Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बस्ता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बस्ता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहै दफ़न मुझमे कितनी रौनके मत पूछ ऐ दोस्त हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं, उठाओ बस्ता,

  • 19 Followers
  • 83 Stories

Saba Rasheed

जीtendra

अब बस्तों में कैद है मौत का सारा बंदोबस्त,
वो इन धमाकों को ही अपनी पढ़ाई समझता है...
 #मुसलमान #धमाके #maut #बस्ता

Vidhi

चाहे सड़क के बायीं तरफ अपने कंधों पे बस्ता लटकाये अपनी माँ के इंतजार में खड़ी एक लड़की ललचाई आँखों से सामने वाले ठेले की तरफ देखती या फ़िर दायीं तरफ वो ठेला सँभालने वाली लड़की आँखें फाड़ फाड़ कर उस बस्ते वाली लड़की की ओर देखती, दोनों ही सूरतों में बात कुछ अलग कुछ एक सी होतीं। दोनों ही अपना मन मसोस कर रह जातीं।

"डॉक्टर ने मना किया है ना तुझे, फ़िर भी जब देखो तब बस बर्फ़ के गोले खाने की ज़िद! जानती है ना, हाईजीनिक नहीं होता ये सब।"

"जानती है ना तेरी माँ इतना नहीं कमाती। उस पर से बैठ कर खाने मुँह हज़ार। लेकिन जब देखो तब वही एक रट! इस्कूल इस्कूल इस्कूल..." #YQdidi #कहानी #बर्फगोला #बर्फ़गोला #स्कूल #बस्ता #ठेला

LOL

खिलखिलाना भूल गया
जैसे इक जिम्मेदारी हो गया
बचपन छोटा हो गया 
बस्ता भारी हो गया..
-KaushalAlmora #बचपन 
#बस्ता 
#yqdidi #yqlife 
#life 
#खिलखिलाना 
#मासूम 
PC :pinterest

हार्दिक कुमार झा

मेरे बसेरे पे आया कोई मेहमान है क्या?
बस्ते भरे - भरे  है इतना समान है क्या?
पिछले वाले ने तो तिनका - तिनका छान लिया,
इस बार भी लूट जाऊ इतना आसान है क्या?

©हार्दिक कुमार झा #मेहमान
#बस्ता
#बसेरा
#इश्क़

Vinod mehra

हर एक नजर से बचता हूं यार  ।
बस तू देखे तो जचता हूं  यार  ।

अपनी मर्जी से तो होठ खिले ही नहीं ,
सब हंसते हैं तो मैं भी हंसता हूं यार  !

अजीब सी ख्वाहिश है भरी पड़ी है मुझमें
स्कूल का पुराना बस्ता हूं यार ।

और खरीद लिया उसने अपनी मुस्कान से 
देखो ना कितना सस्ता हूं यार ।

गुजरे कोई मुझसे तो निशान छोड़ जाते हैं
गांव का कच्चा रास्ता हूं यार ।
✍️विनोद

©Vinod mehra #alone #गाँव  #बस्ता  #रस्ता #रस्म  #प्यार  #इश्क  #लव  #Nojoto  NURI 😜.....(SARAVJEET KAUR)  ritika priya

shujaat ullah khan

#MeraShehar

read more
मुहब्बत का ज़माने में सरताज देखिये
शहर आगरा में आइये और ताज देखिये
होते हैं शब-ओ-रोज़ याँ क़ुदरत के नजारे
बस्ता है शहर आगरा यमुना के किनारे !
 काला गुलाब आपको इसमें ही मिलेगा
आई बहार चैत की एक दम से खिलेगा
अमरूदों के होते हैं या आपस में इशारे
बस्ता है शहर आगरा यमुना के किनारे ! #MeraShehar

#breathless_💔

अब कहा हर पेड़ पर परिंदा बस्ता है,
तकलीफों से लडने वाले ही तो जिंदा 
बचता है,मौत का खौफ जीने की चाह ने तो अंधा
बना कर रख दिया ना जाने कितनो को,
"अब तो हर रूह वैहसी 
और जिस्म में दरिंदा बस्ता है।....✍🏼 #nadaan_parinde_gharaaja..

Anurag Surana

"बचपन"
सोचा आज क्यों ना बैठकर बचपन को याद किया जाए,
और क्यों ना बचपन की यादों को फिर से जिया जाए।
मगर जब बचपन को फिर से जेह़न मे उतारा मैनें,
तों सब कुछ बदल गया था,
बचपन अब, अब बचपन न रहा 
वो तो जिम्मेदारी के बोझ तले दब गया था।
जो खेलते थे पैर कभी आंगन मे बेफिक्र,
उनके कंधों तले बस्ता था,
अब मजबूरीयों से मायूस सा है बच्चा,
जो कभी पेड़ की छांव तले हस्ता था।
मुझे मेरा बचपन बहुत प्यारा था क्योकि,
बचपन ही तो था जो निस्वार्थ और न्यारा था,
मगर जब मेरे बचपन को आज के बचपन से तोला मैने,
तो पाया ये जहां ही बचपन का हत्यारा था। "बचपन" 👶
#बचपन #बच्चा #याद #जीवन #बचपन #जिम्मेदारी #बस्ता #रस्ता #प्यारा #न्यारा #बचपनकीयाद #nojoto #nojotoquotes #quotesoftheday #postoftheday #nojotobachpan #bachpankigali. Deepika Dubey Radhey Ray   Smriti Joshi Sapna Shahi Sarika Srivastava  Abhijeet Yadav. TheBluntPoet

Akash Thakur

#2ndquote #Love #ApnaDesh nojoto

read more
दुनिया से जब कभी मायूस हो जाए मेरे यार,
बदहवासी, बदहाली, तुझे सताए मेरे यार,

मज़बूरी जब एक आदत हो, ज़िंदगी यूं ही बेकार लगे,
बिना चापलूसी के घर तेरा, ना चल पाए मेरे यार,

घिरा रहे तू मतलबी दुनिया की भीड़ में हरदम,
भीड़ में हो कर भी तुझको, सब लगे पराए मेरे यार,

कुछ न सोचना, न समझना, सब फ़िजूल लगेगा,
चले आना तू गांव अपने, बस्ता पुराना उठाए मेरे यार,

अपने जन्मभूमि की मिट्टी, एक अलग ही सुगंध देती है,
उसी मिट्टी में आ सोना फिर से उगाए मेरे यार,

न तंग गलियां हो, न ही नए ज़माने के सूरज, चाँद सितारे,
खुले आसमान में सर अपना, तू फ़क्र से उठाये मेरे यार,

ये हवाएं, ये घटाएं, ये मौसम, ये वादियां सब कितने आम हैं,
आ इन्हें भी मिलकर ख़ास बनाए मेरे यार,

जो बुढ़े बच्चों को छोड़ आया, उनकी खुशी खरीदने की ख़ातिर,
देखें तुझे जो एक बार, तो दिल उनका भी भर जाए मेरे यार,

अपना राज-पाट सब भुल कर, बन गया किसी का अरदास,
लौट वापस तू गांव अपने, बस्ता वही पुराना उठाए मेरे यार।।। #2ndquote #love #apnadesh #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile