Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तस्वीरविश्लेषण Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तस्वीरविश्लेषण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 4 Stories

Poonam Suyal

टूटा दिल दिल में संजो कर रखा था, प्यार का फूल तुम्हारा धोखे ने तुम्हारे पनपने ना दिया उसे, दिल टूट गया हमारा कितनी शिद्दत से की थी मोहब्बत हमने तुमसे,

read more
टूटा दिल 

(अनुशीर्षक में पढ़ें) टूटा दिल 

दिल में संजो कर रखा था,
प्यार का फूल तुम्हारा 
धोखे ने तुम्हारे पनपने ना दिया उसे,
दिल टूट गया हमारा 

कितनी शिद्दत से की थी मोहब्बत हमने तुमसे,

Dr Upama Singh

  “इंतज़ार की आस”

हर वक्त उनके आने की आस रहती है
उनसे मिलने की दिल में प्यास रहती है
सब श्रृंगार कर बैठी तेरे आने के इंतज़ार में
पास तुम नहीं तो ज़िन्दगी उदास रहती है

हर श्रृंगार तेरी मौजूदगी का मोहताज़ रहती है
तेरे बैगर ये ज़िन्दगी मुझे बेरंग सी लगती है
इंतज़ार की आरज़ू मेरे दिल में बसी रहती है
शाम–ओ–सहर तेरे इंतज़ार में मेरी हर घड़ी रहती है

माथे में सजे है बिंदिया और सिंदूर लाल गजरे से महक आ रही है
चेहरे पर आकर तुम देखो तेरे प्यार की चमक दमक रही है
हाथों में खनकती चूड़ियांँ रुनझुन रुनझुन पायल बज रही है
अब तेरी मोहब्बत की खुमारी में दिल की धड़कनें सुनाई दे रही हैं

तेरे एक आने की उम्मीद में होठों पर मुस्कान सजा रखी है
अब कभी कभी ये वक्त भी साली बेवफ़ा सी लगने लगी है
मुझे अब तन्हाई खामोशियों की आदत सी हो गयी है
मुद्दतों गए बीत तेरे यादों के सहारे ज़िन्दगी कट रही है

अपने मोहब्बत पर जो घमंड कर लिया है टूटने ना दो अब मेरे इस भरम को 
अपने किये वादे को तुम ना झुठलाओ आकर मेरे दिल के तड़प को देख जाओ
आँखों में नमी होठों पर हँसी ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारों
भेज रही हूंँ अपने मोहब्बत का ख़ूबसूरत पैगाम आज़ मैं तुमको  #rztask522
#restzone 
#rzलेखकसमूह
#collabwithrestzone 
#तस्वीरविश्लेषण
#unique_upama
#yqdidi
#rzwriteshindi

Dr Upama Singh

गुज़रता रहता है वक्त ज़िन्दगी के मुसाफ़िर की तरह यादें हृदय में रुक जातीं रुके रास्तों की तरह मन का विवेक और चेतना मन का हो होता दर्पण हृदय से निकल प्रेम मन से करता अर्पण

read more
मन एक दर्पण
अनुशीर्षक में://👇👇

ढूंँढ़ रहे थे जिसको
पाने इस संसार में
मन के दर्पण में 
झाँका तो दिखा
अक्स उसका
उस आईने में

    
 गुज़रता रहता है वक्त
ज़िन्दगी के मुसाफ़िर की तरह
यादें हृदय में रुक जातीं 
रुके रास्तों की तरह
मन का विवेक और चेतना
मन का हो होता दर्पण
हृदय से निकल प्रेम
मन से करता अर्पण

Dr Upama Singh

यह नहीं समझते हैं जीवन कितना है अनमोल इसका कोई नहीं मोल। अहोभाग्य हमारे जो इस धरती पर मानव तन पायो। स्वयं को ही भूल कर ख़ुद को तकलीफ़ पहुंँचाते। ख़ुद को भुला कर अपनी ख़ूबसूरत ज़िन्दगी को समाप्त करना चाहते। ये मेज़ ये रस्सी ये फाँसी का फंदा खींचता अपनी ओर।

read more
“ज़िन्दगी ख़ूबसूरत नेमत ईश्वर की"
    अनुशीर्षक में;//👇👇

कौन नहीं है अपने जीवन से हैरान परेशान।
इसका मतलब यह नहीं कि हमारी रूह तड़पे पाने को मृत्यु का सामान।

दुनिया और दुनियादारी के चक्कर में बन जाते हैं हम नादान।
क्यूँ नहीं समझते हम जीवन ईश्वर का दिया हुआ नेमत आशीर्वाद और वरदान।    

 यह नहीं समझते हैं जीवन कितना है अनमोल
इसका कोई नहीं मोल।
अहोभाग्य हमारे जो इस धरती पर मानव तन पायो।
 
स्वयं को ही भूल कर ख़ुद को तकलीफ़ पहुंँचाते। 
ख़ुद को भुला कर अपनी ख़ूबसूरत ज़िन्दगी को समाप्त करना चाहते।

ये मेज़ ये रस्सी ये फाँसी का फंदा खींचता अपनी ओर।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile