Happy New Year साल 2019 में मुझे आप सबसे प्यार,खुशियाँ, दुआएं मिली। अतः सबसे पहले इसके लिए आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं कभी सफल हुआ कभी असफल हुआ, जिंदगी के कुछ नए सबक मिले और कुछ बहुत-बहुत बहुत प्रिय लोग दूर चले गए। इस साल से ये शिकायत है कि मैने प्राप्त कम किया और खोया ज्यादा है, कुछ सपने टूटे हैं फिर भी जिंदगी को पूरी शिद्दत से जीने की कोशिश जारी है। पूरा साल खट्टे मीठे अनुभवों से भरा रहा जिसमें आप सबका साथ, स्नेह और मार्गदर्शन मिला जिसके लिए धन्यवाद। आशा है आने वाले साल मेरे लिए, आप सबके लिए एक बेहतर साल होगा। #अलविदा_2019 #स्वागतम्_2020 ☺ #अलविदा_2019#BYe_Bye_2019#happynew_year2020