Nojoto: Largest Storytelling Platform

क़्या लिखुँ मै विरह की वेदना या तुम्हारे अथाह प्

क़्या लिखुँ मै 
विरह की वेदना 
या तुम्हारे अथाह 
प्रेम के राग या 
लिखुँ हमारे मिलन 
की वो  रात, 
खैर छोडो, ना 
प्रेम के राग में 
हमारे प्रेम के सुर 
दिखाई देंगे और ना 
उस मिलन की रात में 
अथाह प्रेम दिखाई देगा। 
प्रेम नज़र आएगा हमारे विरह 
की उस पीड़ा में 
जब हमारा प्रेम विरह 
की अग्नि में जलकर 
कुंदन हो गया था 
इस विरह की अग्नि से 
निकर कर ही तो 
हमारा प्रेम पूर्ण हुआ था 
और एक सच्चा प्रेम कहलाया था 
Ig / @kajals.quotes #LoveStory #Nojoto #kajuwrites
क़्या लिखुँ मै 
विरह की वेदना 
या तुम्हारे अथाह 
प्रेम के राग या 
लिखुँ हमारे मिलन 
की वो  रात, 
खैर छोडो, ना 
प्रेम के राग में 
हमारे प्रेम के सुर 
दिखाई देंगे और ना 
उस मिलन की रात में 
अथाह प्रेम दिखाई देगा। 
प्रेम नज़र आएगा हमारे विरह 
की उस पीड़ा में 
जब हमारा प्रेम विरह 
की अग्नि में जलकर 
कुंदन हो गया था 
इस विरह की अग्नि से 
निकर कर ही तो 
हमारा प्रेम पूर्ण हुआ था 
और एक सच्चा प्रेम कहलाया था 
Ig / @kajals.quotes #LoveStory #Nojoto #kajuwrites
kajalmaheshwari7026

Kajal Nayak

Bronze Star
New Creator