Find the Best वर्तमानपरिदृश्य Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Pen of a Soul
अगर समय को समय रहते आज़माओ, तो तुम्हारी आत्मशक्ति ही तुम्हे, समय से बलवान और कमजोर भी बना सकती है।। समय तो हमेशा से बलवान ही रहा क्योंकि ईश्वर का बनाया काल चक्र रुक नहीं सकता। वर्तमान की हर घटना भविष्य में जाते ही पुरानी हो भुला दी जाती है। कोई भी इंसान या चीज किसी के लिए हमेशा मौजूद भी हो सकता इसलिए खुद को मजबूत बनाने के लिए वर्तमान से मोहब्बत, भूतकाल से प्रेरणा और भविष्य की सतत कलपना एवं मेहनत करते रहना चाहिए। समय के साथ अपनी मनोशक्ति को बदलना और समय की भावनात्मक मूल को समझ कर जीना ही धरती पर हमारा आधार है।। #समयकीरेत #समय #भूलेबिसरेरिश्ते #वर्तमानपरिदृश्य #आत्मशक्ति #yqbaba #penofasoul
समय तो हमेशा से बलवान ही रहा क्योंकि ईश्वर का बनाया काल चक्र रुक नहीं सकता। वर्तमान की हर घटना भविष्य में जाते ही पुरानी हो भुला दी जाती है। कोई भी इंसान या चीज किसी के लिए हमेशा मौजूद भी हो सकता इसलिए खुद को मजबूत बनाने के लिए वर्तमान से मोहब्बत, भूतकाल से प्रेरणा और भविष्य की सतत कलपना एवं मेहनत करते रहना चाहिए। समय के साथ अपनी मनोशक्ति को बदलना और समय की भावनात्मक मूल को समझ कर जीना ही धरती पर हमारा आधार है।। #समयकीरेत #समय #भूलेबिसरेरिश्ते #वर्तमानपरिदृश्य #आत्मशक्ति #yqbaba #penofasoul
read moreVikash Bakshi
अगर समय को समय रहते आज़माओ, तो तुम्हारी आत्मशक्ति ही तुम्हे, समय से बलवान और कमजोर भी बना सकती है।। समय तो हमेशा से बलवान ही रहा क्योंकि ईश्वर का बनाया काल चक्र रुक नहीं सकता। वर्तमान की हर घटना भविष्य में जाते ही पुरानी हो भुला दी जाती है। कोई भी इंसान या चीज किसी के लिए हमेशा मौजूद भी हो सकता इसलिए खुद को मजबूत बनाने के लिए वर्तमान से मोहब्बत, भूतकाल से प्रेरणा और भविष्य की सतत कलपना एवं मेहनत करते रहना चाहिए। समय के साथ अपनी मनोशक्ति को बदलना और समय की भावनात्मक मूल को समझ कर जीना ही धरती पर हमारा आधार है।। #समयकीरेत #समय #भूलेबिसरेरिश्ते #वर्तमानपरिदृश्य #आत्मशक्ति #yqbaba #penofasoul
समय तो हमेशा से बलवान ही रहा क्योंकि ईश्वर का बनाया काल चक्र रुक नहीं सकता। वर्तमान की हर घटना भविष्य में जाते ही पुरानी हो भुला दी जाती है। कोई भी इंसान या चीज किसी के लिए हमेशा मौजूद भी हो सकता इसलिए खुद को मजबूत बनाने के लिए वर्तमान से मोहब्बत, भूतकाल से प्रेरणा और भविष्य की सतत कलपना एवं मेहनत करते रहना चाहिए। समय के साथ अपनी मनोशक्ति को बदलना और समय की भावनात्मक मूल को समझ कर जीना ही धरती पर हमारा आधार है।। #समयकीरेत #समय #भूलेबिसरेरिश्ते #वर्तमानपरिदृश्य #आत्मशक्ति #yqbaba #penofasoul
read moreVibha Katare
खेद है ! बहुत खेद है ! क्या खेद है यह अनुशीर्षक में पढ़िए। #खेद #कोरोनाकाल #वर्तमानपरिदृश्य खेद है पतीले से उबलकर दूध के उफनने का, खेद है सेल के दाम पर छांटी हुई ड्रेस न मिलने का, खेद है पसंदीदा टीवी सीरियल छूट जाने का, खेद है दो मिनट से ट्रेन के चूक जाने का, खेद है रोज वही साग-रोटी खाने का, खेद है ब्लॉकबस्टर मूवी बड़े पर्दे पर न देख पाने का,
#खेद #कोरोनाकाल #वर्तमानपरिदृश्य खेद है पतीले से उबलकर दूध के उफनने का, खेद है सेल के दाम पर छांटी हुई ड्रेस न मिलने का, खेद है पसंदीदा टीवी सीरियल छूट जाने का, खेद है दो मिनट से ट्रेन के चूक जाने का, खेद है रोज वही साग-रोटी खाने का, खेद है ब्लॉकबस्टर मूवी बड़े पर्दे पर न देख पाने का,
read moreVibha Katare
न पतझड़ है, न फूले पलास हैं... न लू के थपेड़े हैं, न झड़ी लगाती बरसात है... मौसम भी आलसी हुआ या ये प्रकृति का निर्वात है.. **************** ठूठी शाख़ों पर बैठ पंछी कलरव कर रहे हैं.. चिलचिलाती धूप में मेघ अलमस्त बरस रहे हैं.. मौसम बागी हो रहा है या आपस में संतुलन कर रहे हैं.. *************** इस पर.. मन का ऊहापोह.. कैद है या स्वतंत्र है, ईश्वरीय प्रकोप या धसकता प्रजातंत्र है, कहीं अवसाद है , कहीं अवसाद पर लिखने की होड़ है, वह अँधेरे कमरे में छोड़े सब मोह है, हर मन अंतर्द्वंद करता, युद्व-अमन के तर्क रखता, डरता योद्धा के कवच में, किसी को बचा पाता, किसी को न बचा पाने का अफसोस करता.. खुद की थाली देख खैर मनाता, अपनी आती-जाती साँसों में ध्यान लगाता अकस्मात, सीमा पर टूटती साँसों का योग लगाता या, अस्पताल में टूटने की सीमा तक पहुंची साँसों तक पहुँच जाता.. मन का ऊहापोह और रोज बदलता मौसम, दोनों बेमन से.. #मनःस्थिति #वर्तमानपरिदृश्य #मौसम #बेमौसम #बेमन #yqdidi
#मनःस्थिति #वर्तमानपरिदृश्य #मौसम #बेमौसम #बेमन #yqdidi
read morePradeep Kumar Mishra
जो खुद ही मगरूर हो सत्ता के नशे में चूर हो वैसो से क्या उम्मीद करना जो खुद ही हाथ फैलाए हैं सत्ता के खातिर वो अपनो को भूल आए हैं। #वर्तमानपरिदृश्य मास्क अवश्य पहने, अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। खुद का और अपनों का भी ख्याल रखे। जिन्हें जरूरत है मदद अवश्य करे।🙏 ©Pradeep Kumar Mishra #सत्ता_का_नशा #MessageToTheWorld
#सत्ता_का_नशा #MessageToTheWorld
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited