साल 2019 में मुझे आप सबसे प्यार, खुशियाँ ,दुवायें मिली । कभी असफल हुआ कभी सफल हुआ, जिंदगी के कुछ नये सबक मिले और कुछ बहुत प्रिय लोग दूर चले गये । इस साल से शिकायत है की इसने दिया कम और लिया ज्यादा है। पूरा साल कुछ खट्टे-मीठे अनुभवों से भरा रहा जिसमे आप सबका साथ, स्नेह मिला जिसके लिये धन्यवाद । आशा है आने वाला साल मेरे लिए, आप सबके लिये एक बेहतर साल होगा। #अलविदा_2019 #अलविदा_2019