Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर समय को समय रहते आज़माओ, तो तुम्हारी आत्मशक्ति

अगर
समय को समय रहते आज़माओ,
तो तुम्हारी आत्मशक्ति ही तुम्हे,
समय से बलवान और कमजोर भी बना सकती है।। समय तो हमेशा से बलवान ही रहा क्योंकि ईश्वर का बनाया काल चक्र रुक नहीं सकता। वर्तमान की हर घटना भविष्य में जाते ही पुरानी हो भुला दी जाती है। कोई भी इंसान या चीज किसी के लिए हमेशा मौजूद भी हो सकता इसलिए खुद को मजबूत बनाने के लिए वर्तमान से मोहब्बत, भूतकाल से प्रेरणा और भविष्य की सतत कलपना एवं मेहनत करते रहना चाहिए। समय के साथ अपनी मनोशक्ति को बदलना और समय की भावनात्मक मूल को समझ कर जीना ही धरती पर हमारा आधार है।।

#समयकीरेत #समय #भूलेबिसरेरिश्ते #वर्तमानपरिदृश्य  #आत्मशक्ति #yqbaba #penofasoul
अगर
समय को समय रहते आज़माओ,
तो तुम्हारी आत्मशक्ति ही तुम्हे,
समय से बलवान और कमजोर भी बना सकती है।। समय तो हमेशा से बलवान ही रहा क्योंकि ईश्वर का बनाया काल चक्र रुक नहीं सकता। वर्तमान की हर घटना भविष्य में जाते ही पुरानी हो भुला दी जाती है। कोई भी इंसान या चीज किसी के लिए हमेशा मौजूद भी हो सकता इसलिए खुद को मजबूत बनाने के लिए वर्तमान से मोहब्बत, भूतकाल से प्रेरणा और भविष्य की सतत कलपना एवं मेहनत करते रहना चाहिए। समय के साथ अपनी मनोशक्ति को बदलना और समय की भावनात्मक मूल को समझ कर जीना ही धरती पर हमारा आधार है।।

#समयकीरेत #समय #भूलेबिसरेरिश्ते #वर्तमानपरिदृश्य  #आत्मशक्ति #yqbaba #penofasoul