Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kajuwrites Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kajuwrites Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkaju benefits and side effects in hindi, is kaju good for health, benefits of eating kaju for skin, benefits of kaju in hindi, kaju ke fayde in hindi,

  • 4 Followers
  • 18 Stories

Taruna Deora

"खुशी " Life #nojohindi #nojato #write #writeaway #SAD #kajuwrites love❤ #Happiness IshQparast {Offical} Internet Jockey Mukesh Poonia Shreeya Dhapola Kiran Bala

read more

Kajal Gupta

Janm kab lena hai,marna kab hai, Ye hum decide nahi kar sakte.

Par kaise jeena hai vo hum decide kar sakte hai...

Kajal Gupta #dilbechara #Sushant_Singh_Rajput #kajuwrites #kajalgupta #Kaju😍

Kajal Nayak

#kajuwrites nojoto #poem

read more
कभी गुजरते हुई राहो में वो टकरा जाए 
तो ए फ़िज़ा उसको मेरा सन्देश पंहुचा देना  
कहना उससे तुम वहाँ खुश रहना 
मुझे अपने गम भिजवा देना। 
कभी गुजरते हुई राहो में वो टकरा जाए 
तो ए फ़िज़ा उसको मेरा सन्देश पंहुचा देना  

ना देखना मुझे नफरत- ए - निगाओ से 
बस इतनी बात उसे बता देना 
अपने दिल में ना कोई मलाल रखना 
बस मेरी यादों को भिजवा देना 
कभी गुजरते हुई राहो में वो टकरा जाए 
तो ए फ़िज़ा उसको मेरा सन्देश पंहुचा देना  

मुड़कर ना देखना उन लम्हो को 
इस बात का ज़रा ध्यान रखना 
कोई पूछ भी ले की कौन है तुम्हारी 
हँसकर मुझे अनजान बता देना 
कभी गुजरते हुई राहो में वो टकरा जाए 
तो ए फ़िज़ा उसको मेरा सन्देश पंहुचा देना  

पोशीदा रखना इश्क़ के किस्से को 
किस्सा-ए -इश्क अखबार में ना छप जाए 
मुकद्दर नहीं था साथ हमारे 
बस खुद को ये बात समझा देना 
कभी गुजरते हुई राहो में वो टकरा जाए 
तो ए फ़िज़ा उसको मेरा सन्देश पंहुचा देना  

नहीं चाहते थे इश्क़ में मजबूर होना 
बस किसी अजीज का दिल ना दुःख जाए 
इश्क़ को गुनहगार ठहराकर 
तुम अपनों को देख मुस्कुरा देना 
कभी गुजरते हुई राहो में वो टकरा जाए 
तो ए फ़िज़ा उसको मेरा सन्देश पंहुचा देना । 

भीग जाए गर पलके उसकी 
ए फ़िज़ा उसकी नम आँखों को सुखा देना 
नहीं देख सकती उसकी आँखों में आँसू मै 
बस इतनी सी बात उसे बता देना 
कभी गुजरते हुई राहो में वो टकरा जाए 
तो ए फ़िज़ा उसको मेरा सन्देश पंहुचा देना । 
Ig / @kajals.quotes #kajuwrites #nojoto #poem

Kajal Nayak

हम शायर भी अजीब होते है 
कई दफा लिख देते है कविता के रूप 
में हम अपनी सच्चाई को, 
और ये जमाना वाह-वाही 
करके खुश हो जाता है 
पर क़्या वाकई कोई देख पाता है उस दर्द को 
उस एक- एक जख्म को जो हमने 
उस कविता में उकेर कर रख दिए 
क्या समझ पाता है उन भावनाओं को 
जो आँसू बनकर, 
फुट पड़ती है कविता में शब्दों के रूप में, 
पर शायद उन कविताओं के पीछे छुपी 
भावनाओं को, जख्मो को 
एक वाह - वाही के अलावा कभी कोई 
दूसरा स्थान मिला है नहीं... 
कभी नहीं......... 
kaju
Ig / @kajals.quotes #Freedom #Nojoto #kajuwrites

Kajal Nayak

मै हूँ कल्पनाओ से भरी हुई, 
तुम हो सत्य स्वपन प्रियवर। 
मै  हूँ  चकोर  तेरी, 
तुम हो मेरे चाँद प्रियवर। 

मै तपती धरती प्यासी सी, 
तुम हो बारिश की बूँद प्रियवर। 
मै  चंचलता  से  भरी हुई, 
तुम हो शीतल जल प्रियवर। 

मैं दीपक की बाती सी, 
तुम हो उसके लौ प्रियवर। 
चारो  और  जो फैलाए, 
तुम हो वो प्रकाश प्रियवर। 

मेरे शब्दों के अथाह सागर के, 
तुम हो मेरे स्वर्णाक्षर प्रियवर। 
मन भी हो गया शांत तुम्हें देख, 
तुम  प्रेम के  सागर  प्रियवर। 
Ig / @kajals.quotes #message #kajuwrites

Kajal Nayak

#sunrays #shyari nojoto #kajuwrites

read more
तुम  बन  जाओ मेरी  कविता  मै तेरी  ग़ज़ल  हो जाऊँ, 
तुम लिखने मुझे पन्नों पर और मै सदा के लिए तेरी हो जाऊँ।
kaju  
Ig / @kajals.quotes #sunrays #shyari #nojoto #kajuwrites

Kajal Nayak

वो बेपरवाह, क़्या जाने की,  
क़्या गुजरती है इस दिल पर 
जब वो अनदेखा करके हमें 
हवा की तरह यूँ छूकर गुजर जाते है। 
ह्रदय के तारों को छेड़कर वो 
भावनाओं के कोमल धागो से खेलकर 
ना जाने कौनसी धुन में रमता जाता है वो, 
उसकी बाते कभी मेरे लिए ना सुलझने वाली 
पहली बनकर रह जाती है। 
मेरी साँसो में बंधे होने के बाबजूद 
भी वो मेरी साँसो को यूँ तोड़ जाता है। 
कैसे इतने लापरवाह होकर 
मेरे मन के इतने टुकड़े कर जाता है। 
ना होते कभी वो इतने लापरवाह 
समझ पाते मेरे मन की बातो को, 
समझ पाते मेरे साँसो की भाषा को 
तो मेरा ये बेचारा मन बंजारा बनकर
यूँ व्याकुल होकर नहीं घूमता। 
Ig / @kajals.quotes #Love #poem #kajuwrites

Kajal Nayak

क़्या लिखुँ मै 
विरह की वेदना 
या तुम्हारे अथाह 
प्रेम के राग या 
लिखुँ हमारे मिलन 
की वो  रात, 
खैर छोडो, ना 
प्रेम के राग में 
हमारे प्रेम के सुर 
दिखाई देंगे और ना 
उस मिलन की रात में 
अथाह प्रेम दिखाई देगा। 
प्रेम नज़र आएगा हमारे विरह 
की उस पीड़ा में 
जब हमारा प्रेम विरह 
की अग्नि में जलकर 
कुंदन हो गया था 
इस विरह की अग्नि से 
निकर कर ही तो 
हमारा प्रेम पूर्ण हुआ था 
और एक सच्चा प्रेम कहलाया था 
Ig / @kajals.quotes #LoveStory #Nojoto #kajuwrites

Kajal Nayak

कुछ प्रेम कहानियाँ ऐसी भी होती है 
जो शुरू होने से पहले ही 
उनका गला घोंट कर उन्हें दफना दिया जाता है 
सिर्फ इसलिए की समाज क़्या कहेगा के डर से 
उनके पंखो को आसमाँ में उड़ने की अनुमति 
नहीं होती और पँख निकलने के पहले ही उन्हें 
कुचल दिया जाता है। 
सिर्फ एक ये ज़ालिम समाज के डर से 
ना जाने कितनी प्रेम कहानियाँ 
शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती है 
और इतिहास के पन्नों पर समाज के नाम 
पर छाप दी जाती है। 
Ig / @kajals.quotes #story #Nojoto #kajuwrites

Kajal Nayak

सूखे हुए फूल की तरह हम किताबों में मिलेंगे, 
अब गर बिछड़े तो सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में मिलेंगे। 
संभाले रखना अपनी मोहब्बत के वफ़ा-ए-चराग को, 
गर हवा ने रुख बदला तो हाथ तुम्हारे भी जलेंगे। 
Ig / @kajals.quotes #Morning #kajuwrites
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile