Find the Best कांच Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutधोखा देती है शरीफ चेहरों की चमक अक्सर हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता, क्राउन कांच क्या है, कांच कैसे बनता है, कांच की दवा, कव्वाली कांच की चूड़ियां,
Mukesh Poonia
अभी कांच हो तो सबको चुभते हो, जिस दिन आईना बन जाओगे, उस दिन पूरी दुनिया तुम्हे देखेगी। जय माता दी, जय माता दी ©Mukesh Poonia अभी #कांच हो तो सबको #चुभते हो, जिस दिन #आईना बन जाओगे, उस दिन पूरी #दुनिया तुम्हे देखेगी।
Hilal Hathravi
आंखों से बहते रहे आंसू बड़ी देर तलक, टूटे हुए दिल की किरचें चुभी हैं आज फिर ~हिलाल हथरवी . ©Hilal Hathravi #UskiAankhein #ख़्वाब #कांच
Pooja
एक कांच ही तो सबसे अच्छा दोस्त होता है हमारा, जो हम होते हैं वही दिखाता हैं। बिल्कुल निश्छल कोई दिखावा नही।। ©Pooja #कांच
Dimple Kumar
शिकायत करते भी तो किससे करते l कांच से जज़्बात, पत्थर से रिश्ते l जिन्दगी से लड़ना जिंदगी सिखाती है, ये हौंसले बाजारों में नही बिकते l उम्र भर तेरे साथ चलना था मगर, कोई रास्ता न मिला कि तुझ तक पहुंचते l आशियां बनाया था हमने हवाओं पर, बिखरे तिनके न चुनते तो क्या करते l ___________ April 2023 ©Dimple Kumar #कांच से जज़्बात
#कांच से जज़्बात
read moreSAJAN
एक दौर वो था जब वो हमे आइना बना हम में अपना अक्श देखते थे की बात कुछ ऐसी है की अब उनके दिल में कांच सा चुभने लगा हूं इसमें गलती मेरी नही सिर्फ तेरी है तूने ही इस आइने को इस कदर तोड़ा की कांच बन चुका हूं ©Sajan #कांच
Ankit Mayank
कुछ यूं तोड़ कर चले गए वो कांच सा हमें कि जो भी पास आया उन्हे चुभने लगे हम #कांच #इश्क़ #प्यार #चुभन #Random #Love #Glass #YQBaba #YQDidi #YQBhaijaan #BoostThyself #YoPoWriMo
#कांच #इश्क़ #प्यार #चुभन #Random Love #Glass #yqbaba #yqdidi #YQBhaiJaan #boostthyself #yopowrimo
read moreChetan malviya
जवां हूँ गरम खून है.....मुझसे थोड़ी तो आंच लगेगी.., गौर करोगे बातों पे मेरी तो कांच लगेगी..।। #जवान #आंच #कांच #जुनून #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqpoetry
Mayaank Modi
वो चला गया , निंदों में ख्वाब डाल के । बंद आँखों में मानो, तेज़ाब डाल के । कटती है जिन्दगी अब बेजारों की तरह, कांच की सी चीज़ में शराब डाल के ।। #शराब #कांच #ख्वाब #तेजाब #yqbaba #yqhindi #yqdidi
Aalok Sιngh
सुख मेरा कांच सा था, न जाने कितनो को चुभ गया!🏹 #कांच #सुख #चुभन
Dil Shayar badnaam
अकेले रहने का एहसास इतना नहीं डराता, जितना तुम बिन रहने का एहसास। ©Tanu #•तुम #हम_और_तुम #कांच
#•तुम #हम_और_तुम #कांच
read more