Find the Best कटे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवक्त कटे नहीं कटता है, अब्बास कटे हाथों का एजाज दिखा दो lyrics, सुख में कटे, रातें कैसे कटे वो दिन, कटे फटे,
aashish shrivas
सफ़र तन्हा ही सही तेरी यादों में कटे , मेरे तमाम ख़्वाब तुझसे मुलाकातों में कटे ,, #Yaad nojoto #aashishshrivas
read moreसुरेश चौधरी
कतरा कतरा खून का, कटे कटे जज्बात सम्बन्धों में सिमट कर, छूटी ये वो बात कौन प्यार कौन नफरत, मतलब के सब यार संभालो फिर भी मिले, सम्बन्धो की मार सम्बन्ध
सम्बन्ध
read moresmita@ishu
तेरे सीने में छुपे हर दर्द को अपने अश्कों से बहाने को तैयार हूं। तेरे संग रो के कटे या हस के कटे ये जिंदगी बिताने को तैयार हूं। जहा इश्क़ बेशुमार हो वहा मै मैले कुचैले कपड़े और इक वक़्त की रोटी को भी अपना नसीब समझ के हस के निभाने को तैयार हूं। तू कह कर तो देख तेरे लिए दुनिया भर के ऐशो आराम को ठुकराने के लिए तैयार हूं। sm ❤️✍️ #nojoto hindi#love#erotica#
nojoto hindiloveerotica#
read morePradeep Kalra
“सख़्त ज़रूरत है” क्यों निकल रहा इंसान, वक़्त से भी आगे है, थोड़ा सा थम जाने की, अब सख्त ज़रूरत है, क्यों पी रहा ज़हर ये, कड़वे कड़वे से घूँट है, मीठे मीठे अमृत की, अब सख्त ज़रूरत है [3] क्यों हो रहा चारों और, बस शौर ही शौर है,
read moreYuvraj Chauhan
मुश्किल वक़्त में समय कटे या न कटे मगर कुछ अपने जरूर कट जाते हैं। -Yuvi #Hard_time #अकेलापन #Yuvi #Loneliness #कविता #कहानी #शायरी #हास्य #comedy #poem #Stories #Shayari
pink oza
बेवक्त बेसब्र बेहीसाब बेइमंतहा बेसबब बेचैन दिल को करार आए जब तु नजर आए ना कटे दिन ना कटे रात हर जगह बस तु नजर आए.। इनंतजार
इनंतजार
read more"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)
"कजरी" हरे रामा बारिश की बूँदे गिरे मतवाली, सजन लाये साड़ी हे हरि! हरे रामा बारिश में यौवन की चढ़ी है खुमारी, सजन लाये साड़ी हे हरि! हरे रामा बारिश में दिन कटे बड़ा भारी सजन लाए साड़ी हे हरि! हरे रामा कैसे कटे ये मुश्किल घड़ी सजन लाए साड़ी हे हरि! हरे रामा सजन न समझे मजबूरी सजन लाए साड़ी हे हरि! हरे रामा सास देखे, ननद देवें गाली, सजन लाए साड़ी हे हरि! हरे रामा निकला सावन बड़ा अनाड़ी सजन लाए साड़ी हे हरि! ©️किसलय कृष्णवंशी"निश्छल"
Ambuj Pandey
ये रातें सर्द न कटे, बिन तुम्हारे, ये दिन भी मुआ न कटे, बिन तुम्हारे। ये सांसे तो हमने घटा ही ली थी पर, उमर बोलो कैसे घटे, बिन तुम्हारे। ये नीदें भी थी तेरे होने से शायद, बदलते हैं बस करवटें, बिन तुम्हारे। #कई_दिनों_से_जागा_हुआ_इश्क़। ।।हिन्दगी।। #nojoto #nojotoapp #poem #kavita #raat #love #dil #pyaar #ishq #gazal #muhabbat
Ambuj Pandey
ये रातें सर्द न कटे, बिन तुम्हारे, ये दिन भी मुआ न कटे, बिन तुम्हारे। ये सांसे तो हमने घटा ही ली थी पर, उमर बोलो कैसे घटे, बिन तुम्हारे। ये नीदें भी थी तेरे होने से शायद, बदलते हैं बस करवटें, बिन तुम्हारे। #कई_दिनों_से_जागा_हुआ_इश्क़। ।।हिन्दगी।। #nojoto #nojotoapp #poem #kavita #raat #love #dil #pyaar #ishq #gazal #muhabbat