनु' poetry -ek-khayaal
Abhishek Trehan
चाहत हो तुम,राहत हो तुम जिसने दिल को छुआ,वो इबादत हो तुम हम हैं यहीं,तुम हो वहाँ जिसकी हो दिल में खलिश,वो शिकायत हो तुम कुछ तुम भी कहो,कुछ हम भी सुनें जो हो सबसे जुदा,वो रिवायत हो तुम खुशियों को मेरी,तेरी आदत लगी जो आसमाँ से हो उतरी,वो इनायत हो तुम ताल्लुक तेरे-मेरे और गहरे हुए जो फिसलने ना दे,वो हिदायत हो तुम कुछ तेरी तड़प,कुछ बाकी निशां जो मीठी लगे,वो शरारत हो तुम... © trehan abhishek #चाहत #राहत #इबादत #तड़प #निशाँ #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqrestzone
#चाहत #राहत #इबादत #तड़प #निशाँ #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqrestzone
read moreShitanshu Rajat
निशाँ उसने जो मेरा सदा तक रखा, मैंने उसका नाम भी जुबां तक रखा, यूँ हुई मुक्कमल वो खामोश मोहब्बत। #17april2k17 #triveni #त्रिवेणी #NaPoWriMo #yqbaba #YQdidi #नाम #निशाँ #खामोश #मोहब्बत #love #silence...... 😊👍👍
Drg
तेरी यादों के बिस्तर पर करवटें लेना अब सुकूँ देता है, कि तेरी बाहों में छिपे उस नक़्शे में,अब ख़ुद के निशाँ ढूंढ नहीं पाती हूँ #यादों_का_बिस्तर #सुकूँ #निशाँ #yqbaba #yqdidi Photo credits : get wallpapers.com
#यादों_का_बिस्तर #सुकूँ #निशाँ #yqbaba #yqdidi Photo credits : get wallpapers.com
read moreAnkita kashyap
सुखे दरख्त की गुमनाम छाँव सा। मेरी मुहब्बत का निशाँ बाकी आज भी है।। पुरानी किताब के पीले पन्नो सा। उसकी यादों का रंग मेरे वजूद पर आज भी है॥ बारिश से धुले कागज पर स्याही के निशाँ सा। उसका…
Abhishek Chakraborty (Abhi)
इस दर्द से मेरा ये रिश्ता बड़ा पुराना है जाके लौट आता है कि ये मेरा ही दीवाना है, सहर होते ही ये परिंदे उड़ जाते हैं जैसे और शब होते ही उन्हें सजऱ पे लौट आना है, चंद घड़ीयों की ख़ुशी पे ही चहक जाता हूँ कि ग़म के अब्र को फिर से यूँ छा ही जाना है, चाहतें हैं ही कहाँ जो कि इसे बांट सकूँ मेरे हिस्से तो यारों ग़म का इक खज़ाना है, धूप निकली है मेरे घऱ की रौशनी ये कहाँ कुछ ही देर में आफ़ताब को डूब ही जाना है, सहम जाता हूँ मैं तूफ़ाँ के नाम से ही सदा सुखी लड़की का बना जो मेरा आशियाना है, रेत पे कदमों के निशाँ यूँ ही रहते है कहाँ सैलाब के आते ही इन्हें तो मिट ही जाना है, जो कर सकूँ वो भलाई मैं कर ही लेता हूँ कि इक रोज़ तो यूँ ख़ामोश हो ही जाना है। #दर्द #अब्र #परिंदे #सहर #आफ़ताब #निशाँ #चाहत #AbhishekChakraborty (Abhi) *सहर - भोर, *शब - शाम, *सजऱ - पेड़, *अब्र - बादल, *आफ़ताब - सूरज
Abhishek Chakraborty (Abhi)
कि इस जुदाई पे तेरी आँखों में भी निशाँ होता, अब सोचता हूँ कि ये होता तो फ़िर क्या होता। #जुदाई #आँखें #निशाँ #AbhishekChakraborty (Abhi)
#जुदाई #आँखें #निशाँ #AbhishekChakraborty (Abhi)
read moreLalit Dalmia
जलने लगे है लोग मेरी क़ाबिलियत से ""ललित " काश किसी ने मेरी तपन के निशाँ देखें होते ! बहुत गिर के सीखा है संभलना मैंने काश किसी ने मेरी चोट के निशाँ देखें होते ! हैरान हुए लोग मेरे आशियाने की ऊंचाई देख काश किसी ने मेरे पुराने मकां देखें होते ! चले है लोग सूरज पर उंगलियाँ उठाने काश किसी ने दीपक छूने के अंजाम देखें होते ! क़िस्मत की लकीरों से मंजिले नहीं मिला करती काश किसी ने काबिलियत के अहसान देखें होते !
A R Sahil Official
#शबे_हिज्रां #कटे है अब यहाँ #अश्कों_के_बिस्तर पर ... #दुआ के वास्ते ढूंढें #निशाँ #टूटे #सितारे का ....!!
#शबे_हिज्रां #कटे है अब यहाँ #अश्कों_के_बिस्तर पर ... #दुआ के वास्ते ढूंढें #निशाँ #टूटे #सितारे का ....!!
read moreLata Sharma सखी
वक़्त के सीने पर कुछ कदमों के निशाँ हमारे भी छूट जायेंगे, याद रखना तू ओ हमदम जो हम न रहे तो बहुत याद आएंगे। भुलाकर हमको कैसे जीते हो ज़रा बता दो तुम हमें भी, हम भी सब सह लेंगे तेरी तरह यारा पत्थर हो जाएंगे। है अंधेरा तो क्या हुआ एक दिन रोशनी भी नजर आएगी, हम भी पूरी जिंदगी इस झूठी आस में यार गुजार जाएंगे। जिस मोड़ को छोड़कर तू चला गया कभी देंखना मुड़कर, हम जहाँ है उस रोज भी तेरी राह में वही खड़े नजर आएंगे। वादा खिलाफी तुझे मुबारक, ये बेवफ़ाई भी तुझे मुबारक, हम तो वफ़ा में हमेशा जिये हैं और वफ़ा संग मर जायेंगे। है सखी वक़्त अभी ज़रा मुश्किल न घबरा , न चलना रोक, हिम्मत रख, देखना एक रोज ये शूल भी फूल बन जाएंगे। ©सखी #वक़्त #शूल #आस #निशाँ #मोड़