कुछ प्रेम कहानियाँ ऐसी भी होती है जो शुरू होने से पहले ही उनका गला घोंट कर उन्हें दफना दिया जाता है सिर्फ इसलिए की समाज क़्या कहेगा के डर से उनके पंखो को आसमाँ में उड़ने की अनुमति नहीं होती और पँख निकलने के पहले ही उन्हें कुचल दिया जाता है। सिर्फ एक ये ज़ालिम समाज के डर से ना जाने कितनी प्रेम कहानियाँ शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती है और इतिहास के पन्नों पर समाज के नाम पर छाप दी जाती है। Ig / @kajals.quotes #story #Nojoto #kajuwrites