Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे साथ रहतीं हैं हमेशा साये सी मेरी दो प्यारी बे

मेरे साथ रहतीं हैं हमेशा
साये सी
मेरी दो प्यारी बेटियाँ,
और
उनके साथ रहतीं हैं हमेशा
उनकी दो गुड़ियाँ 
और
उन गुड़ियों की छोटी छोटी दो और गुड़ियाँ,
और
रहता है साथ हमेशा ,
उन सब का कुछ साजो सामान,
और कुछ पालतु पशु
जैसे कि, एक पांडा, एक डाइनासोर, 
कुछेक भालू और बंदर ,
एक शेर, एक घोड़ा और एक चीता भी
और साथ होता है हमेशा
एक बड़ा सा प्रश्नों का पिटारा,
प्रश्नों का पिटारा 
बिल्कुल द्रौपदी के अक्षय पात्र सा
कभी खाली नहीं होता जो..

मेरे साथ रहतीं हैं हमेशा
बचपन की निश्छल अठखेलियाँ । #yqdidi #hindipoetry #बेटियांँ #बचपन #मेरेसाथ #अठखेलियां #नमस्तुते
मेरे साथ रहतीं हैं हमेशा
साये सी
मेरी दो प्यारी बेटियाँ,
और
उनके साथ रहतीं हैं हमेशा
उनकी दो गुड़ियाँ 
और
उन गुड़ियों की छोटी छोटी दो और गुड़ियाँ,
और
रहता है साथ हमेशा ,
उन सब का कुछ साजो सामान,
और कुछ पालतु पशु
जैसे कि, एक पांडा, एक डाइनासोर, 
कुछेक भालू और बंदर ,
एक शेर, एक घोड़ा और एक चीता भी
और साथ होता है हमेशा
एक बड़ा सा प्रश्नों का पिटारा,
प्रश्नों का पिटारा 
बिल्कुल द्रौपदी के अक्षय पात्र सा
कभी खाली नहीं होता जो..

मेरे साथ रहतीं हैं हमेशा
बचपन की निश्छल अठखेलियाँ । #yqdidi #hindipoetry #बेटियांँ #बचपन #मेरेसाथ #अठखेलियां #नमस्तुते
vibhakatare3699

Vibha Katare

New Creator