Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kavirajAnurag Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kavirajAnurag Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 8 Stories

अनुराग "सुकून"

#gazal

read more
भंवरा  फिर  से  इतराने  को  है,
लगता  है  सुबा  हो  जाने  को है!

मोहब्बत की सुध यहां किसको है,
 इक  आंधी  चराग़  बुझाने को है!

उसका  बेवक्त  मुझे  याद  करना 
वही मतलब  के दिन आने को है!

तुम  जिसे  याद  करके  रो रहे हो
पर  वो  तुम्हे  भूल  जाने  को  है!

इश्क़  की  नाकामी  क्या  होती है
यार  ये  ख़बर  क्या ज़माने  को है!

पैर  खून  से  लथपथ  हो  चुके हैं,
इक मुसाफ़िर मंज़िल पाने को है!

दिलों  में  ज़हर  भरे  हैं कुछ रिश्ते
ये  मुस्कान  सिर्फ़  दिखाने को है!

शायरी लिखके ग़म निकालना, ये
 नुस्ख़ा  मिरी  जान  बचाने को है!

कविराज अनुराग 

#Ghazal 
#kavirajanurag #gazal

अनुराग "सुकून"

#गज़ल

read more


ख्वाइशें महताब की लेकिन हासिल पत्थर
किसी का पड़ाव बस किसी की मंजिल पत्थर

पता  नहीं  कहाँ- कहाँ ढूढते  हैं  ख़ुदा  को,
जिससे  नींव  बनी सजदे के क़ाबिल पत्थर!

पत्थरों  में   चलके  जिनके   हुए   हैं  छाले,
सिर्फ उसको हुआ है नसीब मखमल पत्थर!

मेरा  क़त्ल  कर  दिया  जिसने मोहब्बत में,
उसके  सीने  में  है  मौजूद  क़ातिल  पत्थर!

जो  पाता  है   सच्चे  इश्क़  में    द़गा  यारों,
हो  जाता  है  एक  रोज़ उसका दिल पत्थर!

कविराज अनुराग 

#Gazal
#Lovefullypoetry
#kavirajanurag #गज़ल

अनुराग "सुकून"

#apart

read more
मोहब्बत  ज़िन्दा  हमीं  से है
दोस्ती  का  परिंदा  यकीं से है

ये हुस्न का  गुरूर  ठीक  नहीं,
क्या जन्नत अब  तुम्हीं  से  है?

पतंग और बारिश का किस्सा,
हमारी  असल  ज़िन्दगी  से हैं!

मयकदों  की  ये  सारी  रौनक,
यारो  मुसलसल  शाकी  से  है!

मुहब्बत  जो  आज  है  रंगीं,
सिर्फ वफ़ा की  सादगी  से है!

उसके इन आंसुओ का ताल्लुक
सिर्फ  मिरी   नाराज़गी   से  है!

कविराज अनुराग 

#gazal #urdupoetry
#kavirajanurag #apart

अनुराग "सुकून"

अपने हाथों में मैं तुम्हारा हाथ मांगा था,
 मशवरा नहीं मैंने तुम्हारा साथ मांगा था!

          ‌      कविराज अनुराग #handinhand 
#Sohbat #mohabat 
#sath #ristey
#kavirajAnurag

अनुराग "सुकून"

बिछडें हम ऐसे कि उसको मलाल रह जाए
इंतज़ार ऐसा हो कि गालों में गुलाल रह जाए

मिलन की आस ऐसे जागे दिल में दोनों के
हम जुदा भी हो तो हमारा ख़याल रह जाए!

कविराज अनुराग #yourlove 
#LoveIsBlind 
#baatein
#Mulakatein 
#kavirajAnurag

अनुराग "सुकून"

उसने दोस्ती कहा हमसे,
हम बस चाय देखने लगे!
          कविराज अनुराग #Tea #dosti
#tealover #kavirajAnurag

अनुराग "सुकून"

मोहब्बतों का ख़ामियाजा समझकर
तेरी यादों में क़ैद रहे, सज़ा समझकर

तिरे हर सितम हमने बड़े शौक़ से झेले 
कभी ख़ुदा की कभी तेरी रज़ा समझकर

      कविराज अनुराग #mohabat 
#love_crime
#Hopeless 
#love
#Heartless 
#kavirajAnurag

अनुराग "सुकून"

#OpenPoetry फरमाइशें  थी   सबकी   हम  शायरियां  सुनायें,
पर ज़िक्र जब उनका आया होंठ ख़ामोश हो गये।
                                           .... कविराज@ #shayri
#poetry
#sadpoerty
#kavirajAnurag

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile