Find the Best अठखेलियां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअठखेलियां का अर्थ क्या है, अठखेलियां का अर्थ in english, अठखेलियां का अर्थ इन हिंदी, अठखेलियां का मतलब, अठखेलियां का अर्थ बताएं,
Vibha Katare
मेरे साथ रहतीं हैं हमेशा साये सी मेरी दो प्यारी बेटियाँ, और उनके साथ रहतीं हैं हमेशा उनकी दो गुड़ियाँ और उन गुड़ियों की छोटी छोटी दो और गुड़ियाँ, और रहता है साथ हमेशा , उन सब का कुछ साजो सामान, और कुछ पालतु पशु जैसे कि, एक पांडा, एक डाइनासोर, कुछेक भालू और बंदर , एक शेर, एक घोड़ा और एक चीता भी और साथ होता है हमेशा एक बड़ा सा प्रश्नों का पिटारा, प्रश्नों का पिटारा बिल्कुल द्रौपदी के अक्षय पात्र सा कभी खाली नहीं होता जो.. मेरे साथ रहतीं हैं हमेशा बचपन की निश्छल अठखेलियाँ । #yqdidi #hindipoetry #बेटियांँ #बचपन #मेरेसाथ #अठखेलियां #नमस्तुते
#yqdidi #hindipoetry #बेटियांँ #बचपन #मेरेसाथ #अठखेलियां #नमस्तुते
read moreDr Manju Juneja
चाँद ने घूँघट ओढ़ा है बादलों का बादलों की ओट से वो निकलता है ऐसे ही अठखेलियां करता है चाँद कभी छिपता है कभी निकलता है आसमाँ पर ठहरी है नजर मेरी यूँ चाँद को देख दिल जलता है उसकी नजर में तो सब है एक से वो सिर्फ़ मुझ पर कहाँ मरता है ए चाँद नही आएंगे हम तेरे झांसे में हमे खबर है तू हर शहर में निकलता है #chaand#गुंघट#अठखेलियां #बादल#गज़ल#नज़म#poetry #nojotohindi #nojotofilm #nojotoshayri
devinasri
इन आकांक्षाओं का कहां है बसेरा। जरा मिलूं तो मैं उससे क्या राज है उसमें जो खींचता है बार-बार मुझे क्यों ऐसी अठखेलियां करता है जो ठेस मुझको पहुंचाता है अपनी आकांक्षाओं से अवगत तो कराता है क्या वो सब कुछ तू दे पाएगा मुझे इन आकांक्षाओं का कहां है बसेरा जरा मिलूं तो मैं उससे। #devinasri#poetry#आकांक्षाएं#बसेरा#अठखेलियां#इलाज#☺️☺️
#devinasri#Poetry#आकांक्षाएं#बसेरा#अठखेलियां#इलाज#☺️☺️
read moreJiten rawat
" सावन मे तुझे प्रेयसी कुछ याद दिलाने आया हूँ " Read in Caption.. तेरी बाहों में आज फिर से सिमटने आया हूँ, जो याद नही तुझे,मगर मुझे याद है वो सब कुछ, तुम बारिश की बूंदों से भीगती थी मेरे संग, उसी बूंदों से भीगोने आया हूँ। जो याद नही है तुझे सावन में प्रेयसी वो याद दिलाने आया हूँ। आँगन में तेरे बारिश के तेज धार में
तेरी बाहों में आज फिर से सिमटने आया हूँ, जो याद नही तुझे,मगर मुझे याद है वो सब कुछ, तुम बारिश की बूंदों से भीगती थी मेरे संग, उसी बूंदों से भीगोने आया हूँ। जो याद नही है तुझे सावन में प्रेयसी वो याद दिलाने आया हूँ। आँगन में तेरे बारिश के तेज धार में
read morepriya pandey
कभी तीर जैसे चुभे है कभी टीस जैसे उठे है कभी हाथो की लकीरों से जोड़े है कभी नाक से लकीरें खींचे है ये मोहब्बत की मासूम अटखेलिया है जनाब हर वक़्त करतब करे है Mohabbat #mohbaat#pyaar#अठखेलियां#करतब
Mohabbat #mohbaat#pyaar#अठखेलियां#करतब
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited