Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best unique_upama Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best unique_upama Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutthe shayari complete shayari hub menu 0 love shayari top 110 hindi unique collection new update posted on june 30 2018 by admin, unique quotes about life and love, unique shayari for love, unique love shayari in hindi, unique shayari on love,

  • 1 Followers
  • 339 Stories

Dr Upama Singh

जीवन में कुछ खोने का दर्द 
कुछ ना पाने के दर्द से 
कहीं ज्यादा होता है

हमने YQ को बचाने की 
बहुत कोशिश की लेकिन 
शायद हमारी कोशिश 
नाकामयाब रही
अलविदा YQ #yqdidi 
#yqbaba 
#yourquote 
#अलविदाyq
#unique_upama
#restzone
#कोराकाग़ज़
#aestheticthoughts

Dr Upama Singh

“कहांँ है अपना जहां”

ईश्वर को कहांँ कहांँ इंसान ढूंढे
मंदिर मस्जिद पूजा अर्चना अज़ान में ढूंढे

अब कौन रोज़ रोज़ ख़ुदा ढूंढे
जिसको ना मिले वही ढूंढे

क्यूँ हम दूसरा लेखन का जहां ढूंढे
ख़ुदा YQ को आजीवन जिंदा रखें

लोग सोशल मीडिया पर अपनी खुशी ढूंढे
जबकि सच्ची खुशी दोस्ती अपनों के बीच मिले

देखो इंसान नदी पानी झरना के कल कल में ढूंढे
ईश्वर हर किसी के हृदय और प्रकृति में बसे


 
    #rztask528 
#restzone 
#rzलेखकसमूह 
#unique_upama
#yqdidi
#ख़ुदा
#yqrestzone
#rzwriteshindi

Dr Upama Singh

बहुत दुःख हुआ ये जान कर कि 1 Dec से YourQuote app बंद हो जाएगा। हम सबने lifetime membership लेकर इसकी सहायता की लेकिन वो भी काम नहीं आया। YQ मन की भावनाओं का उकेरने का बढ़िया माध्यम था। अत्यंत पीड़ा महसूस हो रहा है जैसे लग रहा है कि अपने परिवार से बिछड़ रहे हैं, हम सबका का ये app जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया था। यहांँ बहुत सारे अच्छे दोस्त मित्र मिले उनसे बिछड़ने का बहुत दुःख हो रहा है। मैं ईश्वर से कामना करूंँगी कि किसी तरह से ये app अपने आप को live रख सके। #yqdidi 
#yqbaba 
#yourquote 
#कोराकाग़ज़ 
#restzone 
#unique_upama 
#aestheticthoughts

Dr Upama Singh

 “मोहब्बत का दर्द”

आँखों से मेरेअश्क–अश्क बह गया।
गुज़ारा हुआ वक्त धीरे धीरे भूल गया।

ज़िन्दगी के सारे ग़म सीने से लगा लिया।
होठों पर अपने झूठी मुस्कान सजा लिया।

तेरे एक प्यार के लिए मेरे कितने अश्क बह गए। 
और तुम मुझे नज़रअंदाज़ कर अनदेखा करते गए।

तेरी याद में ख़ुद से भी बेगाने हो गए दर्द मोहब्बत के निभाने होते।
अश्क बन जाते वो लफ़्ज़ जो ज़ुबां से बयां नहीं होते।

ख़ामोश रहने दो लफ़्ज़ों को आँखों से दर्द बयां होने दो।
नासूर बने मोहब्बत के दर्द को धीरे धीरे बहाने दो।

अश्क बह निकलेंगे जब झील से मुकद्दर।
जल जायेंगे अफसाने बन जायेंगे समुंदर।

बेवफ़ाई की अंधेरी राह में फ़िर से मिल जाए सच्ची मोहब्बत।
ज़िन्दगी में खुशी पाने के लिए कर जाओ दर्द से बगावत।

उसने दी मोहब्बत इतना इस क़दर जीने का वजह मिल गया।
ज़िन्दगी का ग़म का पहाड़ ज़र्रा–ज़र्रा ढह गया। #rztask527 
#restzone
#rzलेखकसमूह
#अश्क
#unique_upama
#yqdidi
#collabwithrestzone
#yqrz

Dr Upama Singh

विरह की वेदना

उनकी बेवफ़ाई को दिल से मिटा ना सके।
लाख जतन किए पर उनको भुला ना सके।

हम अपना दिल का ज़ख्म किसी को दिखा ना सके।
क़िस्मत से अपने गिला शिकवा भी हम कर ना सके।

चले थे साथ अनजान मुसाफ़िर बन कर बीच रस्ते बिछड़ वो गए।
कभी तो फ़िर मिलेंगे हम इस उम्मीद में झूठी मुस्कान होठों पर सजा लिए।

ज़िन्दगी भर साथ निभाने का वादा कर वो मुकर गए।
हम तन्हा होकर कर ज़िन्दगी उनके लिए कुर्बान कर गए।


 #rztask525 
#restzone 
#rzलेखकसमूह
#unique_upama
#yqdidi
#विरह
#वेदना
#collabwithrestzone

Dr Upama Singh

ये एक प्रेम संस्कार का मंदिर जिसमें बसते हमारे भगवन आपस में हर रिश्ते को जोड़े रखता अपने कंधो पर बोझ है ढोता शांति सुकून हम सब को देता लेकिन ये रह जाता कभी कभी अकेला पथराई आँखों से जाते देखता आने का इंतज़ार करता

read more
 घर
अनुशीर्षक में👇👇

घर है स्वर्ग से भी सुंदर
प्रेम से रहते इसके अंदर    

 ये एक प्रेम संस्कार का मंदिर
जिसमें बसते हमारे भगवन
आपस में हर रिश्ते को जोड़े रखता
अपने कंधो पर बोझ है ढोता 
शांति सुकून हम सब को देता
लेकिन ये रह जाता कभी कभी अकेला
पथराई आँखों से जाते देखता 
आने का इंतज़ार करता

Dr Upama Singh

        सच ज़िन्दगी का
       (ग़ज़ल)

गुज़रते वक्त साथ लोग किसी को भुला देते हैं।
कौन अपना कौन पराया पल में जता देते हैं।

अपने ही बेवजह आँखोंं में आंँसू दे जाते हैं।
देकर उजाला ज़िन्दगी में अंधेरा कर जाते हैं।

दिल को चोट दे घर वीरान कर जाते हैं।
ज़िन्दगी के सफ़र में अकेला छोड़ जाते हैं।

सारे अरमान को कुचल सारे ख़्वाब तोड़ जाते हैं।
तन्हाई में जीने मरने के लिए हम रह जाते हैं।

अपने ही लोग भरोसा अक्सर तोड़ जाते हैं।
किस पर करें एतबार हम सोचते रह जाते हैं।

सुनसान रास्तों में लोग चीखें सुन नहीं पाते हैं।
ज़िन्दगी की राहों में लोग अकेले चलते हैं अकेले ही रह जाते हैं।
 #rztask524 
#restzone 
#rzलेखकसमूह
#collabwithrestzone 
#rzghazals 
#unique_upama 
#yqdidi 
#ग़ज़ल

Dr Upama Singh

क्या तुम्हारी आत्मा तुम्हें नहीं झकझोरती क्या तुम्हारे किसी काम में बाधा हूंँ मैं बनती जहाँ तुम पैदा हुए उसको संतुलित रखना तुम्हारा परमकर्तव्य आज़ और अभी से मन में ले लो तुम संकल्प लेकिन मैं हूंँ हृदय से प्रकृति एक स्त्री माँ हूंँ अपने ही बच्चे को कैसे चोट पहुंँचा दूँ तुम भी सोचो मेरे प्रति अपना कर्तव्य निभा दूंँ मैं ही मानव को रास्ता दिखा दूंँ

read more
प्रकृति का संतुलन

प्रकृति कराह कर कह रही है कर पुकार
क्यूँ मानव तुम कर रहे मेरे प्रति अत्याचार
नित्य कर रहा है तू प्रकृति पर कुठाराघात
मैं भी अगर पहुँचा जाऊंँ तुझे हृदयघात 
दे जाऊंँ मैं भी तुमको कठोर अघात
क्या मैं बताऊँ हृदय का अपने बलाघात
मैं भी बन जाऊंँ तुझ जैसा हृदयविहीन
कर नहीं पाओगे तुम मुझे कभी भी अपने अधीन

अनुशीर्षक में://👇👇👇    

 क्या तुम्हारी आत्मा तुम्हें नहीं झकझोरती
क्या तुम्हारे किसी काम में बाधा हूंँ मैं बनती
जहाँ तुम पैदा हुए उसको संतुलित रखना तुम्हारा परमकर्तव्य
आज़ और अभी से मन में ले लो तुम संकल्प
लेकिन मैं हूंँ हृदय से प्रकृति एक स्त्री माँ हूंँ
अपने ही बच्चे को कैसे चोट पहुंँचा दूँ
तुम भी सोचो मेरे प्रति अपना कर्तव्य निभा दूंँ
मैं ही मानव को रास्ता दिखा दूंँ

Dr Upama Singh

  “इंतज़ार की आस”

हर वक्त उनके आने की आस रहती है
उनसे मिलने की दिल में प्यास रहती है
सब श्रृंगार कर बैठी तेरे आने के इंतज़ार में
पास तुम नहीं तो ज़िन्दगी उदास रहती है

हर श्रृंगार तेरी मौजूदगी का मोहताज़ रहती है
तेरे बैगर ये ज़िन्दगी मुझे बेरंग सी लगती है
इंतज़ार की आरज़ू मेरे दिल में बसी रहती है
शाम–ओ–सहर तेरे इंतज़ार में मेरी हर घड़ी रहती है

माथे में सजे है बिंदिया और सिंदूर लाल गजरे से महक आ रही है
चेहरे पर आकर तुम देखो तेरे प्यार की चमक दमक रही है
हाथों में खनकती चूड़ियांँ रुनझुन रुनझुन पायल बज रही है
अब तेरी मोहब्बत की खुमारी में दिल की धड़कनें सुनाई दे रही हैं

तेरे एक आने की उम्मीद में होठों पर मुस्कान सजा रखी है
अब कभी कभी ये वक्त भी साली बेवफ़ा सी लगने लगी है
मुझे अब तन्हाई खामोशियों की आदत सी हो गयी है
मुद्दतों गए बीत तेरे यादों के सहारे ज़िन्दगी कट रही है

अपने मोहब्बत पर जो घमंड कर लिया है टूटने ना दो अब मेरे इस भरम को 
अपने किये वादे को तुम ना झुठलाओ आकर मेरे दिल के तड़प को देख जाओ
आँखों में नमी होठों पर हँसी ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारों
भेज रही हूंँ अपने मोहब्बत का ख़ूबसूरत पैगाम आज़ मैं तुमको  #rztask522
#restzone 
#rzलेखकसमूह
#collabwithrestzone 
#तस्वीरविश्लेषण
#unique_upama
#yqdidi
#rzwriteshindi

Dr Upama Singh

         दुल्हन

सोलह श्रृंगार में सजी एक भारतीय नारी।
दो परिवारों को अपने प्रेम के धागे में बांधती।

लाल जोड़ा नाक में सजती नथनी दुल्हन बन वो दमकती।
इंतज़ार करती बाबुल के द्वारे बरात संग अपने पिया की।

संग अपने ढोल, ताशे, नगाड़े और बजती शहनाई।
देख अपने पिया को दुल्हन शरमा कर मंद मंद मुस्काई।

धरती, आकाश, चांँद, सितारे, अग्नि सब आज़ रात साक्षी बनते।
सुबह सूरज के किरन में डोली से विदा होती अपने बाबुल के घर से। 

विश्वास और प्रेम के बंधन से सारे रिश्ते महकते रहें।
सुख और समृद्धि से उनका जीवन हमेशा सजता रहे।


 #rztask508 
#rzलेखकसमूह 
#restzone 
#collabwithrestzone 
#rzwriteshindi 
#unique_upama 
#yqdidi 
#yqrestzone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile