Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बिकने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बिकने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'बिकने पर शायरी',

  • 36 Followers
  • 134 Stories

Shashi Bhushan Mishra

#बिकने वाले लोग#

read more
ढूँढ रहे हो बात पे अपनी टिकने वाले लोग, 
मिल जाते हैं पैसों पर भी बिकने वाले लोग,

शक्ल-ओ-सूरत से धोखा खा जाती हैं आँखें,
क़ातिल बन जाते भोले से दिखने वाले लोग,

कभी चला करता था सिक्का जिनकी बातों का, 
दूर-दूर तक  नज़र न आते  चिकने वाले लोग,

नाम अमर कर जाते मर कर भी इस दुनिया में, 
मिहनत से क़िस्मत का खेल पलटने वाले लोग,

बहुतायत में मिल जाती ऐसी प्रजाति जग में, 
अपने हिस्से सबका श्रेय लपकने वाले लोग,

राह कंटीली बचकर चलना मंज़िल के राही, 
पीछे  पड़ जायेंगे  गले लिपटने  वाले लोग,

होता कठिन काट पाना ये मोह फाँस 'गुंजन',
माया के  दलदल में फंसे  टपकने वाले लोग,
       ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
                चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #बिकने वाले लोग#

Ek villain

#बिकने का सुख #illuminate

read more
बाजारवाद का योग है खरीद विरोध का दौरान जारी है खरीददार थैली लिए खड़ा है बिकने वाला बेचने के लिए बेकरार है मंडियां सजी हुई हैं बोलियां लग रही है मीडिया प्रजातंत्र की पहचान बन गई है हाल ही में क्रिकेट खिलाड़ियों की मेगा नीलामी हुई कई भाग्य सीरियल खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़कर धन वर्षा हुई शान से करोड़ों में बिक गए लेकिन सभी इतनी किस्मत वाले नहीं थे कुछ मुश्किल से आधार मूल्य पर किसी तरह दिख सकें कई को कोई खरीदार नहीं मिला क्रिकेट की माया निराली है किसी समय इसे बाहर दर्जनों का खेल माना जाता था लेकिन अब यह वाणी का होगा विलास बन गया है खेल के मैदान तिजोरी में कैद हो गए हैं बल्ला और गेंद अब धन्ना सेठों की जेब में उतर गए हैं पैसा फेंको तमाशा देखो इस खेल का मूल मंत्र हो गया यहां सब कुछ बिकता है खिलाड़ी बिकते हैं टीम बिकती है प्रशासन के अधिकारी बिकते हैं विज्ञापन बिकते हैं दवा शो की टिकट बिकते हैं रोमांच बिकता है टीम भी जीते लेकिन खेल का आत्म हार जाता राजनीति की मंडी में बिकने का अंदाज ही अलग है चुनाव के समय टिकट बिकते हैं तो सरकार बनते गिरते समय विधायक वोट तक खरीदने के प्रयास होते हैं चौका धोक करते राजनीतिक माल में सब कुछ शान से दिखता है बिकनी का सिलसिला अनंत है सरकारी बाबू बिकने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं आप सर शान से दिखते हैं बैंक बिक जाते हैं झूठ तो आसानी से बिक जाता है शरीर के अंग भी बिक जाते हैं किसी बेबस की इज्जत तक नीलाम हो जाती है

©Ek villain #बिकने का सुख

#illuminate

देव बाबू ,की कलम से /-/emat ,s

#Flower

read more
दिल से

 #कागज़ पर तेरा #नाम अब लिखने लगा हूँ #__मै

#कहते है लोग दीवानो #सा दिखने लगा हू #मै,

#तेरे नाम से क्या #जुड़ गया मेरा नाम एक #दफा

#महंगा सा #अब बाज़ार में #बिकने लगा हूँ  #मैं  💕💕💕💕
                  💖💖💖💖
                             💕💕💕💕💕

©Dev Babu #Flower

Adarshpatel

#बिकने हो हूँ राजी कोई खरीदार नहीं है।

read more
वादे से मुझे अपने इन्कार नही है,
बिकने को मैं राज़ी हूं ख़रीदार नही है।
कैसे ये कहूं उस से मुझे प्यार नही है,
हां लब पे मगर जुर्रते इज़हार नही है।
रहता हूं मैं ग़ैरों की तरह भाइयों के बीच,
आंगन में मगर देख लो दीवार नही है।
ये हुजर-ऐ-दरवेश है जो चाहो मांग लो,
ये बादशाहे वक़्त का दरबार नही है।
ले जाओ कही और तुम अपने तबीब को,
बस्ती में हमारे कोइ बीमार नही है।
उस पार कोइ जाये,भला जाये तो कैसे,
दरिया तो है,कश्ती भी है,पतवार नही है।
दुश्मन हैं,कि बुनते हैं हर इक रोज़ नइ जाल,
लेकिन 'आदर्श' उन से खबरदार नही है...

©Adarshpatel #बिकने हो हूँ राजी कोई खरीदार नहीं है।

Harry Harender Rawat

बिक   रहे  है  खूब  ये  जो  बिकने वाले,
ये   कांच   के  टुकड़े   है   चमकने  वाले।।

जिनकी   होती   है   मंजिल   पे    नज़र,
वो   लोग   नहीं   रास्ता   भटकने  वाले।।

मौजूद    है   अब   यहां   जो   सीनो  में,
वो   दिल   नहीं  पत्थर  है धड़कने वाले।।

आ   गया   वहां   से लतीफे  सुना  के मै,
थे  नहीं  लोग   जहां  शेर  समझने वाले।।

पिघल जाता  था देखकर  तेरे आंसू मगर,
ये खोटे सिक्के यहां अब नहीं चलने वाले।।

आइना  अगर  सच   कह   दे  जो  *हरेन* 
मुमकिन  है  रूठ   जाएं    संवरने    वाले।। #बिक  #रहे  #है  #खूब  #ये  #जो  #बिकने #वाले,
#ये   #कांच   #के  #टुकड़े   #है   #चमकने  #वाले

Ram Krishan

#badtime

read more
Bad Times सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है,
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है… #badtime

बद्रीनाथ✍️

#Love Kajal Singh Preeti Shah Anusuya Makar Paidi Hemalatha Rajesh Kumar Mahto #mrbnpnojoto प्यार क्या है पैसे से आज, जो चाहू वो ले लू अरे तू कहे तो- मैं आज-कल का प्यार ले लू बिकने लगा है ,

read more
प्यार क्या है   पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
 पैसे फेंक के 
किसी का दिन -रात ले लू ।

पैसे  से आज
हर  सुकून और आराम ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं किसी और को मिलने वाला
मान-सम्मान ले लू
बिकने लगा है ,
आज सबकुछ इस बाजार में
अरे तू कहे तो-
पैसे फेंक के
हक़दार को भी ना मिलने वाला ,
वो इनाम ले लू ।

घर से जो निकला हु 
पैसा कमाने ,
तो इस पैसे से ,
जग की हर खुशिया ले लू
ले तो लू पैसे से हर खुशि 
पर इस पैसों से
माँ का दूलार और पापा का प्यार
वो कहा से लाऊंगा ?
भैया -दिदी का डाट-फट्कार
और छोटा भाई  पे रॉब
वो पल कहा से लाऊंगा ?
ला तो दू 
इस पैसे से  सबकुछ
 पर आज जो उनसे दूर हु
क्या हर रोज़ दूरी कम कर पाऊंगा ?

ये जो लोग है ना 
कभी  नही जताते किसी से 
कितना चाहते है एक -दूसरे को
दर्द जब एक को होता है 
तो अंदर से रोते सब है
मुसीबत में पड़ जाए कोई
तो आते सब है
यही जो बिन-दिखावा 
वाला लगाव है ना 
असल मे यही प्यार है
बाकी सब स्वार्थ है ।
   
                         - बद्रीनाथ #Love  Kajal Singh Preeti Shah Anusuya Makar Paidi Hemalatha Rajesh Kumar Mahto #mrbnp#nojoto
प्यार क्या है 

पैसे से आज,
 जो चाहू वो ले लू
अरे तू कहे तो-
 मैं आज-कल का प्यार ले लू
बिकने लगा है ,

Veerpal Singh

सफ़र में मुश्किलें आएं तो जुरअत और बढ़ती है कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है मेरी कमजोरियों पर जब कोई तन्कीद करता है वो दुश्मन क्यो न हो उससे मोहब्बत और बढ़ती है

read more
सफ़र में मुश्किलें आएं तो जुरअत और बढ़ती है

कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है
 
मेरी कमजोरियों पर जब कोई तन्कीद करता है
 
वो दुश्मन क्यो न हो उससे मोहब्बत और बढ़ती है

जरूरत में अज़ीज़ो की अगर कुछ काम आ जाओ
 
रकम भी डूब जाती है अदावत और बढ़ती है
 
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर
 
न बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है
[जनाब नवाज़ देवबंदी] सफ़र में मुश्किलें आएं तो जुरअत और बढ़ती है 

कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है 

मेरी कमजोरियों पर जब कोई तन्कीद करता है 

वो दुश्मन क्यो न हो उससे मोहब्बत और बढ़ती है

Painkiller,Prem Rao

सफर में मुश्किलें आए तो हिम्मत और बढ़ती है !
कोई अगर रास्ता रोके तो जुर्रत और बढ़ती है !
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर !
ना बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है !! #sastasauda#wafaa#dard#wobewfaa#jhooti#god#alone

Waffa की तलाश ..waffaon के साथ... A दिल... मुझको तू चाहिए

read more
अगर बिकने पे 
आ जाओ तो 
घट जाते हैं 
दाम अक्सर,
न बिकने का 
इरादा हो तो 
क़ीमत और 
बढ़ती है।

      *📝 Waffa की तलाश*
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile