Find the Best तम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove तमाशा, राधा कृष्ण के तमूरा भजन, तमन्ना पर शायरी, तम्बाकू पर कविता, दुनिया एक तमाशा है,
गुस्ताख़शब्द
साँझ की बेला यूँ शरमाई, उतर के रजनी फिर इठलाई, तम की चादर तान जो सोई, कि अल्प उषा नज़र न आई। प्रकाश माँगे छोटा कोना, स्याह रात का पार होना, पर छाए गर मेघ क्षितिज पे, तय हो जाए दिन का भी रोना।। ©गुस्ताख़शब्द #Pattiyan #गुस्ताख़शब्द #saanjh #Rajni #प्रकाश #धूप #रोना #प्रीत #उषा #तम
Anand Prakash Nautiyal tnautiyal
तम से होकर, नभ तक पहुंचा, वो कौन है जो,सब तक पहुंचा। किस्मत का बहाना,नही किया, जिसने मेहनत का नीर पिया। मजबूर नही, मजबूत बना, जो खुद से खुद का दूत बना। तम से होकर ,रवि तक पहुंचा, वो कौन है जो, सभी तक पहुंचा। ©Anand Prakash Nautiyal tnautiyal #WoRaat#तम
Manish Sarita(माँ )Kumar
अक्सर डर जाता हूं मैं अपने साये से कितना अंधेरा पसरा है ना भीतर कितने रंग हैं जो बिना खिले रह गए क्या धूप नहीं पहुंचती गहरे तक क्या ये अस्तर यूं ही मैले कुचैले रहेंगे पूराने जख़्मों से टपके लहू से सने हुए मेरे भीतर के डर का दमन करने वाले डर बढ़ा देते हैं कुछ दिन खेलते हैं मेरे संग मुझे खिलौना समझ कर जब मन भरता है फैंक देते हैं कोई लिबाज नया बतलाए कैसे छुपाते हैं दामन के दाग कोई मरहम पट्टी का सलीका सिखलाए ©Manish Sarita(माँ )Kumar अंधेरे अपने ही अक्ष के.... #अक्ष #अंधेरे #तम #शायरी
Anand Prakash Nautiyal tnautiyal
#MessageOfTheDay छोड तम की राह,थामें बांह चल उम्मीद की गलियां तलाशें, जो मंजिल खो चले हैं भूल की उन नगीनों को तराशें, जगायें नींद से गुमराह की, सुने आवाज उनकी बेबसी की आह की। चलो आशा की आभा से जरा उनको मिला दें, थोडा संतोष का ये नीर उनको भी पिला दें, गमों के ढेर ढोये हैं जिन्होंने, रतिभर ही सही, चल खुशी उनको दिला दें। ©Anand Prakash Nautiyal #गुमराह#तम#खुशी#संतोष #Messageoftheday
#गुमराह#तम#खुशी#संतोष #Messageoftheday
read morePrakhar Dubey
मेरा सहसा तारो को निहारना, रात के अंधेरे से आकस्मिक मैत्री करना, यह सब अनन्य अच्युत दर्पण है, मेरे मन के उस मूक कोने का, जो अब आहत हो चुका है रोशनी की आभा से, उजाले की खोखली परिभाषा से, जो अब छलनी मन को पुनः भरना चाहता है, परंतु रोशनी से नहीं, परस्पर व्याप्त अंधेरे से, क्यों ..... , जैसे रोशनी स्थायी स्वरूप नही है, यह मन अंतिम शिखर नही है, संभवतः मेरे मन ने अब रेखांकित कर लिया है स्थिर का प्रतिरूप, जो सर्वथा व्याप्त है अंधेरे के गुण में । #अंधेरा #तम #हिन्दीकविता #नोजोतोहिन्दी #नोजोटो #हिन्दी #peace
#अंधेरा #तम #हिन्दीकविता #नोजोतोहिन्दी #नोजोटो #हिन्दी #peace
read moreLaxmi Gaur Thapliyal
जीवन हो दुष्कर,तम गहन हो, हारना मत जिंदगी है चार दिन की, कभी मारना मत उठ चलो बढ, तार भव नैया लगा दो हो विपद कितनी ही बडी,हिय धारना मत। लक्ष्मी #Nature #तम(अंधेरा) #गहन #जिंदगी #तार #भव #नैया #विपदा #हिय
Himanshu Mangla Verma
मैं वो सपना था जो भ्रम में भी तेरे साथ रहा, मैं वो साया था जो तम में भी तेरे साथ रहा । सब अतिशय में ही तो रहते थे तेरे साथ मगर, मैं वो हासिल था जो कम में भी तेरे साथ रहा। #सपना #साया #तम #अतिशय #मुक्तक #हिम Nojoto News
रजनीश "स्वच्छंद"
कटु-वाणी।। किस कर दीप बुझाऊँ बोलो, जो सुबह रही रौशन ही नहीं। एक फूंक मार दूँ भी मैं कैसे, जो दुबक रहा यौवन ही कहीं। अज़ान श्लोक वाणी है महज़,
कटु-वाणी।। किस कर दीप बुझाऊँ बोलो, जो सुबह रही रौशन ही नहीं। एक फूंक मार दूँ भी मैं कैसे, जो दुबक रहा यौवन ही कहीं। अज़ान श्लोक वाणी है महज़,
read moreAnekant Jain Aditya
तू रौशनी लेकर आता है किसी डगर के लिये या फिर सजर के लिए तम जुदा होकर कहा रहता है कुछ पहर के लिए झूठी राते आतंक मनाती है सबमे तू क्यों डूब जाता है किसी खबर के लिए अब तो रातो में जुगनू चाँद सितारे सब है बेअसर तू ही है तम को असर के लिए