Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बेमौसम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बेमौसम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'बेमौसम बारिश शायरी',

  • 11 Followers
  • 19 Stories

Dharmendra Verma

#बेमौसम बारिश

read more

Divyanshu Pathak

😊🌷good evening🌷 : अचानक से मौसम में आए बदलाव को देखकर एक विचार मन में आया कि शादियों की शुरुआत होते ही मौसम क्यों बिगड़ जाता है। बेमौसम बरसात हो जाती है। कभी आंधी तूफान तक आ जाता है । आहू इस पल का आनंद लें हंसी ठिठोली करें 😀😀😝😛😛😝😝😀👌🙏🌹🍫🙏👌😀😝😛🌷😝😛🙏 : टूटे हुए दिल से निकले कुछ शब्दों का भी आनंद लीजिए.... :

read more
बिजली कड़कती हवायें चुभने लगतीं हैं
जुड़ गयीं जो धड़कने घुटने लगतीं हैं
सब समझते है मौसम बदल गया यारो
सच में किसी की दुनियां उजड़ने लगती है !

जब ये बेमौसम बरसात आती है
काली घटाएं आसमान में छाती है !
शादी के नाम पर तोड़ दिए दिल जो
शायद उनकी चाहत बरस जाती है !

इश्क़ वालों से पूछो इसकी क़ीमत
महीनों तक उनको नींद नही आती है
कभी महफ़िल जो मुशायरों की हुआ करती थी
माशूक़ की शादी होते ही दर्द भरे गीत गुनगुनाती है ! 😊🌷#good evening🌷
:
अचानक से मौसम में आए बदलाव को देखकर एक विचार मन में आया कि शादियों की शुरुआत होते ही मौसम क्यों बिगड़ जाता है। बेमौसम बरसात हो जाती है।
कभी आंधी तूफान तक आ जाता है ।
आहू इस पल का आनंद लें हंसी ठिठोली करें 😀😀😝😛😛😝😝😀👌🙏🌹🍫🙏👌😀😝😛🌷😝😛🙏
:
टूटे हुए दिल से निकले कुछ शब्दों का भी आनंद लीजिए....
:

Vibha Katare

न पतझड़ है, न फूले पलास हैं...
न लू के थपेड़े हैं, न झड़ी लगाती बरसात है...
मौसम भी आलसी हुआ या ये प्रकृति का निर्वात है..
****************
ठूठी शाख़ों पर बैठ पंछी कलरव कर रहे हैं..
चिलचिलाती धूप में मेघ अलमस्त बरस रहे हैं..
मौसम बागी हो रहा है या आपस में संतुलन कर रहे हैं..
***************
इस पर.. मन का ऊहापोह..
कैद है या स्वतंत्र है,
ईश्वरीय प्रकोप या धसकता प्रजातंत्र है,
कहीं अवसाद है , कहीं अवसाद पर लिखने की होड़ है,
वह अँधेरे कमरे में छोड़े सब मोह है,
हर मन अंतर्द्वंद करता, युद्व-अमन के तर्क रखता,
डरता योद्धा के कवच में,
किसी को बचा पाता, 
किसी को न बचा पाने का अफसोस करता..
खुद की थाली देख खैर मनाता,
अपनी आती-जाती साँसों में ध्यान लगाता
अकस्मात, सीमा पर टूटती साँसों का योग लगाता
या, अस्पताल में टूटने की सीमा तक पहुंची साँसों तक पहुँच जाता..

मन का ऊहापोह और रोज बदलता मौसम,
दोनों बेमन से.. #मनःस्थिति #वर्तमानपरिदृश्य #मौसम #बेमौसम #बेमन #yqdidi

Krishna Nand Vishwakarma

पेशानी - माथा, बवा - बीमारी #बेमौसम बरसात #कुदरत का कहर

read more
बेमौसम बरसात ये बेरुखी लगती है
कुदरत की ये कोई नाखुशी लगती है।

यहां सब मार रहे अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी,
इंसानी करामात अब सब खुदकुशी लगती है।

हर कोई दे रहा चुनौती फरिश्तों को,
शिकन में हर किसी की पेशानी लगती है।

मौत बिक रही यूं खुलेआम सड़कों पर,
बड़ी मामूली सी ये जिंदगी लगती है।

रोता था कभी पिजरें में बंद वो परिंदा भी,
आज उसकी हर उड़ान आसमानी लगती है।

उड़ रहा है इस कदर माखौल आजादी का,
आजादी से अच्छी अब गुलामी लगती है।

कुदरत कर रही है फिर से तैयार खुद को,
आज सारी नामचीनी बेनामी लगती है।

वक़्त है संभल जाओ ऐ इंसानों,
ये बवा नहीं कोई चेतावनी लगती है।

बेमौसम बरसात ये बेरुखी लगती है,
कुदरत की ये कोई नाखुशी लगती है। पेशानी - माथा, बवा - बीमारी
#बेमौसम बरसात
#कुदरत का कहर

रंजीत राव

#बेमौसम बारिशें कर जाती हैं यादें तेरी❣❣

read more

Priya Gour

बारिश की हर फुहार में तुम याद आते हो,
बेमौसम बरसात में तुम याद आते हो,
कहां रखू में याद तुम्हारी,
अब तो जहां देखू वहां तुम ही तुम नजर आते हो। #बारिश #याद #बेमौसम#Nojoto #Nojotoapp #Nojotohindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile