Find the Best बेमन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
जीtendra
मैं चाहता हूं स्वयं को स्वतंत्र कर देना, उन सभी बंधनों से जो मुझे तुमसे जोड़ते हों पर शायद मेरा मन मुझे तुमसे जोड़े हुए है अर्थात् मुझे अपने मन को मारकर बेमन सा हो जाना होगा... #मन #बेमन #स्वतंत्र #बंधनों
Vibha Katare
न पतझड़ है, न फूले पलास हैं... न लू के थपेड़े हैं, न झड़ी लगाती बरसात है... मौसम भी आलसी हुआ या ये प्रकृति का निर्वात है.. **************** ठूठी शाख़ों पर बैठ पंछी कलरव कर रहे हैं.. चिलचिलाती धूप में मेघ अलमस्त बरस रहे हैं.. मौसम बागी हो रहा है या आपस में संतुलन कर रहे हैं.. *************** इस पर.. मन का ऊहापोह.. कैद है या स्वतंत्र है, ईश्वरीय प्रकोप या धसकता प्रजातंत्र है, कहीं अवसाद है , कहीं अवसाद पर लिखने की होड़ है, वह अँधेरे कमरे में छोड़े सब मोह है, हर मन अंतर्द्वंद करता, युद्व-अमन के तर्क रखता, डरता योद्धा के कवच में, किसी को बचा पाता, किसी को न बचा पाने का अफसोस करता.. खुद की थाली देख खैर मनाता, अपनी आती-जाती साँसों में ध्यान लगाता अकस्मात, सीमा पर टूटती साँसों का योग लगाता या, अस्पताल में टूटने की सीमा तक पहुंची साँसों तक पहुँच जाता.. मन का ऊहापोह और रोज बदलता मौसम, दोनों बेमन से.. #मनःस्थिति #वर्तमानपरिदृश्य #मौसम #बेमौसम #बेमन #yqdidi
#मनःस्थिति #वर्तमानपरिदृश्य #मौसम #बेमौसम #बेमन #yqdidi
read moreMahendra Bandhu
#मन_की_बात पर #बेमन का साया ✔️✔️ रविवार था आज. प्रधान सेवक जी का आना तय था.अपना मन और बात लेकर. अंदाजा लग रहा था साहेब #जंग_ए_कोरोना #हालात_ए #लॉकडाउन पे अपना मन खोलेगे। साम्प्रदायिकता की नसीहत,रमजान पर बाजार खुलने और उसकी मुबारकवाद यह सब तो दुबारा देने से रहे। लेकिन साहेब तो साहेब।उन्हे तो कुछ न कुछ नया करना था। सो किया। जैसे ही मन खोला तो कोरोना पर गुबार झट बाहर निकल पड़ा।फ़िर बात आगे बढी तो कोरोना के पांव उखाड़ने का नुस्खा खोल दिया। नुस्खा क्या एकदम tested;first time in India की तर्ज वाला। कुछ के मन ने बुदबुदया लो भाई फ़िर फॉर्मूला।अरे भाई हम #ताली-#थाली भी बजा चुके और दिया #मोमबत्ती भी जला चुके। कोरोना है कि जाने का नाम ही नही ले रहा। लेकिन साहेब बोले #रमजान में #ज्यादा #इबादत करो कोरोना भाग जाएगा । गारंटीड। म्णे मन ने बोला सही ही तो बोला। अपनी मुंबईया फिल्मो में आज तक मजार पर मांगी एक भी मन्नत फेल ना भई और न ही एक भी फिल्मी गोली #786का बिल्ला पार नही कर पाई ।सो काम होई गयो लोहा जी लोहा। वैसे ही कह देना होता पीछे नवरात्र भी तो थे। कह देते ज्यादा पूजा पाठ करो ज्यादा व्रत करो। भाग जायगा कोरोना। उससे तो कोरोना भागने वाला तो था नहीं, इसलिए ना उनके मन में आया ना उन्होंने कहा। मजे की बात यह रही कि यह #मन_की_बात उन लोगों के मन में भी भा गई, जिनको पीछे ताली थाली और दीया मोमबत्ती वाली बात नहीं समझ आई थी। लो भाई! ना तो एक भी मीम बना, न ही किसी ने मजाक उड़ाया । न कोई सवाल उठा कि क्या रोजे में ज्यादा इबादत से कोरोना भाग जाएगा? सब एकमत सब एकजुट इस फार्मूले पर.. कई ने तो शुरू भी कर दी ज्यादा । लेकिन अब इ कौऊन #बद्जात_नासपीटा हव जउन कहि रहा हइ कि #जियदा_म_दम रहल होतय त इ खुदय 2002 से अब तक कहाँ क कहाँ पहुच ग्यल होतेन हो। ल भ्य्वा! कर दहलेस न #बेमन क बात हो. 📣तनि जोर से बोला #ज्यादा की जय 💯 कोरोना की #फुर्र
Ruchika
बेमन की गई कोशिशें, तो काम भी नही आती, ऐसे अधूरेपन से, उस से, सफर की दहलीज़ भी नही, लांघी जाती। #बेमन
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited