ए वक़्त ज़रा आहिस्ता चल ये साल न अब आने वाला ज़रा याद तो कर लूं सब ख़ुशीयां ज़रा भूल जाऊं दिल का नाला मुझसे जो अभी तक रुठे हैं ज़रा उनकी बुझा आऊं ज्वाला एहसान रहे जिनके मुझपर उनको तो पहना आऊं माला ए वक़्त ज़रा आहिस्ता चल ये साल न अब आने वाला - मिनहाज ज़फ़र #cinemagraph #अलविदा_2019 #collabwithme #yqdidi