Find the Best रहे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइन्सान है इंसान ही रहे, है ऐसा ही रहे, आज़माइश है कैसे रहे, नौतपा कब से लग रहे हैं, नहीं दे रहे हैं,
मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *
दर्द उगते रहे मैं गुनगुनाता रहा चोट खाकर भी,मुस्कुराता रहा हादसों की कितनी सूरत लिए वक्त आता रहा और'जाता रहा देवता मानने की, भूल हो गई पत्थरों पर सिर, टकराता रहा बस्ती के अंधेरे से घबरा गया रात भर उम्मीदें, जलाता रहा खुरच दी लकीरें हथेलियों से नसीब इस तरह मिटाता रहा मुर्दा एहसास की वो कहानी बेवज़ह सभीको सुनाता रहा तमाम उम्र गफ़लत में गुजरी हकीकत की मार खाता रहा ©मुखौटा A HIDDEN FEELINGS #दर्द #उगते #रहे #मैं #गुनगुनाता रहा चोट खाकर भी,मुस्कुराता रहा हादसों की कितनी सूरत लिए वक्त आता रहा और'जाता रहा देवता मानने की, भूल हो गई पत्थरों पर सिर, टकराता रहा
#दर्द #उगते #रहे #मैं #गुनगुनाता रहा चोट खाकर भी,मुस्कुराता रहा हादसों की कितनी सूरत लिए वक्त आता रहा और'जाता रहा देवता मानने की, भूल हो गई पत्थरों पर सिर, टकराता रहा
read moreLove Consultant
💞 ये #जूनून ये #इश्क़ बना #रहे...!! मेरा #दिल तुझ #पे ही #फ़िदा रहे* *💞#ना हो #फ़िक़्र कोई #जहान की...!! ना #ज़ेहन में #कोई तेरे #सिवा रहे 💕 यादें ✍️ ©RV_Creation #happypromiseday
ख़ामोशी
गुज़र रहे हैं उम्र के उस पहर से ख्वाहिशें जहाँ ज़रा रंगीन होती हैं शरारतों के बाद वाला सफर है ये जहाँ गलतियां भी संगीन होती हैजिस्म इंसानी और खुशबु फूलों की नज़रें गुलाब देखने की शौक़ीन होती है मर गए जो हम अब आशिक़ कहलायेंगे सबके नसीब में कहाँ ज़मीन होती है ©ख़ामोशी #गुजर #रहे#हैं #उम्र#के#उस पहर # से#nojoto
Ravikesh Kumar Singh
जमीन को गंदा कर इंसान चांद पर जा रहे हैं ! कूड़े कचरे का ढेर ना जाने लोग क्यों फैला रहे हैं !! क्या जमीन को गंदा कर सुकून ना मिला शायद इसीलिए कहीं, चांद पर तो ना जा रहे हैं ! इंसान अब्भी समझ जा मत फैला कूड़े कचरे का ढेर जमीन पर ठीक से चलना सीखे नहीं और चांद पर जा रहे हैं !! आज जो हम चांद पर जा रहे हैं, कोई कहता मोदी ले जा रहे हैं कोई कहता नेहरू के कारण जा रहे हैं ! समझ नहीं आता हम कहां थे, और कहां जा रहे हैं !! क्या सच में हम चांद पर जा रहे हैं ! कूड़े कचरे का अम्बार देख लगता है, खुद के ही खुदे कब्र में दफन हुए जा रहे हैं !! ©Ravikesh Kumar Singh #जमीन #को #गंदा #कर #इंसान #चांद #पर #जा #रहे #हैं
Amit Singhal "Aseemit"
मेरा देश हमेशा रहे आगे और करे फ़रोग़, देश में न रहे गरीबी और न रहे कोई रोग। भ्रष्टाचार ख़त्म हो और दूर हो बेरोज़गारी, न रहे कोई बेबस, न रहे किसी को लचारी। ©Amit Singhal "Aseemit" #मेरा #देश #हमेशा #रहे
Shashi Bhushan Mishra
रहे प्रेम सौहार्द सदन में, लालच लोभ न आए मन में, खिले फूल सबकी बगिया में, गूँजे भँवरा वन उपवन में, हो विकास में सब सहभागी, झलके ख़ुशियाँ सकल भुवन में, सुख सुविधा हो सबकी ख़ातिर, अश्रु न आए किसी नयन में, दीपक करे भेद ना कोई, चमके सूरज चंद्र गगन में, राजा प्रजा सुखी तब होंगे, रामराज्य जब अंतर्मन में, लालच लोभ खत्म फिर होगा, संचय रहित भ्रमर 'गुंजन' में, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' ©Shashi Bhushan Mishra #रहे प्रेम#
#रहे प्रेम#
read moreSagar singad
तुम्हारे बिना इस तरह हमने रहता हूं गुजारी है क्योंकि हर पल हर दिन तुम्हारी यादों में पल पल मेरे दिल की आंसू रोते रहे ©Sagar singad #merasheher तुम्हारे बिना इस तरह हमने रहता हूं गुजारी है क्योंकि हर पल हर दिन तुम्हारी यादों #में #पल #पल #मेरे #दिल #की #आंसू #रोते #रहे
Sagar singad
तुम्हारे बिना इस तरह हमने रहता हूं गुजारी है क्योंकि हर पल हर दिन तुम्हारी यादों में पल पल मेरे दिल की आंसू रोते रहे ©Sagar singad #merasheher #तुम्हारे #बिना #इस तरह हमने रहता हूं गुजारी है क्योंकि #हर पल हर दिन तुम्हारी यादों में पल पल #मेरे दिल #की #आंसू #रोते #रहे
manisha bhauryal
कुछ रिश्ते आजकल उस रास्ते पर जा रहे हैं, न साथ छोड़ रहे हैं, और न ही साथ निभा पा रहे हैं… ©manisha #कुछ #रिश्ते #आजकल #उस #रास्ते #पर #जा #रहे #हैं,,.........
Amit Singhal "Aseemit"
सदैव स्मरण रहे, बहुत ही आवश्यक यह सीख, ज्ञान व शिक्षा का दान, जग में है अमूल्य भीख। ना तो कभी इनको लेते हुए तुम होना लज्जित, ना ही कभी इनको देते हुए तुम होना गर्वित। ©Amit Singhal "Aseemit" #सदैव #स्मरण #रहे