Find the Best अलविदा_2019 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrahu ketu peyarchi 2017 to 2019 in tamil, xxx tentacion video 2019 a, who won the election 2019, happy new year 2019 quotes, holi in 2019,
Dr.Minhaj Zafar
ए वक़्त ज़रा आहिस्ता चल ये साल न अब आने वाला ज़रा याद तो कर लूं सब ख़ुशीयां ज़रा भूल जाऊं दिल का नाला मुझसे जो अभी तक रुठे हैं ज़रा उनकी बुझा आऊं ज्वाला एहसान रहे जिनके मुझपर उनको तो पहना आऊं माला ए वक़्त ज़रा आहिस्ता चल ये साल न अब आने वाला - मिनहाज ज़फ़र #cinemagraph #अलविदा_2019 #collabwithme #yqdidi
#cinemagraph #अलविदा_2019 #collabwithme #yqdidi
read moreVATSA
चीख़ कर सुनाई, वो बात अलविदा जाग कर बिताई, वो रात अलविदा अलविदा मगरूरियत, ज़माने की अल्विदा फ़ेहरिस्त वो, बहाने की फिर ना मिले वो, मुलाक़ात अलविदा दिल में ना रह पाई, कायनात अविदा अलविदा चोट खाई, दीवारों को अलविदा दुश्मन बने, यारों को भीड़ वाली, वो बारात अलविदा बस शुरू होती, शुरुआत अलविदा अलविदा हाँ में हाँ मिलाने वालों को अलविदा जन्नत दिखाने वालों को नस्ल भेद भाव मेरी जात अलविदा खोखकले सारे वो ख़यालात अलविदा अलविदा सरकार बनी सरकारों को अलविदा लाचार बने बेचारों को “वाह” का खेल ये मार काट अलविदा बस धर्म सिखाते हज़रात अलविदा अलविदा साहब की, जीहज़ूरी को अलविदा हर बात पर, मंज़ूरी को जो दी बिन माँगे, ख़ैरात अलविदा जो झाँकते मेरी औक़ात अलविदा #अलविदा_2019 #वत्स #dsvatsa #illiteratepoet #yqdidi #yqhindi #happynewyear चीख़ कर सुनाई, वो बात अलविदा जाग कर बिताई, वो रात अलविदा अलविदा मगरूरियत, ज़माने की अल्विदा फ़ेहरिस्त वो, बहाने की
#अलविदा_2019 #वत्स #dsvatsa #illiteratepoet #yqdidi #yqhindi #HappyNewYear चीख़ कर सुनाई, वो बात अलविदा जाग कर बिताई, वो रात अलविदा अलविदा मगरूरियत, ज़माने की अल्विदा फ़ेहरिस्त वो, बहाने की
read moreSachin Ratnaparkhe
14 फरवरी 2019 के दिन देश ने जिसे गवाया है उसे अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। एवम् 26 फरवरी को जो देश को योद्धा मिला उसका "अभिनन्दन"। एवम् 6 सितंबर के दिन देश जिस मुकाम को हासिल करने से चूका है मगर जो 99.5% जो हासिल किया उसके लिए जिसने खून पसीना एक करने वाले देश के वैज्ञानिकों को नमन। 🙏🙏🙏 जय हिन्द जय भारत। साल जा रहा है, कुछ खुशी देकर, मगर गम देकर नहीं जा रहा है, बल्कि गम के नाम पर सबक देकर जा रहा है। #अलविदा_2019
साल जा रहा है, कुछ खुशी देकर, मगर गम देकर नहीं जा रहा है, बल्कि गम के नाम पर सबक देकर जा रहा है। #अलविदा_2019
read moreKavi Mukesh Kumar
#अलविदा_2019 कब तक रखोगे दिल अपना बंद लिफाफे में लो एक साल और गुजर गया रात के सन्नाटे में कफस ही गर पसंद है तुम्हारी तो यह ही सही हमारे दिल से हसीं कफस कहां है जमाने में अधूरा शजर अधूरी बातें अधूरे हम अधूरे तुम अब आ भी जाओ स्वागत है मोहब्बत के घराने में ....... कवि मुकेश कुमार नया वर्ष सभी को मंगलमय हो.... शुभकामनाएं #kavimukesh
vishwas
19 को छोड़कर हम 20 को लेकर आएंगे नये साल पर अब हम 20-20 खेलकर दिखायेंगे।। #अलविदा_2019
salam seth
Happy New Year ये 2019 भी जा रहा है.. अपनी यादों का आईना दिखाकर.. की हो कोई हमदम.. कहती तुम माफ् करना.. गलती समझकर..!! #अलविदा_2019 #खुशामदीद_2020 #yaadon_ke_aine
Sachin Chaudhari
Happy New Year साल 2019 में मुझे आप सबसे प्यार,खुशियाँ, दुआएं मिली। अतः सबसे पहले इसके लिए आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं कभी सफल हुआ कभी असफल हुआ, जिंदगी के कुछ नए सबक मिले और कुछ बहुत-बहुत बहुत प्रिय लोग दूर चले गए। इस साल से ये शिकायत है कि मैने प्राप्त कम किया और खोया ज्यादा है, कुछ सपने टूटे हैं फिर भी जिंदगी को पूरी शिद्दत से जीने की कोशिश जारी है। पूरा साल खट्टे मीठे अनुभवों से भरा रहा जिसमें आप सबका साथ, स्नेह और मार्गदर्शन मिला जिसके लिए धन्यवाद। आशा है आने वाले साल मेरे लिए, आप सबके लिए एक बेहतर साल होगा। #अलविदा_2019 #स्वागतम्_2020 ☺ #अलविदा_2019#BYe_Bye_2019#happynew_year2020
Sachin Chaudhari
साल 2019 में मुझे आप सबसे प्यार, खुशियाँ ,दुवायें मिली । कभी असफल हुआ कभी सफल हुआ, जिंदगी के कुछ नये सबक मिले और कुछ बहुत प्रिय लोग दूर चले गये । इस साल से शिकायत है की इसने दिया कम और लिया ज्यादा है। पूरा साल कुछ खट्टे-मीठे अनुभवों से भरा रहा जिसमे आप सबका साथ, स्नेह मिला जिसके लिये धन्यवाद । आशा है आने वाला साल मेरे लिए, आप सबके लिये एक बेहतर साल होगा। #अलविदा_2019 #अलविदा_2019
Bittuda
माफ़ कर दो सभी को ढलते दिसम्बर के साथ... जो दिल में नहीं, उन्हें दिमाग में क्या रखना... #अलविदा_2019 ✍My_Words... #Life #Time #December #NojotoHindi #अलविदा_दिसंबर aman6.1 pooja negi# sheetal pandya मेरे शब्द Mr. MANEESH Suman Zaniyan Shikha Sharma
#Life #Time #december Hindi #अलविदा_दिसंबर aman6.1 pooja negi# sheetal pandya मेरे शब्द Mr. MANEESH Suman Zaniyan Shikha Sharma
read moreसंदीप सुमन 'विद्रोही'
2019 ke liye ek salaah जो बीत गया, वो अतीत, कर अब कुछ ऐसा, की तू बन प्रतीक, जिसे जाना था वो तो जाएगा, समय तो है मुंतकिल, वो कहा ठहर पाएगा, जो चला गया उसे, भूलना होगा, जो आ रहा उसे, गले लगाना होगा। -संदीप सुमन 'विद्रोही' #अलविदा_2019 #नया_साल #nojotohindi #nojoto #inspirational
#अलविदा_2019 #नया_साल #nojotohindi nojoto #inspirational
read more