Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best विपदा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best विपदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutविपदा का विलोम शब्द, विपदा का अर्थ, विपदा का पर्यायवाची, विपदा meaning in english, रहिमन विपदा ही भली,

  • 10 Followers
  • 9 Stories

Krish Vj

।। दीनन के नाथ सनतन के हितकारी तुझ पर मैं नाथ हो जाऊँ बलिहारी ।।
।। आन पड़ी है विपदा  भारी गिरधारी रक्षा करो   सभी की हे बांकेबिहारी ।। #radhekrishna 
#राधेगोविन्द 
#thakurji 
#covid19 
#विपदा

Death_Lover

दोहा

 रहिमन विपदा हु भली, जो थोरे दिन होय |

हित अनहित या जगत में, जान परत सब कोय |

अर्थ

यदि संकट कुछ समय की हो तो वह भी ठीक ही हैं, क्योकी संकट में ही सबके बारे में जाना जा सकता हैं कि दुनिया में कौन हमारा अपना हैं और कौन नहीं|
(मेरे राम)

©Himanshu Tomar #दोहे #रहीम #विपदा #जगत #कौन
#who #truth
#MerryChristmas

Tara Chandra

विपदा! तू भी देन, श्री हरि की,
सच्चा साथ निभाती.....
ज्ञानचक्षु! जो तुम हो खोलती,
जीवन मर्म सिखाती....।  विपदा! तू भी देन.....

बचपन! वैभव भरा किसी का,
फूल सा पाला जाये....
कोई पग-पग ठोकर खाता,
तू जो नाच नचाये.....। विपदा! तू भी देन.....

कोई पल तो मिले हर्ष का,
मन सन्ताप मिटाये...
या इतना करदे तू करुणा,
तुझमें मन रम जाये......। विपदा! तू भी देन.....

विनती है, मत आना "कुमति" संग,
पाप, लोभ मत लाना...
देना सन्त जनों की संगत,
और भजन का बाना.....। विपदा! तू भी देन.....

तुम्ही हो, जो मनुज बनाती,
जीवन दर्शन सहज दिखाती,
ज्ञानीजन खोजत शास्त्रों में,
तुम अनुभव से सिखाती...। विपदा! तू भी देन.....

दान-पुण्य, और धर्म-कर्म क्या?
दया, शील, मृदुवचन, प्रेम क्या?
सबका दुःख अपना सा लागे,
यही श्री हरि की थाती....। विपदा! तू भी देन.....

©Tara Chandra #विपदा

Nisheeth pandey

#विधायक , #पार्षद , #सरपंच, #जिला_अध्यक्ष आदि बस माल खाने और अपना जेब भरने के लिये हैं । #विपदा में इन्हें न जनता ढूढती है और न जनता सहयोग में कहीं दिखते हैं । फिर हम इन्हें चुनते क्यों हैं ?? #BaatPMSe #Panchayat #covid19 #corona2021 #tumsath

read more
प्रधानमंत्री जी #विधायक , #पार्षद , #सरपंच, #जिला_अध्यक्ष आदि बस माल खाने और अपना जेब भरने के लिये हैं ।

#विपदा में इन्हें न जनता ढूढती है और न जनता सहयोग में कहीं दिखते हैं । 
फिर हम इन्हें चुनते क्यों हैं ??

©Nisheeth pandey #विधायक , #पार्षद , #सरपंच, #जिला_अध्यक्ष आदि बस माल खाने और अपना जेब भरने के लिये हैं ।
#विपदा में इन्हें न जनता ढूढती है और न जनता सहयोग में कहीं दिखते हैं । फिर हम इन्हें चुनते क्यों हैं ??

#BaatPMSe 
#Panchayat 
#covid19 
#corona2021 
#tumsath

गौरव उपाध्याय 'एक तलाश'

संकट का धैर्यपूर्वक सामना करना पड़ता है।
भास्कर को भी राहु का ग्रास बनना पड़ता है।।

राहु ग्रास से कुछ क्षणिक तिमिर रहता है।
विपदाओं का तिमिर भी क्षणिक रह पाता है।।

हर तिमिर का अंत दिनकर कर देते हैं।
विपदा के हल की एक तलाश मानव कर लेता है।।

© गौरव उपाध्याय 'एक तलाश' #sunlight
#विपदा

Laxmi Gaur Thapliyal

      

जीवन हो दुष्कर,तम गहन हो, हारना मत
जिंदगी है चार दिन की, कभी मारना मत
उठ चलो बढ, तार भव नैया लगा दो
हो विपद कितनी ही बडी,हिय धारना मत।
  लक्ष्मी
      #Nature
#तम(अंधेरा) #गहन  #जिंदगी  #तार #भव #नैया #विपदा #हिय

Bambhu Kumar (बम्भू)

बिहार बेहाल

read more
कितना सुकून से जी रहे हो 
आज जो विपदा बिहार पर 
आयी है वह कल किसी पर भी 
आ सकती हैं।

हां शायद आप कुछ
 खुश किस्मत में हो 
जिसके यहां कभी 
बाढ़ जैसे विपदा नहीं आने वाली
खैर, रोने का काम तो
 बिहार वालों ने भी बंद कर दिये है 
तुम्हें क्यों तकलीफ हो। बिहार बेहाल

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile