Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बसेरा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बसेरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसोनेकी चिडीया करती है बसेरा, बसेरा है, बसेरा means in hindi, बसेरा का पर्यायवाची शब्द, बसेरा का मतलब,

  • 51 Followers
  • 161 Stories

musical life ( srivastava )

#बसेरा Neel

read more

Uttam Dixit

जो खुली आँखों से देखा मैंने, वो ख्वाब मेरा हो तुम,
मेरी काली अँधेरी रातों का, इक उजला सवेरा हो तुम,
अब मेरा सफर, मेरी राहें, मेरी मंजिल सब तुम तक हैं,
हाँ, के मेरे दिल और जान का इकलौता बसेरा हो तुम..!! Dedicated to my #life.

#udquotes #ख़्वाब #सवेरा #सफर #मंजिल #बसेरा

Härsh Päñdëy

किसी को उजाड़ के बसे तो क्या बसे,
किसी को रुला कर हँसे तो क्या हँसे ।

#Unknown #उजाड़ #बसेरा #रुलाना #हँसना #twoliner #love #feelings

kumaarkikalamse

सुबह, शाम, रात  तेरी  बाहों का घेरा होना चाहिए
तेरा दिल क्या, मेरा दिल भी बस तेरा होना चाहिए।

चांद  की चाँदनी हो,  हो  इश्क़ की बरसात हर ओर 
रात के गुंबद में बस मोहब्बत का बसेरा होना चाहिए। 

मैं  आऊँ  काम करके घर, तू  घर के काम निपटाए,
हर  साँझ  मिले  ऐसे कि साथ  सवेरा होना चाहिए।

शर्माती नज़र, बहकी साँस,  धड़कन तेज, बहुत  तेज
गर्दन  से नाफ़ तक उँगलियों  का  फेरा होना चाहिए। 

तुझसे  तू  बाद  में, तुझसे  'कुमार'  है  सबसे पहले 
हुस्न  ओ  इश्क़ का रंग मुझपर  घनेरा  होना चाहिए।  #kumaarsthought #kumaarromance #kumaarerotica #erotica #erotica_hindi #सवेरा #घेरा #बसेरा

kumaarkikalamse

रात की थकान मिट गई है सबकी, 
मिट  गया  देखो  काला अँधेरा है।। 

अनगिनत  मीठे पल हैं आने वाले, 
किसी का मंदिर में हुआ  बसेरा है।। 

किसी  ने खोली  है दुकान अपनी, 
हुआ  देखो  अब  रौशन  सवेरा है।। 









 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #poem #अँधेरा #सवेरा #बसेरा

Uttam Dixit

जो खुली आँखों से देखा मैंने, वो ख्वाब मेरा हो तुम,
मेरी काली अँधेरी रातों का, इक उजला सवेरा हो तुम,
अब मेरा सफर, मेरी राहें, मेरी मंजिल सब तुम तक हैं,
हाँ, के मेरे दिल और जान का इकलौता बसेरा हो तुम..!! Dedicated to my #life.

#udquotes #ख़्वाब #सवेरा #सफर #मंजिल #बसेरा

Pankaj Singh Chawla

आशाओं भरा सवेरा,
कुछ तुम्हारा कुछ मेरा,
छू कर आज दिल की तान,
बन जाए नया बसेरा।। #आशा #सवेरा #दिल #बसेरा #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16

VATSA

#बसेरा #वत्स #dsvatsa #vatsa #illiteratepoet #हिंदी_कोट्स_शायरी #yqhindi टुकड़ों में मिली ज़िन्दगी, गुमान ना मिला सब जानते थे मुझे,कोई अनजान ना मिला गुजर बसर यूं ही चलते फिरते हो जाती है इस शहर में मेरी मर्ज़ी का, मकान ना मिला

read more
टुकड़ों में मिली ज़िन्दगी, गुमान ना मिला
सब जानते थे मुझे,कोई अनजान ना मिला

गुजर बसर यूं ही चलते फिरते हो जाती है 
इस शहर में मेरी मर्ज़ी का, मकान ना मिला

अंधेरी दीवारों ने जब कैद कर रक्खा था
रोशनी मिली बहुत ,रोशनदान ना मिला 

आंसू बहाए हैं मैने, हर बार ज़ख्मों पर 
ढूढता हूं, अबतक कोई निशान ना मिला

तमीजदार सब अपना, ईमान बचाते गए
कोई मुझ सा जाहिल, बेईमान ना मिला

मेरी बेपरवाह जानशीन की वफा एसी थी 
तीर लग चुका था सीने मे, कमान ना मिला

बोली लगाई कीमती सब ने मोहब्बत की
दिल रख दिया हमने, कोई सामान ना मिला #बसेरा #वत्स #dsvatsa #vatsa #illiteratepoet #हिंदी_कोट्स_शायरी #yqhindi 

टुकड़ों में मिली ज़िन्दगी, गुमान ना मिला
सब जानते थे मुझे,कोई अनजान ना मिला

गुजर बसर यूं ही चलते फिरते हो जाती है 
इस शहर में मेरी मर्ज़ी का, मकान ना मिला

Shweta Gupta

जो कभी चलते चलते थक कर बैठ जाऊ,
तो याद दिला देना यह बसेरा है मंज़िल नहीं। #basera #chalte_chalte #manzil #yqdidi #nevergiveup #मंज़िल #बसेरा #quoteliners

अविनाश पाल 'शून्य'

देखकर इंसानी फितरत पक्षी भी घबराने लगे हैं
बस्तियाँ छोड़ सूखी टहनी पर बसेरा बनाने लगे हैं। #स्वरचित © #इंसानी_फितरत  #पक्षी #बस्तियाँ  #घबराना  #बसेरा #शून्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile